US Shutdown Ended
Crypto News

US Shutdown हुआ ख़त्म, Crypto Market पर क्या होगा असर

अब तक का सबसे बड़ा US Shutdown हुआ खत्म, जानें डिटेल्स 

आज 13 November को USA के इतिहास का सबसे बड़ा Shutdown ख़त्म हो गया। USA President Donald Trump द्वारा इससे सम्बंधित बिल पर हस्ताक्षर करने के साथ ही 43 दिनों से चल रही खींच तान ख़त्म हुई। 

US Shutdown Ended

Source: X Post

कैसे ख़त्म हुआ US Shutdown 

सोमवार को USA की Senate ने इसे ख़त्म करने और सरकार को रुकी हुई फंडिंग फिर से बहाल करने को लेकर बिल पास किया था। इसके बाद वहां के लोअर हाउस के द्वारा भी इसे मंजूरी दे दी गयी। इसके बाद आज Donald Trump के इस बिल पर हस्ताक्षर करने के साथ ही अब तक के सबसे लम्बे गतिरोध का अंत हो गया। 

कब सब कुछ सामान्य हो सकता है 

US Shutdown के दौरान 6 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया था और 7 लाख से ज्यादा कर्मचारी बिना पेमेंट के काम पर थे। अब जब वहां की गवर्नमेंट को फंडिंग का रास्ता खुल गया है, ये कर्मचारी जल्द ही काम पर लौट सकते हैं। इसके साथ ही रुका हुआ पेमेंट भी जल्द ही जारी होगा, इसके साथ ही वहां की सरकार द्वारा अपने नागरिकों को दिए जाने वाले फ़ूड स्टाम्प जैसे बेनिफिट भी फिर से शुरू हो जायेंगे। 

इस तरह से देखा जाए तो दुनिया की इस सबसे बड़ी इकोनोमी को सामान्य होने में कुछ हफ़्तों का समय लग सकता है। 

Crypto Market पर क्या हो सकता है असर 

अक्टूबर 2025 से शुरू हुए US Shutdown के दौरान Crypto Market में जबरदस्त वोलेटिलिटी देखने को मिली है। जिसके कारण ट्रेडर्स के बीच FUD (Fear, Uncertainty, Doubt) फैला और स्पेकुलेशन पर ट्रेड करने वाले इन्वेस्टर्स मार्केट से दूर हो गए। अब जब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो मार्केट अपनी नार्मल स्थिति में पहुँच रहा है तो अब बाजार में भी स्थितियां सामान्य होने की सम्भावना है।

इसी बीच China USA Trade Deal जैसे बड़े डेवलपमेंट ने वोलेटिलिटी के एक बड़े फैक्टर को ख़त्म कर दिया है, अब यह देखने वाली बात होगी की आने वाले समय में मार्केट इस खबर पर किस तरह से रिस्पोंड करता है। 

Crypto Market में कैसा दिखा रिएक्शन 

इससे पहले जब 11 November को US Senate ने बिल पास करके पहला गतिरोध दूर किया था, US Shutdown ख़त्म होने के इस संकेत के बाद क्रिप्टो मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। Bitcoin की कीमत $107,000 तक चली गयी थी और Crypto Market Cap भी फिर से $3.5 Trillion को पार कर गयी थी। 

आज इस खबर के सामने आने के बाद भी ट्रेडर्स के बीच भी कुछ पॉजिटिव सेंटिमेंट देखने को मिले हैं। आज Bitcoin $103,525 पर ट्रेड कर रहा है और इसका प्राइस भले ही पिछले 24 घंटे में स्टेबल रहा हो। लेकिन इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 20% से ज्यादा बढ़ गया है, जो इन्वेस्टर्स की वापसी का संकेत भी हो सकता है। 

इस गतिरोध के ख़त्म होने के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो मार्केट में कैपिटल फ्लो सामान्य होने वाला है, जिसका असर इन्वेस्टर्स के माइंडसेट पर भी पड़ सकता है। 

कन्क्लूज़न

आज ख़त्म हुआ अमेरिका के इतिहास का यह सबसे लम्बा Shutdown, दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में स्टेबिलिटी लाने का काम करेगा। इसका प्रभाव हमको कुछ दिनों में क्रिप्टो पर भी दिख सकता है जो इस गतिरोध के बाद से कई बार एक्सट्रीम फियर की कंडीशन देख चुका है। 

अब अगले कुछ हफ्ते क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं।  

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment