Privacy Coin Zcash (ZEC) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। Zcash Wallet Zashi को बनाने वाली पूरी डेवलपर टीम ने Electric Coin Company (ECC) से इस्तीफा देकर नई कंपनी CashZ शुरू की है।
इसके साथ ही टीम ने नया Zcash Wallet लॉन्च करने की घोषणा भी कर दी है, जिसे CashZ Wallet नाम दिया गया है। Josh Swihart ने X Post कर के इसके बारे में जानकारी दी है।
Source- X Post
कई लोगों को लगा कि शायद Zcash प्रोजेक्ट में कोई बड़ी परेशानी आ गई है। लेकिन डेवलपर्स ने साफ किया है कि Zcash पूरी तरह सुरक्षित है और नेटवर्क पहले की तरह काम करता रहेगा।
CashZ एक नया Startup है, जिसे इसके पुराने और अनुभवी डेवलपर्स ने मिलकर बनाया है। इस टीम में वही लोग शामिल हैं जिन्होंने पहले Zashi Wallet तैयार किया था और इस प्रोजेक्ट के प्रोटोकॉल डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाई थी। Zcash Core Developer Team के इस्तीफे की बाद ZEC Price गिर गया था।
पूर्व ECC CEO Josh Swihart ने बताया कि नई कंपनी बनाने का उद्देश्य इसको छोड़ना नहीं, बल्कि इसके डेवलपमेंट को और तेज करना है। उनके अनुसार, एक प्राइवेट कंपनी के रूप में काम करने से फैसले जल्दी लिए जा सकते हैं और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में कम रुकावट आती है।
Josh Swihart के अनुसार, ECC को चलाने वाले Non Profit स्ट्रक्चर और उसके बोर्ड के साथ मतभेद बढ़ते जा रहे थे। उन्होंने इसे Constructive Discharge कहा, यानी ऐसी स्थिति बन गई थी कि टीम के लिए वहां काम करना मुश्किल हो गया।
उनका मानना है कि आज के समय में Crypto जैसे तेज़ी से बदलने वाले सेक्टर में Non Profit Model कई बार डेवलपर्स को धीमा कर देता है। नियम, बोर्ड अप्रूवल और गवर्नेंस की वजह से फैसले लेने में देरी होती है, जिससे इनोवेशन पर असर पड़ता है।
Zcash Foundation और पूर्व ECC टीम दोनों ने साफ किया है कि यह एक ओपन सोर्स और डिसेंट्रलाइज्ड नेटवर्क है। कोई एक कंपनी या संस्था इसे कंट्रोल नहीं करती। ब्लॉक बन रहे हैं, ट्रांजैक्शन हो रहे हैं और यूजर प्राइवेसी पहले की तरह सुरक्षित है।
Zcash Foundation ने यह भी कहा कि नेटवर्क इस तरह डिजाइन किया गया है कि किसी एक संगठन में बदलाव से पूरा सिस्टम प्रभावित न हो।
CashZ Wallet, रियल में Zashi Wallet का ही Upgraded Version होगा। इसे उसी कोडबेस पर बनाया जा रहा है, जिसे पहले Zashi के लिए इस्तेमाल किया गया था। डेवलपर्स के अनुसार
CashZ पूरी तरह Zcash पर ही फोकस करेगा।
कोई नया टोकन लॉन्च नहीं किया जाएगा।
Zashi यूजर्स आसानी से CashZ में माइग्रेट कर पाएंगे।
Zcash Foundation ने X Post कर के कहा कि इसका कंट्रोल किसी एक संस्था के पास नहीं है। नेटवर्क दुनियाभर में फैले नोड ऑपरेटर्स और डेवलपर्स की मदद से चलता है।
Source- X
उन्होंने यह भी कहा कि
ब्लॉक्स बन रहे हैं।
ट्रांजैक्शन ठीक से हो रहे हैं।
यूजर प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित है।
हिंदी में इसी तरह के Latest Crypto News पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
CashZ Wallet Launch Zcash के लिए किसी संकट का नहीं बल्कि एक नए डेवलपमेंट फेज़ का संकेत देता है। अनुभवी डेवलपर्स की अलग कंपनी बनाना ZEC Ecosystem में इनोवेशन और फोकस बढ़ा सकता है, जबकि इसका ओपन सोर्स और डिसेंट्रलाइज्ड स्ट्रक्चर नेटवर्क को स्थिर बनाए रखता है।
हालांकि, टीम के अलग होने से गवर्नेंस को लेकर सवाल उठ सकते हैं लेकिन फिलहाल ZEC की सुरक्षा, प्राइवेसी और नेटवर्क फंक्शनिंग पर कोई नेगेटिव असर नजर नहीं आता।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें।
Copyright 2026 All rights reserved