पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद आज 8 November को क्रिप्टो मार्केट में फिर से बढ़त देखने को मिली है। हालांकि यह बढ़ोतरी कुछ ऐसे संकेत लेकर आई है, जिसे एनालिस्ट Altcoin Season 2 की आहट मान रहे हैं। आइये जानते हैं यह क्या होता है और क्यों यह माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी शुरुआत हो सकती है।

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
यह क्रिप्टो मार्केट में ऐसा समय होता है जब Bitcoin के मुकाबले अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे Ethereum, Solana आदि, तेजी से बढ़ते हैं। इससे Bitcoin का डोमिनेशन घटता है और Altcoins का डोमिनेशन बढ़ता है। ऐसा तब होता है जब,
आज 8 November को BTC के प्राइस में केवल 0.94% की बढ़ोतरी हुई जबकि इसके मुकाबले Ethereum 4.5%, XRP 5%, BNB और Solana भी लगभग 4% से ज्यादा बढे। Hyperliquid, Litecoin और Polkadot में तो 10% से 20% का उछाल देखने को मिला।
यही कारण है कि कई एनालिस्ट इसकी वापसी के अनुमान लगा रहे हैं।
इससे पहले 2017-18 और 2020-21 में Altcoin Season देखने को मिले थे। जब सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी BTC का डोमिनेंस तेजी से घटा और दुसरे कॉइन में बढ़ोतरी हुई।
2017-18: यह ICO Boom का समय था जब EOS ने Presale में अब तक की सबसे ज्यादा कैपिटल $4B प्राप्त की थी। EOS और Tezos जैसे Altcoins Explode हुए और BTC $20,000 से गिरकर $6,000 तक आ गया।
2020-21: DeFi और NFT Hype का समय, कई Altcoins हजारों गुना बढे, Solana $1.6 से $200 पार कर गया। इसी दौरान Bitcoin Dominance भी घटकर 70% से 40% के आसपास आ गया।
हम इस ट्रेंड की वापसी की कोई एक्सेक्ट डेट नहीं कही जा सकती लेकिन सिग्नल समझे जा सकते हैं। जैसा रिएक्शन आज मार्केट का है अगर यह ट्रेंड में बदलता है तो निश्चित ही इसकी वापसी हो सकती है।
अगर इसकी वापसी होती है तो इन्वेस्टर्स को निम्नलिखित बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए
क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में कह सकता हूँ सही समय पर सही निर्णय लेना ही आपको प्रॉफिट दिलवा सकता है। लेकिन निर्णय का आधार हमेशा सही होना चाहिए।
आज क्रिप्टो मार्केट में जो रुझान देखने को मिले हैं, अगर यह ट्रेंड में बदलते हैं तो जल्द ही हमें Altcoin Season देखने को मिल सकता है। यह समय बड़े अवसर के साथ साथ रिस्क भी लेकर आता है। FOMO से बचे और इससे जुड़े सिग्नल पर अपनी नज़र बनाए रखें।
Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved