Treasure NFT हाल ही में क्रिप्टो और NFT की दुनिया में एक बहुत ही चर्चित नाम बनकर सामने आया है, लेकिन इसकी वजह इसकी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी से ज़्यादा, इससे जुड़े विवाद हैं। यूज़र्स को प्रतिदिन 4.3% से 6.8% रिटर्न देने का दावा करने वाला यह प्रोजेक्ट अब संदेह के घेरे में है। Treasure NFT Withdrawal की सुविधा फ्रीज़ हो चुकी है और 15 अप्रैल से पुनः शुरू होने की खबरें भी अब अफवाह जैसी लग रही हैं। तो आइए जानते हैं, Treasure NFT Withdrawal का मौजूदा स्टेटस क्या है?
Treasure NFT ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर दावा किया गया था कि 15 अप्रैल से Treasure NFT Withdrawal फिर से शुरू होंगे। इस खबर से निवेशकों में एक बार फिर उम्मीद जगी थी, लेकिन आज तक कोई भी Withdrawal प्रोसेस चालू नहीं हुआ है। कई यूज़र्स ने ट्रांजैक्शन पेंडिंग रहने और सपोर्ट से जवाब न मिलने की शिकायत की है।
अब स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है क्योंकि Treasure NFT और उससे जुड़े TUFT Token के सभी ऑफिशियल X अकाउंट्स सस्पेंड कर दिए गए हैं। यह सस्पेंशन "पॉलिसी वॉयलेंस" की वजह से हुआ है। इन अकाउंट्स के सस्पेंड होने से कम्युनिकेशन का चैनल पूरी तरह टूट चुका है और यूज़र्स को अब कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं मिल पा रहा।
हाल ही में TUFT Token के जरिए Token Reward Withdrawal शुरू होने की घोषणा की गई थी। लेकिन जैसे ही यूज़र्स ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की, उन्हें या तो टेक्निकल एरर का सामना करना पड़ा या फिर ट्रांजैक्शन सफल नहीं हुआ। इससे निवेशकों की हताशा और बढ़ गई है।
प्लेटफॉर्म पर Treasure NFT Withdrawal फ्रीज़ होने और सपोर्ट की कमी के चलते कई यूज़र्स इसे स्कैम मानने लगे हैं। Telegram और अन्य कम्युनिटी में लगातार इस बात की चर्चा हो रही है कि Treasure NFT ने लोगों का भरोसा तोड़ा है। जिन लोगों ने बड़ी रकम इन्वेस्ट की थी, वे अब इसे रिकवर करने का कोई रास्ता नहीं देख पा रहे हैं।
वर्तमान हालात को देखकर यह कहना मुश्किल नहीं कि Treasure NFT प्रोजेक्ट गंभीर संकट में है। Withdrawal रुकना, सोशल मीडिया अकाउंट्स का सस्पेंड होना और किसी तरह का आधिकारिक जवाब न मिलना, ये सभी संकेत एक संभावित स्कैम की ओर इशारा करते हैं। ऐसे में जो लोग अब भी इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह ज़रूरी है कि वे बेहद सतर्क रहें और कोई भी कदम सोच-समझकर उठाएँ। अगर आप Treasure NFT से जुडी Web Story Treasure NFT कैसे काम करती है को देखना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें।
डिस्क्लेमर - किसी भी तरह के प्रोजेक्ट से जुड़ने से पहले उसके विषय में सभी जानकारी एकत्रित करना अनिवार्य है। बिना जानकारी के निवेश जोखिम उत्पन्न कर सकता है। इसलिए अपनी सूझबुझ और जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर ही निवेश से जुड़ा कोई फैसला लें, हम केवल जानकारी प्रदान करने का काम करते हैं और किसी भी तरह के निवेश के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं।
यह भी पढ़िए: Bitget Bot में हुई गड़बड़ी, VOXEL ने Bitcoin को छोड़ दिया पीछेCopyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.