आज 10 November को कई XRP ETF की DTCC Listing हुई है, इस खबर के सामने आने के बाद यह 12.2% से ज्यादा बढ़ गया। आइये जानते हैं ETF Launch के बाद XRP Price Prediction के बारे में।
आज क्रिप्टो मार्केट में भी 4% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है और इसकी मार्केट कैप फिर से $3.5 Trillion के पार चली गयी। लेकिन यह चौथी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इसके मुकाबले 3 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ा है। इसके पीछे निम्न कारण जिम्मेदार रहे।
इस तरह से मैक्रो सेंटिमेंट, ETF Launch और टेक्निकल ब्रेकआउट के मिले जुले प्रभाव के कारण इसमें यह बड़ा उछाल देखने को मिला है।

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
आज 10 November को यह टोकन पिछले 24 घंटे में 12.2% की बढ़ोतरी के साथ XRP $2.54 पर ट्रेड कर रहा है। इस बीच इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में लगभग 100% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जो मैक्रो सेंटिमेंट और ETF Launch की खबरों के कारण इन्वेस्टर्स के बीच इसके पक्ष में बने माहौल को दिखाती है।
अब यह टोकन $2.5 और $2.6 के बीच ट्रेड कर रहा है, इस प्राइस रेंज को यह पिछले एक महीने से ब्रेक करने की कोशिश में है। फिलहाल इसका RSI 53 है, जो न्यूट्रल कंडीशन को दिखाता है। ऐसे में अगर बुल्स एक बार फिर से हावी होते हैं, तो जल्द ही नया ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।
अगर यह इस स्थिति से ब्रेकआउट करता है, तो इसका 100 दिनों का Simple Moving Average $2.8 इसका नेक्स्ट टारगेट होगा।
इसके Exchange Traded Fund की DTCC Listing के कारण इसके पक्ष में बने माहौल ने फिर से भले इसे चर्चा में ला दिया हो लेकिन यह किसी भी टोकन के प्राइस में बढ़ोतरी की गारंटी नहीं होता है।हम पहले भी देख चुके हैं कि Dogecoin ETF DTCC Listing की हाइप के कारण $DOGE Price लगभग 30% बढ़ गया। लेकिन लॉन्च होने के साथ ही हुई गिरावट के बाद से यह अब तक नहीं उबर पाया है।
ऐसे में यह भी दोनों और मूव कर सकता है, आइये जानते हैं इसके बुलिश और बियरिश सिनेरिओ क्या हो सकते हैं।
अगर इसके ETF को Solana की तरह या इससे बेहतर इन्स्टिट्यूशनल सपोर्ट मिलता है तो लॉन्चिंग के बाद इसका प्राइस $3 से $3.2 तक पहुँच सकता है। अगर क्रिप्टो मार्केट के मैक्रो सेंटिमेंट इसके पक्ष में रहते है तो लॉन्ग टर्म में साल 2025 के आखिर तक यह नया ATH भी बना सकता है।
अगर इसके Exchange Traded Fund को लॉन्च के बाद अपेक्षा के अनुरूप सपोर्ट नहीं मिला। तो प्रॉफिट बुकिंग के चलते यह $2.5 से $2.6 की वर्तमान प्राइस रेंज में ट्रेड कर सकता है। इसके साथ ही क्रिप्टो मार्केट सेंटिमेंट भी अगर नेगेटिव होते हैं तो इसके $2.2 से $2.3 के बीच रहने की सम्भावना है।
DIsclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved