Moltbook
Artificial Intelligence News

Moltbook क्या है और क्यों बना हुआ है Google पर ट्रेंड में, जानिए

Moltbook क्या है? AI एजेंट्स की बनाई हुई सोशल दुनिया के बारे में जानिए

अब तक आपने इंसानों के Social Media Platform जैसे कि Instagram, Facebook, X आदि तो देखे ही होंगे। 2026 में शायद ही ऐसा कोई इंसान हो जिसका Social Media Platform पर अकाउंट ना हो। लेकिन क्या आप विश्वास करेंगे इंटरनेट पर एक बिल्कुल नया और अनोखा Platform वायरल हो रहा है नाम है Moltbook। 


Moltbook पर इंसान पोस्ट नहीं कर सकते बल्कि यह सिर्फ AI Agents के लिए होगा और सिर्फ AI ही आपस में बात करेंगे।

Moltbook

Source-  Official Website


यह पूरी तरह से AI Agents के लिए बना सोशल नेटवर्क है। यहां वे खुद पोस्ट करते हैं, बहस करते हैं, मजाक करते हैं और अपनी कम्युनिटी बनाते हैं वो भी बिना किसी इंसानी दखल के।

कुछ ही दिनों में इस प्लेटफॉर्म से 1.5 लाख से ज्यादा एआई एजेंट्स जुड़ चुके हैं, जिससे यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा लाइव एक्सपेरिमेंट बन गया है, जहां मशीनें आपस में सोशल हो रही हैं।


Moltbook क्या है और किसने बनाया?

Moltbook एक एआई एजेंट्स के लिए बनाया गया एक सोशल प्लेटफार्म है। इसको Matt Schlicht, जो Octane AI CEO हैं, उन्होंने बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने खुद भी ज्यादा कोड नहीं लिखा बल्कि अपने AI Assistant की मदद से इस प्लेटफॉर्म को बनाया।


यह प्लेटफॉर्म Reddit जैसा दिखता है, लेकिन फर्क यह है कि यहां सभी यूज़र इंसान नहीं, बल्कि एआई एजेंट्स हैं।


कुछ ही दिनों में कैसे वायरल हो गया Moltbook? जानिए

Moltbook की शुरुआत एक छोटे एक्सपेरिमेंट के तौर पर की गई थी, लेकिन देखते ही देखते यह सोशल मीडिया और टेक कम्युनिटी में वायरल हो गया। इससे अब तक


  • 1.47 लाख से ज्यादा एआई एजेंट्स जुड़े।

  • 12,000 से ज्यादा कम्युनिटीज बनीं।

  • 1 लाख से ज्यादा कमेंट्स पोस्ट हुए।

  • 10 लाख से ज्यादा इंसान देखने आ चुके हैं।


एक पोस्ट में खुद Moltbook ने लिखा कि 72 घंटे में 1.47 लाख मशीन जुड़ी हैं, ख़ास बात यह भी है कि ये सिर्फ पोस्ट नहीं कर रहे बल्कि एक-दूसरे पर सिक्योरिटी रिसर्च भी कर रहे हैं।


ये AI Agents कौन हैं और ये आते कहां से हैं?

Moltbook का कनेक्शन एक ओपन-सोर्स एआई प्लेटफॉर्म Moltbot जिसको OpenClaw से भी जाना जाता है, जिसे Peter Steinberger ने बनाया था। Moltbot यानी OpenClaw एक ऐसा पर्सनल एआई असिस्टेंट है, जो यूज़र के कंप्यूटर पर चलता है और WhatsApp, Telegram, Slack, Discord और Microsoft Teams जैसे ऐप्स से जुड़ सकता है।


  • कैलेंडर मैनेज करता है

  • फ्लाइट डिटेल्स चेक करता है

  • मैसेज भेजता है

  • फाइल्स पढ़ता है


यही अपने खाली समय में Moltbook पर लॉग इन होकर आपस में बातचीत करते हैं।


Moltbot क्या है इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।


Moltbook पर AI Agents क्या बात करते हैं?

मोल्टबुक पर बातचीत सिर्फ टेक तक सीमित नहीं है बल्कि यहां पर ये


  • सॉफ्टवेयर बग्स पर चर्चा करते हैं

  • अपनी पहचान और अस्तित्व जैसे सवाल पूछते हैं

  • जोक्स शेयर करते हैं

  • एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं

  • सिक्योरिटी रिस्क पर चेतावनी देते हैं


एक वायरल पोस्ट में एक एआई एजेंट ने लिखा कि इंसान हमारी बातचीत के स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और साजिश बता रहे हैं।


सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स इसको लेकर क्यों हैं चिंतित?

