आज 25 November को XRP Price में लगभग 7% का शानदार उछाल देखने को मिला है। 21 November को हुए मार्केट क्रैश के बाद जब बहुत से Altcoin वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इस प्रदर्शन के बाद से यह फिर से इन्वेस्टर्स के बीच चर्चा में आ गया है। इस आर्टिकल में हम XRP Price Prediction Analysis पर बात करेंगे।
प्रतिष्ठित Crypto Data Aggregator Site, CoinMarketCap के अनुसार आज 25 November को यह टोकन $2.21 पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 24 घंटे में इसमें लगभग 7% का बड़ा उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही लगभग 50% बढ़ा हुआ ट्रेडिंग वॉल्यूम इसमें बढ़ते हुए ट्रेडर्स इंटरेस्ट को दिखाता है।
इसका 14 दिनों का RSI 47 है, जो न्यूट्रल कंडीशन को दिखा रहा है। इसका मतलब है कि इसमें नए इन्वेस्टर आने का अभी भी स्कोप बाकी है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आज XRP Price क्यों बढ़ा हुआ है।
क्रिप्टो मार्केट एनालिस्ट के अनुसार, आज इस तीसरी सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी में दिखे इस मजबूत उछाल के पीछे XRP ETF को मिला रिस्पोंस, क्रिप्टो मार्केट के मैक्रो सेंटिमेंट में सुधार और इस टोकन में हुआ टेक्निकल ब्रैकआउट है।
इन सभी के मिले-जुले प्रभाव के कारण इस टोकन में यह बड़ी रैली देखने को मिली है। यह रैली कहाँ तक जा सकती है और Ripple XRP Price Prediction Analysis के बारे में।
जैसा कि हमने ऊपर समझा, इस टोकन की प्राइस में देखने को मिली इस शानदार रैली के पीछे मजबूत कारण जिम्मेदार हैं। यही कारण है कि कई एनालिस्ट इस रैली के लम्बे चलने का अनुमान लगा रहे हैं।
लेकिन पिछले 1 महीने में देखने को मिली जबरदस्त गिरावट और CMC Fear and Greed Index के अनुसार मार्केट में Extreme Fear की स्थिति के कारण कुछ एनालिस्ट यह मानते हैं कि आने वाले समय में यह रैली कमजोर भी पड़ सकती है।
आइये जानते हैं दोनों ही स्थिति में इसके प्राइस टारगेट क्या हो सकते हैं।
अब तक लॉन्च हुए इस कॉइन के 6 ETF को शानदार रिस्पोंस मिला है, 13 और नए ETF लॉन्च की तैयारी में है। ऐसे में अगर इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ता है तो सीधा असर इसके प्राइस पर पड़ेगा।
इसके साथ ही अगर December US Fed Rate Cut होता है और Trump Stimulus Check 2025 से क्रिप्टो मार्केट में लिक्विडिटी आती है तो 2026 के पहले क्वार्टर में इसका प्राइस $3.3 से $3.5 के बीच रह सकता है। शोर्ट टर्म में 2025 के आखिर तक XRP Price $2.5 से $2.7 के बीच रह सकता है।
अगर इसके Exchange Traded Fund में कैपिटल फ्लो कमजोर पड़ता है और क्रिप्टो मार्केट के मैक्रो सेंटिमेंट भी नेगेटिव होते हैं तो इसमें चल रही रैली भी कमजोर पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में XRP Price 2025 के आखिर तक $2 से $2.2 के बीच ट्रेड कर सकता है। अगर बियरिश सेंटिमेंट लम्बे चले तो इसके 2026 के पहले Quarter में $1.6 से $1.8 के बीच ट्रेड होने की सम्भावना है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved