Crypto Hindi Advertisement Banner

WazirX Users के पास 2 रास्ते, नया रिफंड प्लान या लंबा इंतजार

Updated 05-Feb-2025 By: Rohit Tripathi
WazirX Users के पास 2 रास्ते, नया रिफंड प्लान या लंबा इंतजार

जुलाई 2024 में एक बड़े हैक का शिकार हो चुके भारत के एक प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज WazirX Hack से जुड़ा एक नया अपडेट आया है। इस अपडेट में नॉर्थ कोरियाई हैकर्स द्वारा $235 मिलियन के हैक का शिकार बने WazirX के नए रिकवरी प्लान्स से जुड़ी जानकारी दी गयी है। 

दरअसल WazirX ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए दो विकल्प प्रस्तुत किए हैं, जिसमें एक नया रिफंड प्लान जो 2025 में प्लेटफॉर्म को पुनः चालू करेगा या 2030 तक लंबा इंतजार, अगर लेन-देन का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया जाता है। इस आर्टिकल में हम इन दोनों विकल्पों का विश्लेषण करेंगे और यूजर्स को इनसे जुड़े जोखिमों के बारे में बताएंगे। गौरतलब है कि WazirX पर हुए हैक में एक्सचेंज की 40% से अधिक एसेट्स नष्ट हो गयी थी और तब से यूजर्स अपनी गुमी हुई धनराशि की वसूली का इंतजार कर रहे हैं।

WazirX का नया रिफंड प्लान और उसके विकल्प

WazirX ने अपना रिस्ट्रक्चरिंग प्लान पेश किया है, जिसके तहत यदि कम से कम 75% क्रेडिटर्स इस योजना को मंजूरी देते हैं, तो एक्सचेंज अप्रैल 2025 में फिर से शुरू हो जाएगा। इस योजना के अनुसार, यूजर्स को रिकवरी टोकन दिए जाएंगे। ये टोकन वसूली गई एसेट्स पर दावा दर्शाएंगे और यूजर्स को भविष्य में प्लेटफॉर्म के प्रॉफिट से लाभ उठाने का मौका देंगे।

इस योजना में एक नए डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज (DEX) का लॉन्च भी शामिल है। रिकवरी टोकन मार्केट में कारोबार किए जा सकते हैं और प्लेटफॉर्म यह वादा करता है कि नए रेवेन्यू सोर्स और प्रॉफिट का उपयोग करके समय-समय पर टोकन की खरीदारी की जाएगी। यदि योजना स्वीकार कर ली जाती है, तो पहली पेमेंट प्रोसेस एक्टिवेशन के 10 बिजनेस डेज के भीतर शुरू हो जाएगी। इस योजना के लिए पहले ही WazirX को सिंगापुर हाई कोर्ट से मंजूरी मिल चुकी है।

WazirX के लिए विफल योजना और उसकी कठिनाइयाँ

वैकल्पिक रूप से, यदि क्रेडिटर्स इस योजना को अस्वीकार करते हैं, तो WazirX को लिक्विडेशन की प्रोसेस शुरू करनी पड़ेगी, जो सिंगापुर के कम्पनियों से जुड़े लॉ के तहत होगी। इस स्थिति में यूजर्स को अपनी वसूली के लिए 2030 तक इंतजार करना पड़ सकता है। लिक्विडेशन की प्रोसेस के दौरान एसेट्स की एक फायर सेल हो सकती है, जिससे उनकी कीमत घटने की संभावना है। इसका मतलब यह हो सकता है कि क्रेडिटर्स को कम मुआवजा मिलेगा और वसूली में और देरी हो सकती है।

WazirX ने यह चेतावनी दी है कि लिक्विडेशन प्रोसेस के कारण रीपेमेंट में और भी देरी हो सकती है। इसके अलावा, यूजर्स को फिएट डिस्ट्रीब्यूशन मार्केट प्राइस पर किया जाएगा, जो भविष्य के किसी बुल रन को नजरअंदाज कर सकता है।

कन्क्लूजन

WazirX यूजर्स के पास इस समय दो स्पष्ट रास्ते हैं एक तरफ है नया रिफंड प्लान, जो 2025 में प्लेटफॉर्म को पुनः चालू करेगा और  टोकन प्रदान करेगा। दूसरी तरफ, अगर योजना अस्वीकार कर दी जाती है, तो वे 2030 तक इंतजार कर सकते हैं और लिक्विडेशन की प्रोसेस का सामना कर सकते हैं। इस निर्णय से प्रभावित होने वाले लाखों यूजर्स के लिए यह एक महत्वपूर्ण मोड़ है।

भारत की क्रिप्टो कम्युनिटी ने इस प्रस्ताव की आलोचना की है, क्योंकि कई यूजर्स का मानना है कि यह एक अन्यायपूर्ण सौदा है और WazirX को यूजर्स के बजाय अपनी फायदे की चिंता है। इस स्थिति में, WazirX को अपने यूजर्स के लिए एक निष्पक्ष और पारदर्शी समाधान प्रस्तुत करना होगा, ताकि उनका विश्वास पुनः हासिल किया जा सके। 

यह भी पढ़िए: MemeFi Daily Codes For November 15, अर्न करें वर्चुअल कॉइन
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.