हाल ही में खबर आई है कि Galaxy, Jump और Multicoin मिलकर $1 बिलियन की फंडिंग इकठ्ठा करेंगे, जिससे अब तक की सबसे बड़ी Solana Treasury बनाई जाएगी। इसी बीच Bitcoin Dominance घटकर 57% पर आ गया है, और कई एनालिस्ट्स अब Altcoin Rally यानी Altcoin Season की बात करने लगे हैं। एक और जहाँ Bitcoin, Ethereum और BNB बुल रन के इस फेज में अपने नए ATH बना चुके हैं, अब ऐसे में यह सवाल भी लगातार पूछा जा रहा है कि क्या SOL Token नया ATH बनेगा।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि दुनिया की छठी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Solana का प्राइस 2025 के अंत तक कहाँ तक जा सकता है और Solana Price Prediction 2025 पर चर्चा करेंगे।

Source: Solana Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है
SOL Token पिछले 24 घंटे में 4.77% गिरकर $196.53 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 100% बढ़ा है। वॉल्यूम में तेजी और प्राइस में गिरावट यह दिखाती है कि इस टोकन में बड़ी मात्रा में Selling Pressure देखा गया है।
असल में यह गिरावट पूरे क्रिप्टो मार्केट के मैक्रो ट्रेंड्स का नतीजा है। पिछले 24 घंटे में ही क्रिप्टो मार्केट कैप में 3% की गिरावट आई है। लेकिन इसी बीच Galaxy, Jump और Multicoin द्वारा बनाई जा रही Solana Treasury ने निवेशकों का ध्यान खींचा है। यही वजह है कि अब सबकी नजर इस बात पर है कि 2025 के चौथे क्वार्टर तक SOL Token Price कहाँ तक जा सकता है।
2025 के चौथे क्वार्टर में Solana के प्राइस ट्रेंड को प्रभावित करने वाले मुख्य फैक्टर्स होंगे:
अगर US Fed सितंबर की मीटिंग में Rate Cut करता है, तो क्रिप्टो मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट्स बढ़ेंगे, जिससे इसका प्राइस भी उछल सकता है। इसके अलावा, अगर अक्टूबर में SEC द्वारा Solana ETF अप्रूव हो जाता है, तो SOL Token 2025 के अंत तक नया ATH (All-Time High) बना सकता है और $290–$300 के बीच ट्रेड कर सकता है।
कुछ एनालिस्ट मानते हैं कि सितंबर की Fed Meeting का असर मार्केट पर बहुत बड़ा नहीं होगा। लेकिन ETF इस टोकन के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
अगर Fed या ETF में से कोई भी फैसला Favorable नहीं होता, तब भी Institutional Buying के चलते 2025 के अंत तक इसका प्राइस $240–$250 के दायरे में रह सकता है। हाल ही में आई खरीदारी की खबरें दिखाती हैं कि निवेशकों का भरोसा इस टोकन पर अभी भी कायम है।
अगर सितंबर और अक्टूबर दोनों इवेंट्स इसके पक्ष में नहीं जाते और मार्केट पर नकारात्मक सेंटिमेंट्स हावी रहते हैं, तो भी इस टोकन में भारी गिरावट की संभावना कम है। इसकी वजह है इस Blockchain की बढ़ती यूटिलिटी। इस स्थिति में 2025 के अंत तक इसका प्राइस $160–$170 के बीच रह सकता है।
Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, इन्वेस्ट करने से पहले DYOR जरुर करें।
इसी तरह के और भी लेटेस्ट Price Prediction पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Copyright 2026 All rights reserved