Pakistan ने डिजिटल फाइनेंस की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। पाक ने Trump World Liberty Financial से जुड़ी एक कंपनी के साथ समझौता किया है, जिसके तहत Dollar से जुड़ी Stablecoin USD1 को आधिकारिक और Regulated Payment System में इस्तेमाल करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
पाक अब उसी रास्ते पर बढ़ता दिख रहा है, जहाँ India पहले से UPI, Digital Banking और कड़े Crypto Regulation के साथ उससे काफी आगे निकल चुका है।
Source- Coin Bureau
यह डील ऐसे समय पर सामने आई है, जब पाक अपने फाइनेंशियल सिस्टम को आधुनिक बनाने और Cross Border Payment को आसान करने की कोशिश कर रहा है।
इस करार के तहत World Liberty Financial से जुड़ी SC Financial Technologies पाक के सेंट्रल बैंक और रेगुलेटर्स के साथ मिलकर काम करेगी। मकसद यह समझना है कि Blockchain और Stablecoin को देश की मौजूदा डिजिटल करेंसी योजना के साथ कैसे जोड़ा जा सकता है।
सुनने में यह मॉडल काफी प्लान्ड और स्ट्रक्चर्ड लगता है, लेकिन बात करें इसकी इकोनॉमी की तो वो तो पहले से खस्ता हालत में है जैसे तैसे तो IMF और China के रहमो करम पर तो ये चल रही है। अब वहाँ की सेना मतलब पाक सरकार WLFI के Stablecoin से Pakistani Currency को Stable बनाने के सपने देख रही है।
पाक की अर्थव्यवस्था में रेमिटेंस यानी विदेश से आने वाला पैसा बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। मौजूदा सिस्टम में ट्रांजैक्शन महंगे और धीमे हैं। Stablecoin के जरिए पेमेंट तेज, सस्ता और ज्यादा ट्रांसपेरेंट हो सकता है।
यही वजह है कि पाकिस्तान सरकार और रेगुलेटर इस टेक्नोलॉजी को एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं, ताकि आम लोगों और बिजनेस दोनों को फायदा मिल सके।
भले ही आम लोगों को फायदा मिले या ना मिले लेकिन इस फैसले से China से रिश्तों में खटास जरुर देखने को मिल सकती है क्योंकि पाक US और China दोनों नाव पर पैर रख कर बढ़ने की कोशिश कर रहा है और सोच रहा है भारत की तरह ही हम भी सबका साथ सबका विकास करेंगे लेकिन सब जानते हैं कि विकास तो सिर्फ वहां की सेना और नेताओं का ही होता है।
World Liberty Financial की शुरुआत 2024 में हुई थी और इसे US में Trump Family से जुड़े लोगों का समर्थन मिला है। कंपनी ने खुद को एक रेगुलेटेड और ट्रांसपेरेंट Stablecoin Platform के तौर पर पेश किया है।
Source- Official Website
USD1 को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसका इस्तेमाल इंटरनेशनल पेमेंट, सेटलमेंट और डिजिटल फाइनेंस में आसानी से किया जा सके।
पाक पहले से ही Digital Currency और VDAs को लेकर काम कर रहा है। Central Bank डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट लाने की तैयारी में है और Crypto Regulation को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
हाल के वर्षों में पाकिस्तान सरकार ने Pakistan Crypto Council जैसी संस्थाएं बनाकर Blockchain और डिजिटल एसेट्स को रेगुलेटेड तरीके से अपनाने का संकेत दिया है।
India में जहाँ पहले इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया गया, फिर बड़े प्रयोग हुए जबकि पाकिस्तान में पहले प्रयोग की बात हो रही है और सिस्टम बाद में मजबूत करने की उम्मीद दिखाई जा रही है।
यही वजह है कि यह स्ट्रैटेजी जितनी Ambitious दिखती है, उतनी ही इसकी ज़मीनी सफलता पर सवाल भी बने हुए हैं।
इस डील को सिर्फ टेक्नोलॉजी के नजरिए से देखना शायद अधूरा होगा। जानकार मानते हैं कि यह कदम US Pakistan रिश्तों में नरमी का भी संकेत देता है। World Liberty Financial जैसी US से जुड़ी कंपनी के साथ साझेदारी करके पाक यह दिखाना चाहता है कि वह फिर से Washington की नज़र में आने की कोशिश कर रहा है। पाक पहले भी अलग-अलग दौर में ऐसे संकेत देता रहा है।

वहीं दूसरी तरफ, US के लिए यह सौदा भी कम दिलचस्प नहीं है। एक US-backed Stablecoin को किसी देश के रेगुलेटेड सिस्टम में टेस्ट करने का मौका मिल रहा है, वो भी ऐसे देश में जहाँ सिस्टम पहले से दूसरों के एहसान से चल रहा है। अब सवाल यही उठता है कि क्या यह साझेदारी लंबी दूरी तय करेगी या फिर US Pakistan रिश्तों की तरह यह भी मौके और ज़रूरत तक सीमित रह जाएगी।
Pakistan और Trump World Liberty Financial की यह डील दिखाती है कि देश अपने कमजोर फाइनेंशियल सिस्टम को Stablecoin और Blockchain के जरिए सुधारने की कोशिश कर रहा है।
USD1 Stablecoin से रेमिटेंस और Cross Border Payment में सुधार संभव है, लेकिन कमजोर अर्थव्यवस्था, राजनीतिक अस्थिरता और Geopolitical Tension इसकी सबसे बड़ी चुनौती रहेंगे। यह समझौता टेक्नोलॉजी से ज्यादा एक एक्सपेरिमेंट और US Pakistan रिश्तों का संकेत माना जा सकता है।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved