santa rally 2025 in crypto market

Santa Rally 2025 के लिए क्या Crypto Market हो चुका है तैयार

Santa Rally 2025 है Crypto Market के लिए Litmus Test    


साल का आखिरी सप्ताह शुरू होने के साथ ही Crypto Market में Santa Rally 2025 को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी है। Gold और Silver के नया ATH बनाने के बाद अब विश्लेषकों में चर्चा है कि क्या 2025 के इस आखिरी सप्ताह में Santa Rally Crypto Market में देखने को मिल सकती है। 


Santa Rally 2025

Source: X Post


Santa Rally क्या है 

यह क्रिप्टो मार्केट या स्टॉक मार्केट में दिसंबर के आखिरी 5 ट्रेडिंग दिनों और जनवरी के पहले 2 दिनों में होने वाली तेजी को कहते हैं। यह साल के अंत में टैक्स प्लानिंग, बोनस इन्वेस्टमेंट, ऑप्टिमिज्म और कम वॉल्यूम की वजह से देखने को मिलती है। 

अब जब हम साल के आखिरी सप्ताह में हैं तो बड़ा सवाल यही है कि ऐसा होना कहाँ तक संभव है। 


Stability बढ़ा रही Santa Rally की सम्भावना 

साल 2025 के November और December के शुरूआती सप्ताह में Crypto Market में जबरदस्त वोलेटिलिटी के साथ गिरावट देखने को मिली थी। इस बीच Cryptocurrency Market Cap लगभग 1 Trillion नीचे आ गया। लेकिन पिछले सप्ताह Japan Interest Rate Hike जैसी बियरिश न्यूज़ के बावजूद मार्केट में स्टेबिलिटी देखने को मिली है। यही कारण है कि कई एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि Bitcoin और अन्य क्रिप्टोकरेंसी में सांता रैली स्टेज तैयार हो चुका है। 

On-chain Data के अनुसार एक्सचेंजों पर Liquidity बहुत कम है। Ethereum की Exchange Liquidity तो 2016 के बाद के न्यूनतम स्तर पर आ गयी है। इतनी Thin Liquidity में अगर Crypto Market की और कैपिटल फ्लो शुरू होता है, तो बड़ी रैली देखने को मिल सकती है। 


Crypto Market के लिए Litmus Test 

Chinese KOL Michael Chao के अनुसार, Santa Rally 2025 Bitcoin के लिए Litmus Test की तरह है। अगर ऐसा होता है तो साल 2026 के लिए पॉजिटिव मोमेंटम सेट होगा। लेकिन ऐसा नहीं होने पर साल 2026 में क्रिप्टो मार्केट “Choppy” हो सकता है। कुछ इसी तरह की बात कई दुसरे एनालिस्ट भी कह रहे हैं, यही कारण है कि साल का यह आखिरी सप्ताह इतना महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 


लेकिन Santa Rally 2024 से मिलते हैं कुछ अलग संकेत

साल 2025 कई मायनों में Cryptocurrency के लिए खास साल रहा है। इस साल Bitcoin, Ethereum, BNB, Solana जैसी Top Cryptocurrencies ने अपना नया ATH बनाया है। लेकिन अगर 2024 की विंडो पर नज़र डालें तो इस बीच Bitcoin में लगभग 4% की हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। 

स्पष्ट है कि सांता रैली 2025, 2026 की शुरुआत के लिए टोन तो सेट कर सकती है लेकिन लॉन्ग टर्म परफॉरमेंस एनालिसिस का आधार नहीं मानी जा सकती।


कन्क्लूज़न

हम 2025 के आखिर सप्ताह में पहुँच गए हैं। मार्केट में लिक्विडिटी कम होने के बावजूद लो ट्रेडिंग वॉल्यूम और कमजोर रिकवरी देखने को मिल रही है। Christmas के बाद देखी जाने वाली Santa Rally के लिए मंच तैयार हो चुका है। Gold और Silver All Time High बना चुके हैं, Japan Interest Rate Hike के बावजूद Yen कमजोर है, Bitcoin $88,000 के Strong Support के ऊपर ट्रेड कर रहा है। 

ऐसे में अगर कैपिटल फ्लो क्रिप्टो मार्केट की तरफ आता है तो साल के इस आखिरी सप्ताह में हम बड़ी रैली देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए रिटेल ट्रेडर्स को ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का साथ बहुत जरुरी है। 


Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।    

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Santa Rally दिसंबर के आखिरी 5 ट्रेडिंग दिनों और जनवरी के पहले 2 दिनों में स्टॉक या क्रिप्टो मार्केट में देखने वाली तेजी को कहा जाता है।
Santa Rally 2025 को Bitcoin और पूरे Crypto Market के लिए एक Litmus Test माना जा रहा है, जो 2026 के लिए मार्केट का ट्रेंड सेट कर सकती है।
साल के अंत में टैक्स प्लानिंग, बोनस इन्वेस्टमेंट, पॉजिटिव सेंटिमेंट और कम ट्रेडिंग वॉल्यूम के कारण Santa Rally देखने को मिलती है।
विश्लेषकों के अनुसार, कम एक्सचेंज लिक्विडिटी, मार्केट स्टेबिलिटी और ऑन-चेन डेटा Santa Rally 2025 की संभावना को मजबूत बना रहे हैं।
Ethereum की Exchange Liquidity 2016 के बाद सबसे निचले स्तर पर है, जिससे कैपिटल फ्लो आने पर तेज Price Rally देखने को मिल सकती है।