XRP Price Prediction
Crypto Price Prediction

XRP Price Prediction 2026, $8 का टारगेट करेगा पूरा?

XRP Price Prediction 2026, क्या Ripple दिखाएगा 330% की तेजी

Crypto Market में XRP आज Standard Chartered के दावे की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। US Bank Standard Chartered ने Ripple Price को लेकर बेहद Bullish अनुमान पेश किया है। 

बैंक के अनुसार, आने वाले समय में XRP Price मौजूदा प्राइस से करीब 330% तक बढ़ सकती है, और साल 2026 में यह $8 को छू सकता है।


यह अनुमान ऐसे समय पर सामने आया है जब इसको लेकर रेगुलेटरी क्लैरिटी, ETF डिमांड और इंस्टीट्यूशनल इंटरेस्ट तीनों ही मजबूत होते दिख रहे हैं।


आज इस आर्टिकल में XRP Price Prediction 2026 के बारे में चर्चा करेंगे और जानेंगे कि 2026 में Ripple Price बढ़कर कहाँ तक जा सकता है।


Standard Chartered ने Ripple price पर किया बहुत बड़ा दावा

Standard Chartered Analyst Geoffrey Kendrick का मानना है कि Ripple के फंडामेंटल्स अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो चुके हैं। उन्होंने इसके लिए 2026 का प्राइस टारगेट $8 तय किया है, जो मौजूदा कीमत करीब $1.86 से लगभग 330% ज्यादा है।

XRP Price Prediction

Source-  X


उनके अनुसार, XRP के लिए सबसे बड़े पॉजिटिव फैक्टर्स ये माने जा रहे हैं


  • Ripple SEC Case का खत्म होना।

  • Spot XRP ETFs का अप्रूवल।

  • ETFs में लगातार इनफ्लो।

  • Institutional निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी।


XRP ETFs में रिकॉर्ड इनफ्लो, निवेशकों का भरोसा मजबूत

Franklin Templeton, Grayscale, Bitwise, Canary Capital और 21Shares जैसी बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों ने US में Spot XRP ETFs लॉन्च किए।

XRP Price Prediction

Source-  Sosovalue Website


On-chain Data प्लेटफॉर्म SoSoValue के मुताबिक, दिसंबर के अंत तक XRP ETFs में करीब $1.15 बिलियन का कुल इनफ्लो दर्ज किया गया।


XRP में आया $64 M का इनफ्लो

जहां एक तरफ Bitcoin और Ethereum से जुड़े Crypto ETPs में लगातार आउटफ्लो देखने को मिला, वहीं इसने इस ट्रेंड को तोड़ दिया। Sosovalue वेबसाइट के अनुसार, एक ही हफ्ते में XRP-linked फंड्स में करीब $64 मिलियन का इनफ्लो दर्ज किया गया।

XRP Price Prediction

Source-  Sosovalue


यह तब हुआ जब पूरे Crypto ETP मार्केट से लगभग $446 मिलियन की निकले जा रहे हैं। इससे साफ संकेत मिलता है कि निवेशक इसको एक अलग और मजबूत अवसर के रूप में देख रहे हैं।


XRP Ledger और रियल-वर्ल्ड यूज़केस ने बढ़ाया भरोसा

यह सिर्फ एक ट्रेडिंग एसेट नहीं है, बल्कि यह XRP Ledger (XRPL) का नेटिव टोकन है, जिसे तेज़ और सस्ते क्रॉस बॉर्डर पेमेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है। XRPL के ट्रांजैक्शन फीस और सेटलमेंट टाइम, ट्रेडिशनल सिस्टम जैसे SWIFT से कहीं बेहतर माने जाते हैं।


Ripple CEO Brad Garlinghouse का दावा है कि आने वाले 5 वर्षों में XRPL, SWIFT के कुल पेमेंट वॉल्यूम का लगभग 14% तक हैंडल कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो इसकी डिमांड में बड़ी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।


XRP Price की वर्तमान स्थिति पर एक नजर

CoinMarketCap के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1.72% की गिरावट के साथ आज 30 December 2025 को यह $1.86 पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 2.17% गिरकर $112.71 B पर आ गया है।

XRP Price Prediction

Source-  CoinMarketCap



XRP Price Prediction 2026, क्या $8 तक पहुंच सकता है?

XRP Price Prediction 2026 को लेकर निवेशकों के बीच काफी चर्चा है, क्योंकि आने वाले समय में क्रॉस बॉर्डर पेमेंट का बढ़ना, इस कॉइन का एडॉप्शन बढ़ना इसकी कीमत को नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं, वहीं कुछ रिस्क  ऐसे भी हैं जो इसकी रफ्तार को धीमा कर सकते हैं, जो कि इस प्रकार हैं


Bullish Scenario

अगर 2026 तक इसके पक्ष में हालात बने रहते हैं, जैसे Spot XRP ETFs में लगातार इनफ्लो, बड़े संस्थानों की एंट्री और इसकी मजबूत यूटिलिटी, तो इसमें अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। 

ऐसे में इसका प्राइस पहले $2 से $5 के रेंज को मजबूत तरीके से पार कर सकता है। Standard Chartered के अनुमान के मुताबिक, मजबूत मार्केट और पॉजिटिव रेगुलेशन मिलने पर इसका प्राइस $8 तक पहुंचना भी मुमकिन हो सकता है।


Bearish Scenario

दूसरी ओर, अगर ग्लोबल मार्केट में कमजोरी रहती है, क्रिप्टो रेगुलेशन को लेकर अनिश्चितता बढ़ती है या Whales की भारी Selling जारी रहती है, तो इस Altcoin पर दबाव बना रह सकता है। 

ऐसे हालात में यह $2 से $3 के बीच में रह सकता है या इसमें सीमित ग्रोथ देखने को मिल सकती है।


XRP Price Prediction की और अधिक जानकारी के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।


हालांकि यह सिर्फ एक अनुमान है, क्रिप्टो मार्केट काफी उतार-चढ़ाव वाला होता है इसलिए निवेश से पहले खुद की रिसर्च जरुर करें।


डिस्क्लेमर-  यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।

About the Author Shubham Sharma

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Shubham Sharma पिछले 4 वर्षों से Web3, ब्लॉकचेन, NFT और क्रिप्टोकरेंसी पर गहराई से लेखन कर रहे हैं। वे मार्केट ट्रेंड्स को जल्दी पहचानने, तकनीकी अपडेट्स को सरल भाषा में समझाने और भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। Shubham ने कई प्रमुख क्रिप्टो मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए योगदान दिया है और उनका उद्देश्य पाठकों को तेजी से बदलती Web3 दुनिया में सटीक, निष्पक्ष और इनसाइटफुल कंटेंट देना है।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Standard Chartered बैंक ने XRP के लिए 2026 में $8 का Bullish टारगेट दिया है, जो मौजूदा कीमत से करीब 330% ज्यादा है।
Standard Chartered Analyst Geoffrey Kendrick के अनुसार, 2026 में XRP Price $8 तक पहुंच सकता है।
SEC केस का खत्म होना, Spot XRP ETFs का अप्रूवल, ETF इनफ्लो और Institutional Interest को मुख्य वजह माना गया है।
SEC केस खत्म होने से XRP को Regulatory Clarity मिलती है, जिससे बड़े निवेशकों का भरोसा बढ़ता है।
SoSoValue के अनुसार, दिसंबर के अंत तक XRP ETFs में करीब $1.15 Billion का कुल इनफ्लो दर्ज किया गया है।