आज 8 January को Privacy Focused Currency Zcash में 20% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस जबरदस्त गिरावट के बाद $ZEC Price $386 पर आ गया। कल 7 January को Zcash Core Developer Team ने इसे डेवेलप करने के लिए जिम्मेदार Electronic Core Company से इतीफा दे दिया था। इसके बाद बनी FUD की स्थिति इस Price Crash का सबसे बड़ा कारण मानी जा रही है।
Source: CMC
ECC के CEO Josh Swihart के अनुसार, यह एक तरह का "Constructive Discharge" था। उनके बयान के मुताबिक़, Bootstrap (ECC की पैरेंट नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन) के बोर्ड मेंबर्स, जिनमें Zaki Manian, Christina Garman, Alan Fairless, और Michelle Lai शामिल हैं, ने ऐसे "Malicious Governance Actions" लिए, जिनसे टीम की वर्किंग कंडीशंस बहुत ज्यादा खराब हो गईं।
उनके अनुसार, ये एक्शंस Zcash के ओरिजिनल मिशन (प्राइवेसी-प्रिजर्विंग क्रिप्टो बनाना) से मिसअलाइंड थे। बोर्ड के फैसलों ने डेवलपमेंट रोडमैप को प्रभावित किया और इंडिपेंडेंट काम करने की क्षमता छीन ली।
टीम अब एक नई इंडिपेंडेंट कंपनी बना रही है, जहां वे Zcash और प्राइवेसी टेक्नोलॉजी पर काम जारी रखेंगे। इस दौरान इसका नेटवर्क पूरी तरह ऑपरेशनल रहेगा और प्रोटोकॉल पर कोई असर नहीं होगा। हालांकि, इस खबर से $ZEC Price में 20% की गिरावट आई। यह इस प्रोजेक्ट के गवर्नेंस स्ट्रक्चर में लंबे समय से चल रही टेंशन का नतीजा है।
जैसा की टीम ने स्पष्ट किया है कि वह नयी व्यवस्था के साथ इस Privacy Preserving Cryptocurrency पर काम जारी रखेंगे। यह एक Open Source Project है ऐसे में भले ही वे ECC से हट गए हो लेकिन इसमें मेन डिसीजन (खासकर प्रोटोकॉल लेवल के बड़े बदलाव) मुख्य रूप से Zcash Improvement Proposals (ZIPs) प्रोसेस के जरिए लिए जाते हैं। यह एक ओपन और कम्युनिटी-ड्रिवन सिस्टम है, जो Bitcoin के BIP की तरह काम करता है।
यही कारण है कि इसकी टीम नयी कंपनी के साथ डेवलपमेंट प्रोसेस को आगे बढ़ा सकती है। अगर ऐसा होता है तो $ZEC Price में तेज रिकवर देखने को मिल सकती है।
इसी तरह की Latest Crypto News Hindi में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Zcash Core Developer Team का यह इस्तीफ़ा अपने आप में Decentralization का एक बड़ा उदाहरण है। यह क्रिप्टोकरेंसी के मूल सिद्धांतों के अनुरूप है, जिनके अनुसार किसी भी डिसिजन पर कम्युनिटी का निर्णय आखिरी होता है। इस प्रोजेक्ट का भविष्य भी कम्युनिटी पर ही निर्भर करेगा।
आने वाले दिनों में यह देखने वाली बात होगी कि इसके डेवलपमेंट मैकेनिज्म में किस तरह के नए बदलाव हमें देखने को मिलने वाले हैं।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved