Cardano से जुड़े Midnight Project का Night Token लॉन्च के बाद से चर्चा में है। Coingecko के अनुसार, Privacy Focused $Night Coin लॉन्च के बाद से अब तक लगभग 200% का रिटर्न दे चुका है। अब बड़ा सवाल यही है कि Cardano Founder Charles Hoskinson द्वारा शुरू किया गया यह Network अपनी यह बढ़त जारी रख पायेगा। इस Midnight Token Price Prediction में हम इसी पर चर्चा करेंगे।
Source: Coingecko
TradingView के अनुसार 9 December को इसकी ट्रेडिंग शुरू हुई है। इसका इनिशियल ट्रेडिंग प्राइस लगभग $0.025 था, इसके बाद से इसमें हाई वोलेटिलिटी देखने को मिली है।
लॉन्च के बाद कई बाद इसका 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $7 Billion तक पहुँच गया, जो XRP और Solana जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी से भी ज्यादा था।
11 December को यह तेजी से बढ़ते हुए $0.08 तक पहुँच गया, जो 2 दिन में 3 गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी थी।
हालांकि यह अपनी बढ़त को बनाए नहीं रख पाया और Token Unlock के कारण बढ़ी हुई लिक्विडिटी के कारण उसी दिन $0.04 तक गिर गया।
इसके बाद ग्रेजुअली बढ़ते हुए Night Token ने 22 December को अपना All Time High $0.11 बनाया।
हालांकि इसके बाद से इसमें गिरावट का दौर जारी है और आज 24 December को $NIGHT लगभग 4% की गिरावट के साथ $0.074 पर ट्रेड कर रहा है। इस बीच इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 15% की बढ़ोतरी हुई है। जो ट्रेडर्स के बीच लौटते हुए इंटरेस्ट को दिखा रहा है।
लगातार बिकवाली के कारण $Night का 14 दिनों का Relative Strength Index 35 पर आ गया है। इसका मतलब है कि यह लगभग Oversold की स्थिति में आ गया है और जल्द ही इसमें ट्रेडर्स लौट सकते हैं।
हालांकि क्रिप्टो मार्केट के ओवरआल सेंटिमेंट अब भी नेगेटिव है, CMC Fear and Greed Index अब भी 26 पर है, जो Japan Interest Rate Hike और US Fed Rate Cut को लेकर फैली असमंजस की स्थिति को दिखाता है।
यही कारण है कि ट्रेडर्स Bitcoin, Ethereum जैसी Top Cryptocurrency में निवेश से बच रहे हैं। इसका फायदा $NIGHT जैसे Rational Privacy Focused Coin को मिल सकता है।
अगर ऐसा होता है तो Short Term में Midnight Price $0.09 से $0.10 के बीच रह सकता है। लेकिन अगर Crypto Market में Santa Rally शुरू होती है तो साल 2026 के पहले सप्ताह में ही यह नया All Time High बनाते हुए $0.13 से $0.15 तक पहुँच सकता है।
Source: X Post
इस प्रोजेक्ट के Roadmap के अनुसार साल 2026 के 3rd Quarter में इसका डेवलपमेंट पूरा होगा। यह ब्लॉकचेन में प्राइवेसी को बढ़ाने वाले नेटवर्क के रूप में सामने आया है। एक और जहाँ कई देश प्राइवेसी कॉइन जैसे ZEC और Monero को Ban कर रहे हैं, $NIGHT एक पोटेंशियल ऑप्शन बन कर सामने आया है। Zero Knowledge Proof Technology इसे आने वाले महीनों में प्राइवेसी चाहने वाले इन्वेस्टर्स के बीच लोकप्रिय बना सकता है।
यही कारण है कि कई एनालिस्ट का अनुमान है कि साल 2026 के आखिर में Midnight Token $1 से $3 के बीच ट्रेड कर सकता है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved