Pi Network ने क्रिप्टो इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। CoinMarketCap के अनुसार खबर लिखे जाने तक $0.286 प्राइस पर ट्रेड कर रहा यह टोकन 24 घंटे में 4% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है और इसकी मार्केट कैप $2.35B तक पहुंच गई है। हालांकि, लंबे समय से Pi Network Price Prediction को लेकर बहस जारी है। शुरुआती दिनों के हाई प्राइस से अब तक आई भारी गिरावट के बाद भी निवेशकों की नज़र $1 लेवल पर टिकी हुई है। सवाल यह है कि क्या वाकई पाई नेटवर्क का टोकन आने वाले समय में $1 तक जा सकता है?

Source – यह इमेज Pi Update की X Post से ली गई है।
पिछले सालों में पाई नेटवर्क ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 2023 में जब लॉन्च का हाइप था, तब कीमत $3.4 तक गई, लेकिन बाद में डंपिंग के चलते यह $0.28 पर आ पहुंचा। एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर नेटवर्क ने अपनी मेननेट लॉन्च टाइमलाइन क्लियर की और Binance जैसे एक्सचेंज पर लिस्टिंग्स मजबूत हुईं, तो वन डॉलर पर पहुंचना असंभव नहीं है। कम्युनिटी सेंटिमेंट अब भी 88% पॉज़िटिव है, जो दर्शाता है कि निवेशक अभी भी प्रोजेक्ट से उम्मीदें लगाए बैठे हैं।
Pi Network के टोकन की कीमत पिछले कई हफ्तों से $0.25-$0.35 रेंज में कंसॉलिडेट हो रही है। टेक्निकल चार्ट्स बताते हैं कि $0.25 इसका मजबूत सपोर्ट लेवल है, जबकि $0.40 इसका अहम रेसिस्टेंस है। अगर टोकन $0.40 का रेसिस्टेंस तोड़ने में सफल रहता है, तो शॉर्ट-टर्म में यह $0.65-$0.70 तक तेजी दिखा सकता है।
वहीं, लॉन्ग-टर्म में मजबूत कम्युनिटी और लगातार हो रहे टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड इसे $1 पर पहुंचा सकते हैं। हालांकि रिस्क बना हुआ है, और अगर $0.25 का सपोर्ट टूटता है तो प्राइस आसानी से $0.20 तक फिसल सकता है। यानी, आने वाले समय में पाई नेटवर्क की दिशा पूरी तरह मार्केट मूवमेंट और नेटवर्क अपग्रेड्स पर निर्भर करेगी।
ये तीन कारण मिलकर आने वाले महीनों में Pi Network Price Prediction को बूस्ट कर सकते हैं और प्राइस को $1 की ओर पुश करने की क्षमता रखते हैं।
बतौर टेक्नोलॉजी मार्केट में अपने 13 साल के अनुभव और क्रिप्टो राइटर के तौर पर 3 साल के अनुभव से कहूँ तो, मेरे अनुसार Pi Network Price Prediction में $1 तक पहुँचना मुमकिन है, लेकिन यह तुरंत नहीं होगा। मार्केट का विश्वास तभी मजबूत होगा जब मेननेट लॉन्च और बड़े रेगुलेटेड एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग पूरी होगी। अभी यह एक कम्युनिटी-ड्रिवन प्रोजेक्ट है, जिसकी प्रगति पूरी तरह यूज़र ग्रोथ और टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड पर निर्भर करती है। यदि ये दोनों पहलू मजबूत रहते हैं, तो आने वाले समय में $1 का स्तर एक वास्तविक संभावना बन सकता है।
Pi Network Price Prediction को लेकर निवेशकों की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं। हाल की KYC और टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स, साथ ही TOKEN2049 जैसे ग्लोबल इवेंट में भागीदारी, इसे मजबूती दे सकते हैं। अगर आने वाले महीनों में नेटवर्क ट्रांसपेरेंसी और लिस्टिंग्स पर काम करता है, तो $1 तक का सफर संभव है। हालांकि, निवेशकों को लालच से बचते हुए रिस्क मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा।
डिस्क्लेमर – इस टोकन पर हाई वोलैटिलिटी देखने को मिलती है, इसलिए निवेश से पहले इससे जुड़े सभी जोखिमो को जान ले और DYOR करने के बाद ही कोई फैसला लें।
Copyright 2025 All rights reserved