OpenAI के नए Social Media Platform को लेकर आई रिपोर्ट्स के बाद Worldcoin में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। Forbes की रिपोर्ट के अनुसार, Sam Altman OpenAI एक ऐसा सोशल नेटवर्क बनाने की तैयारी कर रहे है जहां Bots की बजाय सिर्फ रियल इंसान ही अकाउंट बना सकें।
Source- BlockNews
इसी वजह से Worldcoin से जुड़े Biometric Plan को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा और WLD Token ने कुछ ही समय में 11% से भी ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली।
Forbes की रिपोर्ट के अनुसार, यह ऐसा सोशल प्लेटफॉर्म बना रहे हैं जो पूरी तरह बॉट फ्री होगा। आज के समय में X, Instagram, Facebook और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Bot Accounts और फेक प्रोफाइल्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे सही जानकारी मिलना मुश्किल हो गया है।

Source- Forbes X Post
इसका यह नया प्रोजेक्ट इसी समस्या का समाधान बन सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाने के लिए सिर्फ ईमेल या फोन नंबर नहीं, बल्कि बायोमेट्रिक पहचान जैसे Face ID या Iris Scan की जरूरत हो सकती है।
इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर अकाउंट किसी रियल व्यक्ति का हो, न कि किसी बॉट या ऑटोमैटिक सिस्टम का।
CoinMarketCap के अनुसार, आज 29 January 2026 को Worldcoin Price में $0.5167 पर ट्रेड कर रहा है, इसने पिछले 24 घंटों में 11.87% की तेजी दिखाई है। इसके बावजूद, पिछले कुछ समय से कमजोर प्रदर्शन कर रहे इस WLD Coin Price के लिए इस तेजी को काफी अहम माना जा रहा है।
Source- CMC
इस तेजी की मुख्य वजह Forbes की रिपोर्ट मानी जा रही है, जिसमें दावा किया गया कि Sam Altman OpenAI एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है, जहां Proof of Personhood यानी रियल इंसान होने का सबूत देना जरूरी होगा।
रिपोर्ट सामने आते ही निवेशकों ने World Network को लेकर उम्मीदें बढ़ी, क्योंकि इसका सिस्टम पहले से ही Biometric पहचान पर बेस्ड है।
Worldcoin क्या है विस्तार से जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
इसका सिस्टम पहले से ही इसी तरह की बायोमैट्रिक पहचान पर बेस्ड है। इसमें World ORB नाम का एक खास डिवाइस होता है, जो किसी व्यक्ति की आंख को स्कैन करके एक यूनिक डिजिटल पहचान बनाता है। इस पहचान से यह साबित किया जाता है कि यूजर एक असली इंसान है और वह पहले से रजिस्टर नहीं है।
दिलचस्प बात यह है कि इस प्रोजेक्ट को OpenAI CEO यानी Sam Altman ने बनाया था। इसी वजह से बाजार में यह चर्चा तेज हो गई है कि यहअपने नए सोशल नेटवर्क में WLD की टेक्नोलॉजी का यूज कर सकता है।
जहां एक तरफ बायोमेट्रिक पहचान सिस्टम को बॉट्स से छुटकारा पाने का मजबूत तरीका माना जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इससे जुड़ी प्राइवेसी और डेटा की सुरक्षा जैसी चिंताएं भी सामने आ रही हैं।
CryptoHindiNews के एक्सपर्ट्स का कहना है कि आंख की स्कैन या चेहरे की पहचान जैसी जानकारी बदली नहीं जा सकती। अगर यह डेटा कभी लीक हो गया या गलत हाथों में चला गया, तो इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
Worldcoin को भी पहले इस तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। अलग-अलग देशों में इसके ORB System को लेकर डेटा सुरक्षा और यूजर की सहमति पर सवाल उठ चुके हैं।
भारतीय यूजर्स के लिए OpenAI के ChatGPT Go Free हुआ लॉन्च, जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
OpenAI के Human Only सोशल नेटवर्क प्लान ने WLD Coin को चर्चा में ला दिया है। बायोमेट्रिक पहचान, AI कंटेंट और बॉट फ्री नेटवर्क जैसे आइडिया इसे बाकी प्लेटफॉर्म्स से अलग बना सकते हैं।
हालांकि प्राइवेसी और रेगुलेटरी रिस्क अब भी मौजूद हैं, लेकिन अगर यह मॉडल सफल होता है तो यह सोशल मीडिया और डिजिटल पहचान दोनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved