भारत के पडोसी देशों में क्रिप्टोकरेंसी अडॉप्टेशन को लेकर रोज़ नए डेवलपमेंट हो रहे हैं। इस कड़ी में एक बड़ी खबर भारत के दोस्त Bhutan की ओर से आई है, जो दुनिया का पहला क्रिप्टो टूरिज्म पेमेंट सिस्टम शुरू करने करने जा रहा है। इसके लिए Bhutan ने विश्व के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Binance के साथ पार्टनरशिप की है।
इस पेमेंट सिस्टम को शुरू करने के लिए Binance Pay और Bhutan का DK Bank साथ आये हैं। इस नए सिस्टम की सहायता से टूरिस्ट Bhutan के मर्चेंट्स को Binance Pay की सहायता से क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट कर पायेंगे। जिनमे 100 से ज्यादा एयरलाइन, होटल्स और लोकल मर्चेंट शामिल है। इन पेमेंट्स को DK Bank लोकल करेंसी Ngultrum में सेटल करेगा। इस तरह यह पेमेंट पूरी तरह से कैशलेस और कार्डलेस होने वाला है। इसके साथ ही Bhutan नेशनल लेवल पर इस तरह का क्रिप्टो पेमेंट सिस्टम लागू करने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा।
Binance और Bhutan द्वारा शुरू की गयी यह पहल ग्लोबल करेंसी सिस्टम में आने वाली एक महत्वपूर्ण समस्या का समाधान बनकर उभर सकती है। जैसे वर्तमान में यदि कोई भी व्यक्ति किसी दुसरे देश में ट्रेवल करता है तो उसे करेंसी एक्सचेंज की प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। लेकिन Bhutan द्वारा शुरू किया जाने वाला यह सिस्टम, टूरिस्ट को बिना किसी फिजिकल करेंसी एक्सचेंज प्रोसेस के पेमेंट करने की सुविधा देगा। ऐसे में यह कदम ग्लोबल करेंसी सिस्टम को भी पूरी तरह से बदलने का पोटेंशियल रखता है।
Bhutan, Bitcoin होल्डिंग के मामले में विश्व के टॉप पांच देशों में शामिल है। इसके साथ ही Bhutan हाइड्रो पॉवर का उपयोग करके ग्रीन क्रिप्टो माइनिंग भी कर रहा है, जो क्रिप्टो माइनिंग के कारण हो रहे प्रदूषण का एक सॉल्यूशन है। वहीं अब नेशनल लेवल पर क्रिप्टो पेमेंट सिस्टम की परमिशन देकर Bhutan ने इंटरनेशनल लेवल पर ट्रेवल के दौरान आने वाली एक बड़ी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन दुनिया के सामने रखा है। इसके साथ ही दक्षिण एशिया के छोटे देश क्रिप्टोकरेंसी के पोटेंशियल का लाभ उठाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, जैसे हाल ही में Maldives ने माले में क्रिप्टो हब बनाने की घोषणा की थी।
Bhutan की यह पहल दर्शाती है कि टेक्नोलॉजी और एनवायरमेंट के बीच बैलेंस बनाकर भी क्रिप्टोकरेंसी को अपनाया जा सकता है। दुनिया का पहला नेशनल लेवल क्रिप्टो टूरिज्म पेमेंट सिस्टम शुरू करने की पहल के साथ Bhutan ने डिजिटल इनोवेशन के क्षेत्र में एक नया बेंचमार्क सेट किया है। इससे न सिर्फ टूरिज्म सेक्टर को फायदा होगा, बल्कि ग्लोबल करेंसी एक्सचेंज की जटिलताओं को भी आसान बनाया जा सकेगा। ऐसे समय में जब कई देश क्रिप्टो पर सख्ती दिखा रहे हैं, Bhutan का यह कदम बाकी देशों के लिए एक प्रेरणा बन सकता है कि, कैसे टेक्नोलॉजी को प्रोग्रेसिव और प्रैक्टिकल तरीके से अपनाया जाए।
Copyright 2025 All rights reserved