moonbirds tokenomics and listing details

Moonbirds Airdrop और BIRB Tokenomics की डिटेल्स आई सामने

Moonbirds Airdrop Mechanism आया सामने, $BIRB Binance Alpha Listing आज 

NFT और Web3 स्पेस में एक्टिव कम्युनिटी के लिए Moonbirds से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस अपडेट में Moonbirds Airdrop और $BIRB Tokenomics को भी आधिकारिक रूप से सामने रखा गया है। इस घोषणा के बाद यह साफ हो गया है कि यह अब केवल एक NFT Collection नहीं, बल्कि एक कम्युनिटी-ड्रिवन टोकन इकोसिस्टम की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Moonbirds Airdrop Distribution Mechanism सामने रखते हुए प्रोजेक्ट ने Nesting 2.0 और Bird Game One Launch की घोषणा की है। इसी के साथ $BIRB Tokenomics भी सामने रखा गया है।

Airdrop क्या है, जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 

क्या है Moonbirds Nesting 2.0 और क्यों है यह खास

moonbirds nesting 2.0

Source: X Post

January 28 को Moonbirds ने X प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए Nesting 2.0 के ऑफिशियल लॉन्च की घोषणा की, जो Moonbirds, Mythics और Oddities NFT Holders के लिए डिजाइन किया गया है। इस नए सिस्टम के तहत कुल $BIRB टोकन सप्लाई का 25% हिस्सा सीधे इन एनएफटी होल्डर्स को दिया जाएगा।

Nesting 2.0 में यूज़र अपने एनएफटी को नेस्टिंग प्रोटोकॉल में डिपॉज़िट करते हैं, जिसके बदले उन्हें एक Soulbound NFT (SBT) मिलता है। इस दौरान नेस्ट किए गए एनएफटी मार्केट में ट्रेड के लिए उपलब्ध नहीं रहते, जिससे सिस्टम में लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट को बढ़ावा मिलता है। यहीं से $BIRB Airdrop की पूरी प्रोसेस शुरू होती है।

Moonbirds Airdrop कैसे काम करेगा: क्लेम स्ट्रक्चर की पूरी जानकारी

इसे 24 महीनों में डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा, ताकि टोकन की सप्लाई अचानक मार्केट में न आए। हर नेस्टेड एनएफटी अपने अलॉट किए गए टोकन का 1/24 हिस्सा हर महीने की 28 तारीख को क्लेम कर सकता है।

कुछ अहम पॉइंट्स यहां समझना जरूरी है:

  • महीने के कुछ दिनों के लिए नेस्टिंग: अगर किसी एनएफटी को पूरे महीने के बजाय कुछ दिनों के लिए नेस्ट किया गया है, तो क्लेम अमाउंट उसी अनुपात में मिलेगा।

  • पहले 7 दिन का फायदा: लॉन्च के शुरुआती 7 दिनों में नेस्ट किए गए सभी NFT को पूरा महीना नेस्टेड माना जाएगा, जिससे शुरुआती भागीदारी को इंसेंटिव मिलता है।

  • SBT एयरड्रॉप शेयर: स्टेकिंग से मिले SBT एयरड्रॉप शेयर के लिए किसी तरह का लॉक-इन जरूरी नहीं है, जिससे फ्लेक्सिबिलिटी बनी रहती है।

इस मैकेनिज़्म के बाद अगला सवाल उठता है कि अनक्लेम्ड टोकन का क्या होगा, जिसका जवाब Moonbirds ने एक नए गेमिंग मॉडल में दिया है।

Birb Game One: कम्युनिटी के लिए नया रीडिस्ट्रिब्यूशन मॉडल

birb game one launch

Source: X Post

इसने Birb Game One नाम से एक नया गेम भी लॉन्च करने की घोषणा की है, जो TGE (Token Generation Event) के साथ ही यूज़र्स के लिए ओपन होगा। यह एक फन गेम के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य कम्युनिटी पूल में बचे हुए या अनक्लेम्ड टोकन को दोबारा कम्युनिटी में रीडिस्ट्रिब्यूट करना है।

Birb गेम सीरीज़ को एक लॉन्ग-टर्म सिस्टम के तौर पर देखा जा रहा है, जहां एक्टिव पार्टिसिपेशन के ज़रिए यूज़र को एक्स्ट्रा वैल्यू मिल सकती है, जिससे पूरे इकोसिस्टम की एंगेजमेंट बनी रहती है।

$BIRB Tokenomics: सप्लाई, एलोकेशन और विज़न

$BIRB Moonbirds का नेटिव टोकन है जो Solana Blockchain पर काम करेगा. प्रोजेक्ट ने $BIRB Tokenomics को भी January 28 को शेयर किया है, जिसमें कुल सप्लाई 1 Billion टोकन रखी गई है। इसमें से 65% हिस्सा कम्युनिटी के लिए रिज़र्व किया गया है, जो इस प्रोजेक्ट के कम्युनिटी-फर्स्ट अप्रोच को दिखाता है।

moonbirds birb tokeomics

Source: X Post

मुख्य एलोकेशन इस प्रकार है:

  • 27% होल्डर रिवॉर्ड्स: एनएफटी होल्डर्स को लंबे समय तक जोड़े रखने के लिए

  • 12% इकोसिस्टम पार्टनर एक्सपेंशन: नए प्रोजेक्ट्स और इंटीग्रेशन के लिए

  • 10% वैल्यू चेन इंसेंटिव्स: नेटवर्क एक्टिविटी और योगदान को बढ़ाने हेतु

  • 8% लिक्विडिटी: मार्केट स्टेबिलिटी बनाए रखने के लिए

  • 8% इनोवेशन: नए फीचर्स और प्रयोगों के लिए

  • 10% टीम: लॉन्ग-टर्म डेवलपमेंट इंसेंटिव के रूप में

  • 25% इन्वेस्टर्स और एडवाइजर्स: स्ट्रैटेजिक ग्रोथ और सपोर्ट के लिए

यह स्ट्रक्चर साफ करता है कि टीम $BIRB को केवल एक टोकन नहीं, बल्कि एक सस्टेनेबल कम्युनिटी इकोनॉमी के रूप में डेवलप करना चाहता है।

इसी तरह की Latest NFT News Hindi में पढने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए। 

आज होगी $BIRB की Binance Alpha, Kucoin और Bybit Listing

आज Binance Alpha, Kucoin और Bybit ने $BIRB की Spot Listing की घोषणा की है. इसका मतलब है कि आज न सिर्फ Airdrop और Tokenomics की डिटेल्स सामने आई है. बल्कि आज ही इसकी लिस्टिंग भी होने वाली है. 

$BIRB Coin Price Prediction 2026, 2030, 2040, 2050 के लिए हमें लिस्टिंग के बाद प्राइस डिस्कवरी तक का इन्तजार करना पड़ेगा।

कन्क्लूज़न

Moonbirds Airdrop और $BIRB Tokenomics की यह घोषणा दिखाती है कि प्रोजेक्ट अब शॉर्ट-टर्म हाइप के बजाय लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन पर फोकस कर रहा है। Nesting 2.0, Birb Game One और कम्युनिटी-हेवी एलोकेशन मिलकर Moonbirds को एक मजबूत Web3 ब्रांड के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम माने जा सकते हैं।

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Moonbirds Airdrop एक कम्युनिटी-रिवॉर्ड मैकेनिज़्म है, जिसमें Moonbirds, Mythics और Oddities NFT Holders को $BIRB टोकन दिए जाएंगे। यह Airdrop Nesting 2.0 के ज़रिए 24 महीनों में धीरे-धीरे डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा।
Nesting 2.0 में NFT Holders अपने NFT को प्रोटोकॉल में डिपॉज़िट करते हैं और बदले में Soulbound NFT (SBT) पाते हैं। इससे वे $BIRB Airdrop के लिए एलिजिबल हो जाते हैं और लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट को बढ़ावा मिलता है।
$BIRB की कुल सप्लाई 1 Billion टोकन है, जिसमें से 65% हिस्सा कम्युनिटी के लिए रिज़र्व किया गया है। इसमें Holder Rewards, Ecosystem Expansion, Liquidity और Innovation जैसे एलोकेशन शामिल हैं।
Birb Game One एक गेमिंग मॉडल है, जिसका उद्देश्य Airdrop के दौरान बचे हुए या Unclaimed $BIRB टोकन को दोबारा कम्युनिटी में रीडिस्ट्रिब्यूट करना है, जिससे इकोसिस्टम की एंगेजमेंट बनी रहे।
$BIRB Token की आज Binance Alpha के साथ-साथ Kucoin और Bybit पर Spot Listing हो रही है। लिस्टिंग के बाद ही $BIRB की सही Price Discovery और भविष्य की Price Prediction संभव होगी।