Ethereum Based Perpetual DEX Lighter ने अपने नेटिव टोकन $LIT से जुड़ी अहम जानकारियां X Post के द्वारा शेयर की है। प्लेटफार्म ने घोषणा में Lighter Tokenomics, Launch Date और Airdrop को लेकर जानकारी साझा की है। सामने आई जानकारी से स्पष्ट है कि प्रोजेक्ट का फोकस सुरक्षित, ट्रांसपेरेंट और स्केलेबल DeFi Infrastructure बनाने पर है, जिसमें Ethereum की सिक्योरिटी और कस्टम zk-rollups की परफॉर्मेंस का फायदा लिया जा रहा है।
Source: X Post
प्रोजेक्ट ने स्पष्ट किया है कि $LIT Token का उद्देश्य केवल ट्रेडिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे इकोसिस्टम के इंसेंटिव्स को एक साथ जोड़ने का माध्यम बनेगा। जारी जानकारी के अनुसार Lighter Tokenomics में कुल सप्लाई का
50% हिस्सा इकोसिस्टम और कम्युनिटी के लिए रखा गया है,
जबकि शेष 50% टीम और इन्वेस्टर्स को आवंटित किया गया है।
टीम और निवेशकों के $LIT Token पर एक साल का लॉक-अप रहेगा, जिसके बाद तीन साल में धीरे-धीरे वेस्टिंग होगी।
इस मॉडल का उद्देश्य शॉर्ट-टर्म लाभ के बजाय लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन को प्राथमिकता देना है।
कम्युनिटी को रिवॉर्ड देने के लिए प्रोजेक्ट ने पॉइंट्स सिस्टम अपनाया है। 2025 में चले दो पॉइंट्स सीजन के तहत दिए गए 12.5 मिलियन पॉइंट्स को 25% वैल्यू के बराबर टोकन डिस्ट्रीब्यूशन में बदला जाएगा। यही हिस्सा Lighter Airdrop के रूप में एलिजिबल यूजर्स को मिलेगा।
इसके अलावा, बचे हुए 25% इकोसिस्टम टोकन को भविष्य के पॉइंट्स सीजन, पार्टनरशिप और ग्रोथ प्रोग्राम्स के लिए रिजर्व रखा गया है, जिससे नेटवर्क की यूटिलिटी बढ़ाई जा सके।
प्रोजेक्ट ने पुष्टि की है कि $LIT का Token Generation Event (Lighter TGE) Ethereum Network पर होगा। हालांकि सटीक तारीख को लेकर आधिकारिक काउंटडाउन अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन टीम के संकेतों से Lighter COIN Release Date 2026 के पहले Quarter में हो सकती है।
TGE के बाद $LIT Token का इस्तेमाल ट्रेडिंग फीस, स्टेकिंग, डेटा वेरिफिकेशन और इकोसिस्टम ग्रोथ के लिए किया जाएगा। प्रोटोकॉल से होने वाला मुनाफा रियल-टाइम में ऑन-चेन ट्रैक किया जा सकेगा और उसे ग्रोथ या बायबैक में लगाया जाएगा, जो मार्केट कंडीशन पर निर्भर करेगा।
Source: CMC
Coinmarketcap के अनुसार, Premarket Data के आधार पर $LIT Token $3.18 पर ट्रेड कर रहा है। इस आधार पर देखा जाए तो Lighter Token Listing Price $5 से $6 के बीच रह सकता है। इसके Tokenomics में की गयी घोषणा के आधार पर देखा जाए तो Airdrop Allocation के कारण लॉन्च के समय बड़ी लिक्विडिटी मार्केट में आ सकती है।
जिसका असर Post Listing Price पर पड़ने की सम्भावना है।
टीम का कहना है कि DEX और आने वाली सर्विस से होने वाली कमाई को ऑन-चेन ट्रैक किया जा सकेगा। इस वैल्यू का उपयोग प्लेटफॉर्म ग्रोथ और संभावित बायबैक के लिए किया जाएगा, जो मार्केट कंडीशन्स पर निर्भर करेगा।
स्टेकिंग और टियर-बेस्ड सिस्टम के जरिए न्यूट्रल ट्रांजैक्शन और सही मार्केट डेटा सुनिश्चित करने की योजना है, जिससे Lighter COIN Release के बाद इकोसिस्टम को स्टेबिलिटी मिल सके। DefiLlama से प्राप्त डाटा के अनुसार, इस DEX की टोटल TVL $1.4 Billion से ज्यादा हो गयी है। जो इसके तेजी से बढ़ते हुए एडॉप्शन को दिखा रहा है।
Source: DeFiLlama
हालांकि $LIT Tokenomics में 25% Token Airdrop के लिए रखने गए हैं। जो लिस्टिंग के बाद शुरुआत में सेलिंग प्रेशर बढ़ा सकते हैं। ऐसे में शोर्ट टर्म में वोलेटिलिटी दिखने की सम्भावना है, हालांकि Vesting Period और Scheduled Release के कारण लॉन्ग टर्म में स्टेबिलिटी देखने को मिलेगी।
Lighter Token Listing Price: $5 से $6
Short Term Price Prediction (1 से 2 महिना): यह Airdrop Allocation के बाद मार्केट में आने वाली लिक्विडिटी पर निर्भर करेगा। लॉन्च के बाद के 1 से 2 महीनों में $LIT Token $4 से $7 के बीच ट्रेड कर सकता है।
Longer Term Price Prediction (2026): Expert मान रहे हैं कि अगर एडॉप्शन बढ़ता है तो यह Hyperliquid DEX के मजबूत Competitor के रूप में उभर रहा है। इसके साथ ही इसके रोडमैप में BuyBack Program के बारे में भी बताया गया है। अगर इसका एडॉप्शन अब्धता है और Buyback Plan Rollout होता है तो साल 2026 के आखिर Lighter Coin $15 से $20 के बीच में ट्रेड कर सकता है।
आज 30 December को चर्चित प्रोजेक्ट BlockDAG की Listing Details जारी हुई है, जानने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए।
Lighter द्वारा जारी की गई जानकारी से साफ है कि प्रोजेक्ट केवल एक नया DEX लॉन्च करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह फाइनेंस के भविष्य के लिए एक व्यापक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है। मजबूत Lighter Tokenomics, कम्युनिटी-केंद्रित एयरड्रॉप और Ethereum आधारित टेक्नोलॉजी के साथ Lighter Token Launch Date का इंतजार अब क्रिप्टो निवेशकों और ट्रेडर्स दोनों के लिए अहम बन गया है। हालांकि, किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले आधिकारिक अपडेट्स और जोखिमों को समझना जरूरी रहेगा।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है, इसमें किसी तरह की निवेश सलाह नहीं है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved