Crypto Hindi Advertisement Banner

All Mainnet Developers के लिए Open हुआ Pi Ad Network

Published:April 15, 2025 Updated:April 19, 2025
Author: Rohit Tripathi
All Mainnet Developers के लिए Open हुआ Pi Ad Network

Pi Network ने अपने मच अवेटेड Pi Ad Network को अब सभी Mainnet Ecosystem Interface पर लिस्टेड ऐप डेवलपर्स के लिए खोल दिया है। यह कदम Pi के पायलट प्रोग्राम की सफलता के बाद उठाया गया है, जिसमें कुछ चुनिंदा ऐप्स पर इसकी टेस्टिंग की गयी थी। अब यह नेटवर्क ज्यादा डेवलपर्स को अपनी ऐप्स के माध्यम से अर्निंग करने का अवसर दे रहा है और वह भी Pi की विशाल और एक्टिव कम्युनिटी की अटेंशन को मॉनेटाइज़ कर के। 

कैसे काम करता है Pi Ad Network?

Pi Ad Network एक ऐसा यूनिक सिस्टम है जो यूज़र अटेंशन को डेवलपर्स के लिए रिवॉर्ड में बदल देता है। इसका मतलब है कि जितना ज्यादा यूज़र्स आपकी ऐप का इस्तेमाल करते हैं और उसमें लगे एड्स को देखते हैं, उतना ही ज्यादा Pi आपको मिलता है। खास बात यह है कि डेवलपर्स को उसी करेंसी यानी Pi Coin में पेमेंट किया जाता है, जिसे उनके यूज़र पहले से होल्ड कर रहे हैं। इससे एक सस्टेनेबल और सर्कुलर इकोनॉमी बनती है, जहां दोनों पक्षों को फायदा होता है। बता दे कि 20 फरवरी को Pi Network Mainnet Launched हुआ था।

डेवलपर्स के लिए फायदे

  1. कमाई का नया जरिया: डेवलपर्स अपनी ऐप्स में एड्स लगाकर Pi Coin में सीधे कमाई कर सकते हैं।

  2. लो-बजट ऐप डेवेलपमेंट में मदद: Ad revenue से डेवलपर्स अपनी ऑपरेशनल कॉस्ट कवर कर सकते हैं।

  3. मोटिवेशन और इनोवेशन: कमाई से प्रेरित होकर डेवलपर्स अपनी ऐप को लगातार बेहतर बना सकते हैं।

  4. Pi Ecosystem को मजबूत बनाना: ज्यादा ऐप्स का मतलब ज्यादा यूज़र एंगेजमेंट और एक सशक्त डिजिटल इकोनॉमी।

यूज़र्स के लिए क्या है खास?

Pi Ad Network का फायदा सिर्फ डेवलपर्स को ही नहीं, Pi Users को भी मिलता है। जैसे-जैसे डेवलपर्स को Pi में कमाई होती है, वे नए और बेहतर ऐप्स बनाने के लिए प्रेरित होते हैं। इसका मतलब है यूज़र्स के पास ज्यादा उपयोगी और इनोवेटिव ऐप्स का ऑप्शन होगा। इसके अलावा, यूज़र अपने Pi को वास्तविक डिजिटल इकोनॉमी में उपयोग करते हुए देख पाएंगे, जिससे करेंसी की यूटिलिटी और वैल्यू भी बढ़ेगी। गौरतलब है कि हाल ही में Pi Network ने Chainlink के साथ इंटीग्रेशन किया है। इस तरह Pi Network लगातार अपने सिस्टम को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है।

कैसे करें अप्लाई?

अगर कोई डेवलपर Pi Ad Network से जुड़ना चाहता है, तो उन्हें बस Pi Browser में जाकर Pi Developer Portal ओपन करना है। वहां से अपनी ऐप को चुनकर जरूरी स्टेप्स को पूरा करके सबमिट करें। ध्यान रहे कि सभी अप्लिकेशन को स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसके लिए ऐप को कुछ मानदंडों और Ecosystem Guidelines पर खरा उतरना होगा।

कन्क्लूजन

Pi Ad Network का सभी डेवलपर्स के लिए खुलना Pi Ecosystem के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम है। यह न सिर्फ डेवलपर्स को आत्मनिर्भर बनाने का अवसर देता है, बल्कि यूज़र्स के लिए भी यूटिलिटी और एक्सपीरियंस  बढ़ाता है। जैसे-जैसे और ऐप्स इस नेटवर्क से जुड़ेंगे, Pi की डिजिटल इकोनॉमी मजबूत होगी और यह एक सस्टेनेबल और डिसेंट्रलाइज़्ड वर्ल्ड की ओर बढेगा।

यह भी पढ़िए: String Metaverse क्या है और क्यों कर रहा है गूगल पर ट्रेंड?
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.