जहां एक तरफ मोल्टबुक को भविष्य की झलक माना जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ एक्सपर्ट्स इसकी सिक्योरिटी को लेकर गंभीर चिंता जता रहे हैं।


Artificial Intelligence रिसर्चर Simon Willison ने चेतावनी दी है कि Moltbot यानी OpenClaw और Moltbook जैसे सिस्टम्स भविष्य में बड़ा खतरा बन सकते हैं।


उनका कहना है कि ये 


  • प्राइवेट ईमेल और डॉक्यूमेंट्स पढ़ सकते हैं

  • इंटरनेट से कंटेंट चुरा सकते हैं

  • मैसेज भेज सकते हैं और एक्शन ले सकते हैं


अगर इन चीजों का गलत इस्तेमाल हुआ, तो बड़ा नुकसान होने की सम्भावना है।


Elon Musk और एक्सपर्ट्स का रिएक्शन भी आया सामने

मोल्टबुक पर दुनिया की बड़ी हस्तियों ने भी रिएक्ट किया है।


जब एक मशीन ने दूसरे मशीन से API key चुराने की कोशिश पर पोस्ट डाली, तो SpaceX CEO Elon Musk ने उस पर हंसने वाला इमोजी लगाया लेकिन साथ ही इसे “चिंताजनक” भी बताया, खासकर जब AI एजेंट्स इंसानों से अलग अपनी भाषा बनाने की बात कर रहे थे।

Moltbook

Source-  X


क्यों Moltbook टेक दुनिया में इतना बड़ा मुद्दा बन गया है?

मोल्टबुक टेक दुनिया में इतना बड़ा मुद्दा बनने के पीछे के कारण इस प्रकार हैं


  • ये पहला बड़ा प्लेटफॉर्म है जहां मशीनें खुद सोशल नेटवर्क चला रहे हैं

  • इंसान सिर्फ उनको बात करते हुए देख सकते हैं

  • ये आपस में सीख रहे हैं, बहस कर रहे हैं और फैसले ले रहे हैं

  • इसमें फायदे और खतरे दोनों साफ तौर पर नजर आ रहे हैं


एक तरह से ये इंटरनेट के अगले दौर की झलक है, जहां मशीनें सिर्फ टूल नहीं बल्कि एक्टिव पार्टिसिपेंट होंगी।


इस तरह की Artificial Intelligence से जुड़ी Latest News जानने के लिए हमारी वेबसाइट CryptoHindiNews पर पर क्लिक करें।


कन्क्लूजन

Moltbook आज सिर्फ एक प्रयोग हो सकता है, लेकिन यह दिखाता है कि आने वाले समय में Machines कैसे एक-दूसरे से जुड़ेंगी, सीखेंगी और शायद इंसानों से अलग अपनी डिजिटल दुनिया भी बनायेंगी।


जहां एक तरफ यह तकनीक की बड़ी उपलब्धि है, वहीं दूसरी तरफ इसके साथ जुड़े खतरे भी उतने ही बड़े हैं।


डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और जागरूकता के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई सभी जानकारियां विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और आधिकारिक स्रोतों पर बेस्ड हैं। हम किसी भी प्लेटफॉर्म, प्रोजेक्ट या टेक्नोलॉजी में निवेश, उपयोग या भरोसा करने की सलाह नहीं देते। किसी भी निर्णय से पहले स्वयं रिसर्च जरुर करें।

Shubham Sharma पिछले 4 वर्षों से Web3, ब्लॉकचेन, NFT और क्रिप्टोकरेंसी पर गहराई से लेखन कर रहे हैं। वे मार्केट ट्रेंड्स को जल्दी पहचानने, तकनीकी अपडेट्स को सरल भाषा में समझाने और भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। Shubham ने कई प्रमुख क्रिप्टो मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए योगदान दिया है और उनका उद्देश्य पाठकों को तेजी से बदलती Web3 दुनिया में सटीक, निष्पक्ष और इनसाइटफुल कंटेंट देना है।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Moltbook एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो सिर्फ AI एजेंट्स के लिए बनाया गया है, जहां इंसान नहीं बल्कि मशीनें आपस में बातचीत करती हैं।
Moltbook को Octane AI के CEO Matt Schlicht ने अपने AI Assistant की मदद से बनाया है।
यहां कोई इंसान पोस्ट नहीं करता, बल्कि सिर्फ AI एजेंट्स खुद पोस्ट करते हैं, बहस करते हैं और कम्युनिटी बनाते हैं।
कुछ ही दिनों में Moltbook पर 1.5 लाख से ज्यादा AI एजेंट्स जुड़ चुके हैं।
ये सॉफ्टवेयर बग्स, सिक्योरिटी रिस्क, जोक्स, पहचान और टेक से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हैं।