Shiba Inu Price Prediction 2050
Crypto Price Prediction

Shiba Inu Price Prediction 2050, कौन-से फैक्टर करेंगे प्रभावित

क्या Shiba Inu Price 2050 में $1 तक पहुँच सकता है?

Shiba Inu 2020 में हुई अपनी लॉन्चिंग के बाद से 631437.81% का प्रॉफिट दे चुका है। यह उन कुछ चुनिन्दा Memecoins में शामिल है जो Decentralization और Community Owned होने के कारण Minimum Risk Token में शामिल है। आइये जानते हैं Long Term में या Shiba Inu Price Prediction 2050 के बारे में।


Shiba Inu क्या है?

यह एक Community Owned Memecoin है जो 2020 में Ryoshi द्वारा लॉन्च किया गया था। इसका Native Token $SHIB है। अपनी लॉन्च के बाद से इसने बड़ी कम्युनिटी के बीच जगह बनायीं है, December 2025 में इसके 2.88M Holders हैं। अब यह केवल Memecoin नहीं रहा बल्कि एक बड़े Ecosystem में विकसित हो चुका है।  

आइये इसके Fundamentals और Ecosystem के बारे में जानते हैं। 


SHIB Token Fundamentals 


Coingecko के अनुसार,


Metric

Value

Current Price

$0.058416

Market Cap

$4.95B

Holders

2.88M

Total Supply

589.5T 

Circulating Supply

589.24T 

All-Time High (28 Oct 2021)

$0.00008845

All-Time Low (1 Sep 2020)

$0.00000000008165

% From ATH

90.46% कम

% From ATL

10,332,845.93% ज्यादा



इसके फंडामेंटल से हम यह समझ सकते हैं कि इसकी बड़ी सप्लाई सर्कुलेशन में है। अगर SHIB को $1 छूना है तो इस Supply को कम करना बहुत जरुरी है। यही कारण है कि कम्युनिटी के द्वारा SHIB Ecosystem बनाया गया है, जिसमें DEX से लेकर Blockchain तक शामिल है। इस इकोसिस्टम का मुख्य उद्देश्य SHIB Token Burn के द्वारा सप्लाई को कम करना है।


Shiba Inu Ecosystem जो SHIB Token Burn को करता है तेज 

इस Memecoin का इकोसिस्टम ग्रोथ और एडॉप्शन लॉन्ग टर्म यानी Shiba Inu Price Prediction 2050 को सबसे ज्यादा प्रभावित करेंगे। इसके इकोसिस्टम में शामिल है, 

• Shibaswap DEX

• Shibarium Layer-2 (कम फीस)

• BONE (गवर्नेंस) + LEASH

• Shiboshi NFTs

यह पूरा इकोसिस्टम मिलकर SHIB Token Burn Mechanism बनाते हैं। इसकी कुल टोकन सप्लाई 589.5 Trillion है, जो इसकी प्राइस में बढ़ोतरी के लिए सबसे बड़ी बाधा है। जैसे-जैसे इकोसिस्टम एडॉप्शन बढेगा टोकन बर्न भी बढेगा और अगर इसे कम्युनिटी सपोर्ट बना रहा तो सप्लाई कम होने का असर इसके प्राइस को $1 भी पहुँचा सकता है।

Shiba Inu Price Prediction 2050, कौन-से फैक्टर करेंगे प्रभावित 

साल 2050 में SHIB Token Price को Web3 Adoption, Memecoin Performance, Bitcoin Halving और Overall Crypto Market इम्पैक्ट करने वाले हैं। 

  • Web3 Adoption: लगभग 3 Million Holders होने के कारण अगर Web3 Adoption बढ़ता है तो इसे बड़ा फायदा मिल सकता है। हाल ही में इसकी Unity Node के साथ पेमेंट मोड के रूप में जुड़ने के लिए पार्टनरशिप हुई थी। अगर इसी तरह से GameFi और Real World Use Case में इसका उपयोग बढ़ता है तो इस पर पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ने वाला है। 

  • Memecoin Performance: यह Dogecoin, Pepe, Pudgy Penguin जैसे Top Memecoins में शामिल है। अगर आने वाले सालों में Memecoin का क्रेज फिर से लौटता है तो इसे बड़ा फायदा होगा।

  • Bitcoin Halving: हर चार साल में Bitcoin Mining Reward कम होने के साथ-साथ Crypto Market Rally देखने को मिलती है। 2050 आते आते कम से कम 6 बार Bitcoin Halving होने वाली है। अगर यह पैटर्न बना रहता है तो 2050 तक SHIB Token Price कई गुना बढ़ सकता है। 

  • Overall Crypto Market Performance: अगर क्रिप्टो मार्केट लॉन्ग टर्म में बेहतर परफॉर्म करता है और 2050 में स्थापित मार्केट में बदलता है तो यह Shiba Inu Price Prediction 2050 के टारगेट पर बड़ा प्रभाव डालने वाला है।

आइये अब जानते हैं SHIB Coin Forecast के बारे में।

Shiba Inu Price Prediction 2050, क्या होगा लॉन्ग टर्म परफॉरमेंस  

ऊपर बताए गए फैक्टर अगर इस Memecoin के पक्ष में रहे तो यह बड़ी छलांग भी लगा सकता है। अब तक लॉन्च के बाद 631437.81% का प्रॉफिट दे चुका है। SHIB Token Burn Mechanism पूरी तरह से तैयार है, ऐसे में अगर एडॉप्शन बढ़ता है तो 2050 तक यह Memecoin बेहतरीन परफॉरमेंस कर सकता है।

लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तब भी बड़ी कम्युनिटी और 3 Million के लगभग होल्डर्स होने के कारण यह Relevent तो रहेगा ही। 

ऐसे में Shib Token Price Prediction 2050 के अनुसार, Bullish Scenario में $0.01 से $0.03 तक रह सकता है, जबकि Bearish Scenario में इसका प्राइस $0.00001 से $0.00003 तक रह सकता है। 

क्या Shiba Inu Price 2050 में $1 तक पहुँच सकता है?

SHIB Coin की Circulating Supply 589.24 Trillion है, इस सप्लाई के साथ इसके $1 तक पहुंचना असंभव है। लेकिन अगर SHIB Burn में तेजी आती है और इसकी सप्लाई 5-7 Trillion की रेंज में आती है तभी इसके $1 तक पहुँचने की सम्भावना बन सकती है। 

डिटेल में Shiba Inu Price Prediction 2025, 2030, 2040, 2050 पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।  

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment