$HOME जो DeFi App का टोकन है, ऑफिशियली 10 जून को Binance Alpha पर लिस्ट होने जा रहा है। हालांकि इसकी लिस्टिंग का समय नहीं बताया गया है, लेकिन यूज़र्स Binance Alpha Points के माध्यम से इसके एक्सक्लूसिव एयरड्रॉप में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। यह इवेंट DeFi App के लिए एक इम्पोर्टेन्ट माइलस्टोन बन सकता है लेकिन सवाल यह है कि क्या $HOME का कोई फ्यूचर है या यह सिर्फ लिस्टिंग की हाइप तक ही सीमित रहने वाला है?

Source: X
$HOME टोकन केवल कम्युनिटी फर्स्ट आर्किटेक्चर पर बना सामान्य DeFi टोकन नहीं है। इसकी टोकनॉमिक्स देखी जाए तो इसकी टोटल सप्लाई 10 बिलियन है, जिसमें से 45% कम्युनिटी और इकोसिस्टम के लिए रिज़र्व रखे गए हैं, जिससे यह साफ़ होता है कि इस क्रिप्टोकरेंसी की ग्रोथ यूज़र्स और बिल्डर्स पर डिपेंड करेगी।
वहीं 20% टोकन कोर कॉन्ट्रिब्यूटर्स को दिए गए हैं। इसके साथ-साथ Early Backers, प्रोटोकॉल डेवलपमेंट और फाउंडेशन को 10% टोकन सप्लाई दी जायेगी। इस तरह से यह प्रोजेक्ट एक बैलेंस्ड डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रक्चर प्रेजेंट कर रहा है। बचे हुए केवल 5% टोकन लिक्विडिटी और लॉन्च के लिए रखे गए हैं जिससे यह टोकन शॉर्ट-टर्म गेन के लिए हाइली वोलेटाइल बन जाता है।

Source: Tokenomics
इस तरह की टोकन डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी $HOME को एक स्पेकुलेशन बेस्ड एसेट की बजाए ऐसा टोकन बनाती है जिसमे पॉवर स्टैकहोल्डर्स को दी गयी है। टोकन डिस्ट्रीब्यूशन की यह स्ट्रेटेजी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए एक स्टेबल एनवायरमेंट क्रिएट करती है।
चूंकि इसकी टोटल सप्लाई का केवल 5% ( 500 मिलियन टोकन) ही सर्कुलेशन में आने वाला है, इसलिए $HOME टोकन की डिमांड हाई रहने पर इसकी लिमिटेड सप्लाई, इनिशियल प्राइस को बढ़ा सकती है। इस आधार पर देखा जाए तो यह टोकन ट्रेडिंग शुरू होते ही स्पेकुलेटर्स और एयरड्रॉप प्राप्त करने वालों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो सकता है, जिससे इसकी इनिशियल ट्रेडिंग प्राइस $0.02 से $0.05 के बीच रहने की सम्भावना नजर आती है।
HOME टोकन की लिमिटेड सप्लाई और Binance ब्रांड की पॉवर को देखते हुए यह टोकन प्राइस डिस्कवरी के इनिशियल फेस में स्ट्रांग मोमेंटम प्राप्त कर सकता है। वैसे भी देखा गया है कि Binance Alpha पर लिस्ट होने वाले टोकन अधिकांशतः पहले ही दिन डबल डिजिट ग्रोथ करते हैं।
इसके साथ ही Alpha Points के ज़रिए होने जा रहे गेमिफाइड एयरड्रॉप का इम्पैक्ट भी देखा जाए, तो ट्रेडिंग के पहले घंटे में ही इस टोकन को जबरदस्त कम्युनिटी अटेंशन देखने को मिल सकती है।
इनिशियल हाइप के बाद, $HOME की लॉन्ग टर्म वैल्यू प्लेटफॉर्म की यूटिलिटी और प्रोटोकॉल एडॉप्शन पर डिपेंड करेगी। यदि DeFi App इकोसिस्टम अपने डेवलपमेंट फेज में बेहतर तरीके से आगे बढ़ता है और $HOME से स्टेकिंग, गवर्नेंस, फीस में छूट जैसे एक्चुअल यूज़ केस जुड़ते हैं तो यह टोकन DeFi में एक बड़ा नाम भी बन सकता है।
अगर प्लेटफॉर्म का डेवलपमेंट ठीक तरह से हुआ और $HOME के यूज़ केस बढ़ते रहे, तो अगले 12–18 महीनों में टोकन $0.15 से $0.30 के बीच ट्रेड कर सकता है। लेकिन ऐसा तभी होगा, जब डेवलपर्स अपने रोडमैप को समय पर लागू करे और बड़े वॉल्यूम और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को अकोमोडेट करने के लिए इसकी लिक्विडिटी स्टडी पेस से बढ़ती जाए।
अगर आप लिस्टिंग और प्राइस प्रेडिक्शन से जुड़ी इसी तरह की लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ना चाहते हैं तो cryptohindinews.in पर जा सकते हैं।
Copyright 2025 All rights reserved