क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की टॉप 5 क्रिप्टोकरेंसियों में शामिल Ethereum और Solana को लेकर हमेशा ही निवेशको के बीच में खिंचतान चलती रहती हैं। कुछ निवेशक मानते हैं कि Ethereum (ETH) क्रिप्टो मार्केट में Bitcoin से भी ज्यादा लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बन जाएगी, तो वहीँ कुछ लोगों का मनना है कि Solana के बेहतर ब्लॉकचेन नेटवर्क के कारण इसके नेटिव टोकन SOL की कीमत में बड़ा उछाल आ सकता है। हालाँकि ETH और SOL दोनों ही टोकन के अच्छा प्रदर्शन करने के पीछे इनके ब्लॉकचेन नेटवर्क का समय के साथ में बेहतर होना अहम भूमिका निभाएगा।
यही भविष्यवाणी कुछ समय पहले OpenAI के AI चैटबॉट ChatGPT ने भी की थी। दरअसल ChatGPT के GPT 4 ने Solana को लेकर किये गए अपने प्रेडिक्शन में कहा था कि कम ट्रांजेक्शन फीस, हायर ट्रांजेक्शन थ्रूपुट और बेहतर स्केलेबिलिटी के साथ में में Solana, Ethereum की तुलना में अधिक फास्ट और एफिशिएंट है। वहीँ अपनी परफ़ॉर्मेंस और स्केलेबिलिटी पर Solana का अधिक फोकस इसे सीधे तौर पर Ethereum का कॉम्पिटिटर बनाता है। वहीँ इसकी कम फ़ीस और हाई ट्रांजेक्शन स्पीड यूजर्स को डेवलपर्स को आकर्षित करती है। Solana पर अधिक एप्लिकेशन बिल्ट किए जाने और Solana इकोसिस्टम के लगातार होते डेवलपमेंट के साथ, इस बात की बहुत अधिक संभावनाएं है कि Solana आने वाले भविष्य में Ethereum को पीछे छोड़ते हुए प्रमुख्य ब्लॉकचेन नेटवर्क बन सकता है। जिससे Solana के नेटिव टोकन SOL की कीमत में भी बड़ा उछाल आ सकता है। ChatGPT के प्रेडिक्शन के अनुसार वर्तमान में $140 के आसपास ट्रेड कर रहा SOL टोकन 2024 की समाप्ति तक $150 डॉलर को पार कर जाएगा।
Solana की कीमत आने वाले समय में बढ़ने के पीछे जो मुख्य फेक्टर है, वह है इसका एक ओपन सोर्स फाउंडेशन बेस्ड इकोसिस्टम। जिसने हाल ही के वर्षों में इसे काफी लोकप्रिय बनाया है, जिससे इसमें डेवलपर्स, एक्टिव एकाउंट्स और यूजर्स में वृद्धि देखने को मिली है। इस लगातार होती वृद्धि से इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में Solana के नेटिव टोकन की कीमतों में तेजी देखी जा सकती है।
Solana नेटवर्क की कम फ़ीस और हाई ट्रांजेक्शन स्पीड यूजर्स के लिए इसे Ethereum का एक अच्छा विकल्प बनाती हैं। बता दे कि Solana पर एवरेज ट्रांजेक्शन फीस लगभग $0.00025 और प्रति सेकंड 60,000 ट्रांजेक्शन की टेस्टनेट स्पीड हैं, जबकि ETH की गैस फ़ीस काफी अधिक है। कार्बन न्यूट्रल होने के चलते भी Solana डेवलपर्स को आकर्षित कर रहा है। जिससे इसके टोकन SOL को भी फायदा पहुँच रहा है। आंकड़ो के अनुसार 2023 में 300% की बढ़त दिखाकर यह साल का बेस्ट परफॉर्मर भी बन चुका है।
SOL की कीमत में आने वाले समय में बढ़ोतरी के एक बड़े फेक्टर में बड़ी फर्म्स का भी Solana नेटवर्क के साथ जुड़ना है। दरअसल लोरावन हॉटस्पॉट प्रोवाइडर Helium ने 2023 में अपनी सर्विसेज को Solana Blockchain पर माइग्रेट कर दिया था। बताते चले कि Helium 170 देशों में हॉटस्पॉट और US के कुछ शहरों में 5G सर्विसेज प्रदान करता है। कंपनियों का Solana नेटवर्क पर बढ़ता भरोसा भविष्य में इसके टोकन की कीमत में वृद्धि कर सकता है।
Solana के पीछे की फर्म Solana Foundation, Web3 स्पेस में अपनी प्रजेंस दर्ज करा रही है। इस नेटवर्क के साथ में अब तक कई नोटेबल प्लेटफ़ॉर्म भी लॉन्च किये जा चुके हैं, जिनमें STEPN, Civic, Star Atlas, Raydium, Mayan Finance आदि शामिल हैं। इसके साथ Solana अपनी पार्टनरशिप भी बड़ी फर्म्स के साथ में बढ़ा रहा है, जिसमें Visa और Spotify के साथ की गई साझेदारी भी शामिल है।
Solana के विषय में विशेषज्ञ अनुमान लगाते हैं कि यह 2030 तक $1,000 तक पहुँच जाएगा। जिसको लेकर उम्मीद इस बात से लगाईं जा सकती है कि लगातार निवेशकों का SOL पर भरोसा बढ़ रह है। साथ ही वर्तमान में इसके Memecoins भी क्रिप्टो मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं, जिनमें Bonk जैसा टोकन भी शामिल है, जिसने एक महीने में 1000 प्रतिशत की तेजी देखी थी। Bonk की लोकप्रियता से भी SOL को काफी फायदा मिला हैं। वहीँ SOL टोकन से जुड़ी फर्म Solana Mobile के Solana Saga Phone ने भी अपने आकर्षक फीचर और प्राइज से उन लोगों तक अपनी पहुँच बनाई, जो क्रिप्टोकरेंसी के बारे में कम जानकारी रखते थे। जिसके चलते भी SOL टोकन निवेशकों को आकर्षित करने में कामयाब रहा है। जो भविष्य में इसकी कीमत में तेजी का एक बड़ा फेक्टर हो सकता है।
यह भी पढ़िए : Ethereum ETF के बाद ETF की रेस में अगला दावेदार हो सकता है Solana
यह भी पढ़िए: Ethereum ETF के बाद ETF की रेस में अगला दावेदार हो सकता है SolanaCopyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.