Sui Price Prediction
Crypto Price Prediction

Sui Price Prediction, January 2026 में ₹300 को कर सकता है क्रॉस

Sui Price Prediction, January 2026 में कहाँ तक जायेगी कीमत 


अपनी फ़ास्ट स्पीड, लो ट्रांज़ैक्शन फीस और स्केलेबिलिटी के लिए जानी जाने वाली Sui Blockchain के $SUI Token इन्वेस्टर्स के बीच हमेशा से चर्चा का विषय रही है। हालांकि $SUI का साल 2025 में Performance कमजोर रहा है, Coingecko के अनुसार पिछले 1 साल में इसमें लगभग 59.4% की गिरावट दर्ज की गयी है। इस Sui Price Prediction में हम जानेंगे कि January 2026 में यह कॉइन कैसा परफॉर्म कर सकता है।


Sui Coin Price की वर्तमान स्थिति 

आज 6 January 2026 को $SUI Price ₹175.77 पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 24 घंटे में इसके प्राइस में 15% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। इस बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 100% से ज्यादा बढ़ गया है, जो इन्वेस्टर्स के बीच इसे लेकर बढे हुए रुझान को बताता है। 

इस जबरदस्त उछाल के बाद अब इसका 14 दिनों का RSI 74 है। इसका मतलब है कि यह टोकन Overbought Zone में पहुँच गया है और जल्द ही इसमें Short Term Correction देखने को मिल सकता है।  


Sui Price Prediction January 2026

Source: Coingecko


आज Sui Coin Price क्यो बढ़ रहा है

2025 के आखिरी क्वार्टर में Crypto Market में हुई भारी गिरावट का असर इस टोकन पर भी पड़ा था। 31 December 2025 को यह ₹128 तक गिर गया था, लेकिन 2026 की शुरुआत से ही इसमें वापसी शुरू हुई और यह पिछले 1 सप्ताह में 37% से ज्यादा बढ़ चुका है। इसमें दिखी इस तेजी के पीछे निम्नलिखित कारण जिम्मेदार हैं:


Trading Activity में बढ़ोतरी

Artemis से प्राप्त Onchain Data के अनुसार इसकी Fully Diluted Market Cap और Token Trading Activity दोनों पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढे हैं। Onchain Data से स्पष्ट है कि November 2025 से नेटवर्क पर एक्टिविटी बढ़ी है लेकिन इसके मुकाबले इसका Valuation कम ही रहा है। यही कारण है कि Crypto Market में Positive Sentiment लौटने के साथ ही इस टोकन में तेजी देखने को मिली है। 



Sui price prediction 2026 on chain analysis



Long Term Resistance से Breakout 

$SUI लम्बे समय से ₹135 के Strong Resistance को क्रॉस करने में असफल रहा था। लेकिन पिछले 7 दिनों की बढ़त के बाद इसने इस Resistance से Breakout किया। इसके बाद इसने Long Term Resistance ₹150 को भी तोड़ दिया और तेजी से बढ़ते हुए ₹170-₹180 के Zone में ट्रेड कर रहा है। 


sui price prediction 2026, resistance zone

Source: Coingecko


Overall Crypto Market Sentiment में सुधार 

January 2026 के इस पहले सप्ताह में क्रिप्टो मार्केट में तेजी से मोमेंटम शिफ्ट देखने को मिला है। CMC Fear and Greed Index सुधरकर 49 के Neutral Zone में आ गया है, जो लौटते हुए इन्वेस्टर कॉन्फिडेंस को दिखा रहा है। Sui Price और Trading Volume में हुए सुधार का यह भी एक बड़ा कारण है। 


स्पष्ट है कि Sui Price में आज हुई यह बढ़ोतरी On Chain Trading Activity में सुधार, Resistance Zone से Breakout और क्रिप्टो मार्केट सेंटिमेंट के पॉजिटिव होने के कारण हुई है। आइये अब जानते हैं कि आने वाले दिनों में $SUI Price कहाँ तक जा सकता है।


$SUI Price Prediction, क्या January 2026 में ₹300 को करेगा Cross  


अब तक की चर्चा में हमने जाना कि Sui में पिछले 7 दिनों से Bullish Momentum बना हुआ है। जो November 2025 से धीरे-धीरे बढ़ रही On-chain Trading Activity और मार्केट सेंटिमेंट में सुधार का परिणाम है। इसकी Fully Diluted Market Cap अब भी इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम से काफी कम है। ऐसे में अगर मार्केट में बुलिश मोमेंटम बना रहा तो इसकी कीमत में बढ़ोतरी जारी रह सकती है। 


Bullish Scenario 

इसका Immediate Resistance ₹190 पर है, जिसे क्रॉस करने के बाद यह तेजी से बढ़ते हुए ₹220 से ₹240 के बीच पहुँच सकता है। यहाँ से Breakout इसे October 2025 में हर Crypto Market Crash से पहले के प्राइस या कहें ₹300 के ऊपर पहुँचा सकता है। January 2026 में अगर इसी तरह Bullish Momentum बना रहा, US Fed Rate Cut की सम्भावना बढती है या Dollar कमजोर होता है तो $SUI Price ₹300 के Target तक पहुँच सकता है। 


Bearish Scenario 

अगर क्रिप्टो मार्केट में मोमेंटम कमजोर पड़ता है और ग्लोबल लेवल पर अनसर्टैनिटी बढती है तो इस टोकन के प्राइस पर भी उसका असर पड़ेगा। Bullish Momentum आने की स्थिति में ₹150 और ₹125 के आसपास इसे Support प्राप्त है। 


Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment