Crypto दुनिया में एक बार फिर बड़ी हैकिंग की खबर सामने आई है। इस बार मामला सीधे Binance CEO Yi He से जुड़ा है। Yi He का Social Media Account Wechat को हैक कर लिया। हैकर ने इस अकाउंट का यूज करके एक Memecoin Mubarakah का प्रमोशन किया और लोगों को झांसे में लेकर $55,000 की कमाई कर ली।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि Crypto Exchange ही नहीं इससे जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट भी अब हैकर्स का नया निशाना बनते जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हैकर ने Binance CEO Yi He का WeChat Account हैक करने के बाद एक आर्टिकल शेयर किया, जिसमें Mubarakah Token को लेकर पॉजिटिव बातें लिखी गई थीं। WeChat, खासतौर पर चीन और एशिया में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है, और He Yi जैसे बड़े नाम से आई पोस्ट पर लोग जल्दी भरोसा कर लेते हैं।
इसी विश्वास का हैकर ने गलत फायदा उठाया। जैसे ही उसने Ye Hi के WeChat Account से पोस्ट शेयर की, लोगों ने इस Mubarakah Token को तेजी से खरीदना शुरू कर दिया, जिससे इसका प्राइस कुछ ही घंटों में 200% तक बढ़ गया।
Binance Founder Changpeng Zhao (CZ) ने बताया कि नई Binance CEO He Yi का WeChat अकाउंट मंगलवार देर रात हैक कर लिया गया था। हैकर ने इस अकाउंट से एक अनजान Memecoin को प्रमोट किया, जिससे कुछ ही समय में यह मामला एक Pump & Dump Scheme बन गया।
इस फर्जी प्रमोशन की वजह से कई Decentralized Exchanges पर उस Memecoin के दाम अचानक तेजी से बढ़ गए।
CZ ने साफ कहा कि हैकर ने He Yi के अकाउंट से Fake पोस्ट डालकर लोगों को गुमराह किया और निवेश करने के लिए उकसाया। उन्होंने लोगों से ऐसी पोस्ट को पूरी तरह नजरअंदाज करने की अपील की।
Source- X
इस मामले पर X पर पोस्ट करते हुए CZ ने कहा,
“Web2 सोशल मीडिया की सिक्योरिटी इतनी मजबूत नहीं है। Safe रहिए। हैकर की पोस्ट देखकर Meme Coins न खरीदें।”
Binance CEO का यह मामला दिखाता है कि सोशल मीडिया हैकिंग के जरिए भी निवेशकों को आसानी से फंसाया जा सकता है, इसलिए किसी भी पोस्ट पर बिना जांच भरोसा करना भारी नुकसान का कारण बन सकता है।
CoinMarketCap की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Mubarakah Token ने बहुत ही कम समय में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। एक समय इसकी कीमत बढ़कर $0.006 तक पहुँच गई थी और इसका मार्केट कैप $8 मिलियन से ज्यादा हो गया था, जिससे निवेशकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली।
हालांकि Mubarakah Price फिलहाल $0.003 पर ट्रेड कर रहा है, और इसकी मार्केट कैप 195.35% बढ़कर $3.03M पहुँच गयी है।
Source- यह इमेज CoinMarketCap से ली गई है।
Binance CEOसे जुड़ा यह मामला साफ तौर पर बताता है कि Crypto Market में सिर्फ एक Social Media पोस्ट भी किसी टोकन की कीमत को आसमान तक पहुँचा सकती है या अचानक नीचे गिरा सकती है। इसलिए ऐसे ट्रेंडिंग टोकन में निवेश करते समय सतर्क रहना और खुद की रिसर्च करना बेहद जरूरी हो जाता है।
ये Crypto Fraud से जुड़ा कोई पहला केस नहीं है जब किसी बड़े नाम का अकाउंट हैक करके Crypto Scam किया गया हो। इससे पहले भी कुछ ऐसे ही मामले सामने आ चुके हैं जो इस प्रकार हैं
BNB Chain का X अकाउंट हैक कर Fake Airdrop प्रमोट करना।
Rapper Drake के अकाउंट से Fake Meme Coin प्रमोट करना।
Tron Founder Justin Sun का WeChat Account भी पहले हैक हो चुका है।
इससे साफ़ जाहिर होता है कि बड़े नाम पर लोग ज्यादा भरोसा करते हैं और वहीं से सबसे ज्यादा स्कैम का शिकार भी होते हैं, इसलिए इन्वेस्ट करने से पहले अपनी खुद की रिसर्च जरुर करनी चाहिए।
Crypto Market में 4 साल के अनुभव से मेरा मानना है कि अब हैकर्स सिर्फ Crypto Exchanges या Wallets तक ही सीमित नहीं, बल्कि बड़े लोगों के Social Media Accounts को निशाना बना रहे हैं। जिसके पीछे की वजह साफ़ है, क्योंकि
बड़े नाम से भरोसा जल्दी बनता है
लोग verify नहीं करते
Investment तुरंत कर देते हैं
CryptoHindiNews के एक्सपर्ट्स के अनुसार, Hackers अब On Chain ही नहीं, बल्कि ऑफ-चेन भी लड़ाई लड़ रहे हैं।
Binance CEO से जुड़े मामले से Investors के लिए कुछ बड़े lessons निकलते हैं
किसी भी पोस्ट पर आंख बंद करके भरोसा ना करें, भले ही पोस्ट किसी बड़े नाम से आई हो, पहले Verify करें।
Meme Coin में Investment बहुत रिस्की होता है, यह तेजी से ऊपर जाता है, लेकिन उतनी ही जल्दी गिर भी सकता है।
Social Media Post Investment Advice नहीं, Telegram, X, WeChat या Instagram पर दिख रही कोई भी पोस्ट Financial Advice नहीं होती।
हमेशा Official Sources से जानकारी लें, Website, Blog और Verified चैनल ही फॉलो
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved