आज क्रिप्टो मार्केट में हुई गिरावट के लिए भू-राजनीतिक तनाव (Geopolitical Tension) में वृद्धि, US Fed Rate Cut पर आया निर्णय और River, Fight जैसे नए Altcoins का कमजोर प्रदर्शन जिम्मेदार है। आज पुरे क्रिप्टो मार्केट कैप में लगभग 1% की कमी दर्ज की गयी और यह $2.8 Trillion पर पहुँच गया। आइये आज हुए Crypto Crash के कारणों को विस्तार से समझते हैं,
28 जनवरी 2026 को USA के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया के माध्यम से Iran को धमकी देते हुए Venezuela से भी बड़ी कार्यवाही करने की बात कही। इस तरह की तनाव की स्थिति में निवेशक Bitcoin और क्रिप्टोकरेंसी जैसे रिस्की माने जाने वाले एसेट की बजाये Gold और Silver जैसे सुरक्षित एसेट की तरफ जाते हैं। यही कारण हैं कि जहाँ एक और क्रिप्टो मार्केट तनाव के दौर से गुजर रहा है। दूसरी और Gold और Silver रोज नए All Time High बना रहे हैं।
Source: X Post
USA दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी मार्केट है। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव में, मैंने देखा है कि US Fed Rate इसके लिए बड़े कैटेलिस्ट के रूप में काम करती है। साल 2025 में देखें तो May-June 2025 में शुरू हुआ बुल रन Rate Cut की सम्भावना बढ़ने के साथ ही ट्रिगर हुआ हुआ था। लेकिन फिलहाल स्थितिया बदली हुई है।
कल 28 January को USA Federal Reserve Rate पर निर्णय आया है। जिसमें Fed Rate को 3.5% से 3.75% के बीच बनाये रखा गया है। इसके साथ ही आने वाले महीनों में भी इसमें बदलाव के संकेत नहीं दिए गए हैं। यही कारण है कि निवेशक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट से दूर जा रहे हैं।
पिछले दिनों River, Fight, LayerZero जैसे नए Altcoins और Dash, Monero जैसे Privacy Coins ने अच्छा परफोर्म किया था। यह कॉइन कई दिनों तक Top Crypto Gainers में शामिल रहे। लेकिन Profit Taking और Privacy Coins पर विश्व के कई देशों द्वारा प्रतिबन्ध लगाने के कारण (भारत ने भी Privacy Coins पर प्रतिबन्ध लगा दिया है) इनमें बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। River में 27%, LayerZero में 11%, Dash में 9%, Zcash में 7% की गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन कैपिटल रोटेशन का कोई सिग्नल दिखाई नहीं दिया। इस कारण से बड़ा कैपिटल क्रिप्टोकरेंसी बाजार से बाहर हो गया।
Source: CoinMarketCap
स्पष्ट है कि Why Crypto Market Down Today का जवाब है: US-Iran तनाव के कारण निवेशकों का रिस्की एसेट्स से दूर होना, US Fed Rate पर आये फैसले और Altcoins-Privacy Coins Market से कैपिटल का बाहर जाना रहा है।
इसी तरह की Latest Crypto News Hindi में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
साल 2026 का यह पहला महिना क्रिप्टोकरेंसी के लिए मिला जुला रहा है। लेकिन जहाँ एक और $BTC ने $88,000 के Support Zone को बचा कर अपनी मजबूती का परिचय दिया। वहीं दूसरी और वैश्विक तनाव ने और लिक्विडिटी की कमी ने Crypto Market को लगातार दबाव में डाला है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या तनाव के बादल छटने पर Bitcoin Supercycle और Crypto Market में नए Bull Run की शुरुआत हो सकती है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved