WazirX Hack

WazirX Hack के बाद Recovery Token पर सवाल, यूज़र्स मांग रहे जवाब

WazirX Hack के 546वें दिन Recovery Token को लेकर फिर उठा सवाल


2024 में हुए बड़े साइबर हमले के बाद से WazirX यूज़र्स लगातार अपने फंड रिकवरी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। हैक को 546 दिन बीत जाने के बाद एक बार फिर Recovery Token यानी RT को लेकर सोशल मीडिया पर नाराज़गी दिखी। इसी बीच X पर WazirX सपोर्ट ने एक यूज़र को जवाब देते हुए RT Buyback प्रोसेस को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की।


 WazirX

Source: यह इमेज WazirX की X पोस्ट से ली गई है, जिसकी लिंक यहां दी गई है।


Recovery Token क्या है और क्यों अहम है


Recovery Token उन यूज़र्स को दिया गया है, जिनका नुकसान 2024 के WazirX Hack में हुआ था। यह टोकन भविष्य में मिलने वाली रिकवरी का साइन माना जा रहा है। WazirX के मुताबिक, सभी प्रभावित अकाउंट्स में RT को प्रॉ-राटा आधार पर अलॉट किया गया है और यह यूज़र्स के Funds पेज पर दिखाई भी दे रहा है। हालांकि, फिलहाल इन टोकन्स को न तो ट्रेड किया जा सकता है और न ही ट्रांसफर।


कोर्ट-अप्रूव्ड स्कीम के तहत ही होगा Buyback


WazirX सपोर्ट ने साफ किया कि RT Buybackकिसी तय तारीख पर नहीं होगा। यह पूरी प्रोसेस कोर्ट द्वारा मंजूर स्कीम के अनुसार चलेगी। एक्सचेंज के मुताबिक, रिकवरी या प्रॉफिट रिव्यु हर तीन महीने में की जाती है। जब किसी एक साइकल में कम से कम 10 मिलियन डॉलर की रिकवरी होती है, तभी अगली डिस्ट्रीब्यूशन के लिए RT Buyback शुरू किया जाएगा।


यूज़र्स की नाराज़गी क्यों बढ़ रही है


लंबे समय से फंड फंसे होने के कारण कई यूजर्स सोशल मीडिया पर असंतोष जता रहे हैं। उन्हें चिंता है कि रिकवरी की प्रोसेस बहुत धीमी चल रही है। WazirX Recovery Token मिलने के बावजूद उसका कोई तुरंत उपयोग न होना भी सवाल खड़े कर रहा है। कई लोग यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर Buyback की शुरुआत कब होगी।


RT Buyback से जुड़ी अहम शर्तें


  • Buyback तभी होगा जब फिक्स अमाउंट की रिकवरी पूरी हो।

  • प्रोसेस तीन महीने के साइकल में रिव्यू होगी।

  • कम से कम 10 मिलियन डॉलर की रिकवरी जरूरी।

  • RT की कीमत एसेट वैल्यू पर बेस्ड होगी।

  • कोई फिक्स टाइमलाइन घोषित नहीं की गई।

  • पूरा प्रोसेस कानूनी निगरानी में चलेगा।


जनवरी 2026 ब्लॉग अपडेट में क्या कहा गया


WazirX ने जनवरी 2026 में जारी एक ब्लॉग पोस्ट में बताया था कि रिकवरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप तरीके से आगे बढ़ेगी। एक्सचेंज ने कहा कि हैक से जुड़े एसेट्स की लिक्विडेशन और अन्य लीगल प्रोसेस में समय लग रहा है। इसी कारण RT Buyback की रफ्तार उम्मीद से धीमी बनी हुई है।


हाल ही में खबर है की WazirX Futures Trading जल्द शुरू होगी। 13 जनवरी 2026 को WazirX ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर बताया कि Futures Trading फीचर जल्द लॉन्च होगा, जिसके लिए कुछ यूज़र्स को पहले टेस्टिंग एक्सेस दिया जाएगा।


RT से जुड़ी मौजूदा सीमाएं


  • RT फिलहाल ट्रेडेबल नहीं है।

  • किसी एक्सचेंज पर लिस्टिंग नही।

  • रेगुलेटरी अप्रूवल का इंतजार।

  • केवल भविष्य के क्लेम का संकेत।

  • कीमत तय नहीं हुई है।

  • कैश आउट की सुविधा नहीं।

  • पूरी तरह रिकवरी पर निर्भर।


एक्सपर्ट्स का नजरिया


क्रिप्टो जानकारों का मानना है कि कोर्ट-अप्रूव्ड मॉडल यूज़र्स के लिए ज्यादा सुरक्षित तो है, लेकिन इसमें समय ज्यादा लगता है। ऐसे मामलों में ट्रांसपेरेंसी और नियमित अपडेट बहुत अहम हो जाते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यूज़र्स को इमोशनल फैसलों से बचते हुए ऑफिशियल सूचनाओं पर ही भरोसा करना चाहिए।


आगे क्या उम्मीद की जा सकती है


WazirX का कहना है कि जैसे-जैसे रिकवरी और प्रॉफिट बढ़ेगा, Recovery Token Buyback की प्रोसेस भी तेज होगी। हालांकि, अभी किसी भी तरह की फिक्स डेट बताना संभव नहीं बताया गया है। आने वाले महीनों में तीन महीने वाले रिव्यू साइकल पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।


पिछले 7 साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री को कवर करते हुए मैंने देखा है कि रिकवरी प्रोसेस अक्सर कानूनी वजहों से लंबी चलती है। WazirX का मॉडल स्ट्रक्चर्ड जरूर है, लेकिन कम्युनिकेशन गैप यूज़र्स की बेचैनी बढ़ा रहा है। ट्रांसपेरेंसी जितनी साफ होगी, भरोसा उतना मजबूत बनेगा।


कन्क्लूजन 


Recovery Token को लेकर बना असमंजस अभी खत्म होता नहीं दिख रहा। WazirX की प्रोसेस लीगल फ्रेमवर्क में जरूर है, लेकिन धीमी रफ्तार यूज़र्स की बेचैनी बढ़ा रही है। आने वाला समय ही तय करेगा कि Recovery Token वास्तव में प्रभावित निवेशकों को कितनी राहत दे पाता है। कोर्ट-अप्रूव्ड स्कीम सुरक्षा देती है, पर इसकी स्लो स्पीड निराशा भी बढ़ाती है।


डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सूचना के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। क्रिप्टो एसेट्स हाई रिस्क वाले होते हैं। किसी भी डिसीजन से पहले ऑफिशियल सोर्स और पेशेवर एडवाइजर से सलाह जरूर लें। राइटर या वेबसाइट किसी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Recovery Token उन यूज़र्स को दिया गया टोकन है जिनका नुकसान WazirX Hack में हुआ था।
जब किसी तीन महीने के साइकल में कम से कम 10 मिलियन डॉलर की रिकवरी होगी।
नहीं, फिलहाल RT न तो ट्रेडेबल है और न ही ट्रांसफर किया जा सकता है।
RT प्रभावित यूज़र्स के WazirX Funds पेज पर दिखाई देता है।
RT की वैल्यू रिकवर किए गए एसेट्स और लिक्विडेशन वैल्यू पर आधारित होगी।