US के केंद्रीय बैंक ने Federal Reserve Interest Rate Cuts 3.5 से 3.75% ही रखा है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया, जिसकी उम्मीद पहले से ही की जा रही थी। जो इसके अलावा Fed Chair Jerome Powell ने पत्रकारों के ज्यादातर सवालों का जवाब ही नही दिया, जिससे Crypto Market को लेकर कोई नया संकेत नहीं मिला।

Source- BlockNews
Fed Rate Cut News सामने आने के बाद से Bitcoin Price पर इसका ख़ास असर देखने को नही मिला। CoinMarketCap के अनुसार, आज 29 January 2026 को Bitcoin $87,785 पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 24 घंटों में इसमें करीब 1.08% की गिरावट दर्ज की गई है।
US Fed Chairman Powell की जांच शुरू जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
Fed Meeting में सबसे अहम फैसला यही रहा कि Federal Reserve Interest Rate को फिलहाल नहीं बदला जाएगा। निवेशकों को पहले से इसका अंदाजा था, इसलिए क्रिप्टो मार्केट में कोई तेज उतार-चढ़ाव नहीं दिखाई दिया।
Bitcoin आमतौर पर कम ब्याज दरों वाले माहौल में अच्छा प्रदर्शन करता है, क्योंकि तब लोग शेयर और बॉन्ड की बजाय High Risk Assets जैसे Crypto में निवेश करते हैं। लेकिन इस बार US Fed Rates ने साफ कर दिया कि वह भविष्य के आर्थिक आंकड़ों को देखने के बाद ही कोई फैसला लेगा।
CME FedWatch Tool के मुताबिक, अब March 2026 की फेड मीटिंग में भी इंटरेस्ट रेट्स बदलाव न होने की संभावना 86% तक पहुंच गई है।
इतिहास बताता है कि जब इंटरेस्ट रेट्स कम होती हैं, तब Bitcoin में तेजी देखने को मिलती है। इसकी वजह यह है कि कम इंटरेस्ट रेट्स पर बैंक और सरकारी बॉन्ड से रिटर्न कम मिलता है, जिससे इन्वेस्टर्स ज्यादा रिटर्न की उम्मीद में Cryptocurrency की तरफ बढ़ते हैं।
Federal Reserve Interest Rate Cuts में कोई बदलाव न होने के बाद अब मार्केट की नजर दो अहम बातों पर टिकी हुई है जो कि इस प्रकार हैं
Powell का कार्यकाल खत्म होना
Jerome Powell का कार्यकाल May 2026 में खत्म हो रहा है। खबर है कि Donald Trump अगले हफ्ते नए Fed चेयर का नाम घोषित कर सकते हैं। अगर नया चेयर कम ब्याज दरों का समर्थन करने वाला हुआ, तो Bitcoin और Crypto Market में तेजी देखने को मिल सकती है।
Shadow Fed Chair का असर
Crypto Market में 4 साल के अनुभव से मेरा मानना है कि अगर सरकार किसी ऐसे व्यक्ति को आगे बढ़ाती है जो जल्दी ब्याज दरें घटाने के पक्ष में हो, तो मार्केट की उम्मीदें तेजी से बदल सकती हैं। इसका सीधा फायदा Bitcoin के साथ दूसरी Cryptocurrencies को भी मिल सकता है।
हालांकि अभी BTC Price स्थिर दिख रही है, लेकिन इसके पीछे मजबूत कारण मौजूद हैं जो कि इस प्रकार हैं
Institutional Adoption का बढ़ना
Spot Bitcoin ETFs में निवेश होना
और अब US Federal Policy में बदलाव न होना
अगर आने वाले समय में Fed Interest Rates Cuts का संकेत देता है या नया चेयर Soft Policy अपनाता है, तो BTC फिर से मजबूत तेजी दिखा सकता है।
Federal Reserve Interest Rates स्थिर के बाद BTC Price में कोई बड़ी हलचल नहीं दिखी है। आने वाले दिनों में अगर नए Fed Chair की घोषणा होती है या Federal Reserve Interest Rate Cuts के संकेत मिलते हैं, तो Bitcoin में फिर से तेज मूवमेंट देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved