US Fed Chairman Powell और Donald Trump के बीच संघर्ष तेज हो गया है। इसमें आज एक बड़ा मोड तब आया जब US Fed Chairman Powell ने अपने ऊपर Criminal Investigation शुरू की गयी। जिस पर बयान देते हुए उन्होंने इसे “Pretext” बताते हुए अपना बचाव किया। उनके अनुसार यह इन्वेस्टीगेशन केवल इसलिए की जा रही है क्योंकि उन्होंने Trump की मर्जी से US Fed Rate Cut पर निर्णय लेने की बजाये लोगो के हित में निर्णय लिया है।

Source: X Post
US Federal Reserve Building में रेनोवेशन के काम में लागत अनुमान से $700 Million ज्यादा बढ़ने को आधार बनाते हुए DoJ के द्वारा यह इन्वेस्टीगेशन शुरू की गयी है। इस मामले में इससे पहले वे United States Congress के सामने अपना पक्ष रख चुके हैं, उनके अनुसार,
यह रेनोवेशन Agency Collaboration के द्वारा हुआ है
समय ज्यादा लगने के कारण Estimated Cost और वास्तविक लागत में अंतर आया
किसी भी तरह की Luxury Feature को शामिल करने के आरोप बेबुनियाद है
अब चल रही इन्वेस्टीगेशन में उनके इन बयानों को भी शामिल किया गया है। कहा गया है कि उन्होंने Congress के सामने गलत बयानी करके बचाव की कोशिश की है। अब इन आरोपों की सच्चाई तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगी लेकिन आज जारी किये गए बयान के बाद Trump और Powell के बीच तल्खियाँ और भी बढ़ने की सम्भावना दिखाई दे रही है।
हाल ही में Jio Coin Launch Date पर बड़ी Update सामने आई है, पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Donald Trump अपने दुसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से लगातार Aggressive US Fed Rate Cut के पक्ष में रहे हैं। उनका मानना है कि फेड रेट के हाई होने के कारण अमेरिका के मार्केट में लिक्विडिटी कम हो रही है, जिसका ग्रोथ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। वे कई बार US Fed Chairman Powell के निर्णयों से अपनी असहमति जता चुके हैं।
Powell का कार्यकाल May 2026 में ख़त्म होगा। ऐसे में उनके विरोधी इसे नए Chairman की नियुक्ति से पहले फ़ेडरल रिज़र्व पर दबाव डालने का एक हथकंडा बता रहे हैं।
US Federal Rate Cut उन कुछ प्रमुख मैक्रो फैक्टर्स में शामिल हैं, जिनका क्रिप्टो मार्केट पर बड़ा असर पड़ता है। ऐसे में एक क्रिप्टो इन्वेस्टर के लिए ट्रम्प और पोवेल के बीच का इस संघर्ष के निम्नलिखित मायने हो सकते हैं:
आने वाले दिनों में US Federal Reserve अपनी Hawkish Policy में कुछ ढील दे सकता है, हालांकि Prediction Market Kalshi के अनुसार, January में ऐसा होने की सम्भावना केवल 6% है।
Fed अपनी Policy बनाये रखता है, हाल ही में जारी हुए US Job Conditions के आंकड़ों के आधार पर समझा जाए तो इसकी सम्भावना सबसे ज्यादा है।
भले ही Donald Trump और US Fed Chairman Powell के बीच संघर्ष तेज हो गया है। लेकिन इसके कारण फ़ेडरल रिज़र्व पालिसी पर कोई फर्क पड़ता नहीं नज़र आ रहा।
इसी तरह की Latest Crypto News Hindi पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिये।
यह लड़ाई भले ही USA के राष्ट्राध्यक्ष और वहां की केन्द्रीय बैंक के प्रमुख के बीच हो। लेकिन क्रिप्टो इन्वेस्टर्स के लिए इस पर नज़र बनाये बहुत जरुरी है। May 2026 तक US Fed Chairman Powell और Trump के बीच यह खींच तान बनी रह सकती है। लेकिन जिस तरह से उन्होनें सार्वजानिक रूप से आरोप लगाये हैं यह तो स्पष्ट है कि निकट भविष्य में ट्रम्प का प्रभाव इस पर पड़ने की सम्भावना नहीं दिखाई देती।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved