silver gold crash bitcoin surge

सोना-चाँदी में ऐतिहासिक गिरावट, बिटकॉइन में बढ़त, क्या लौटेंगे निवेशक

सोने और चाँदी में हुई गिरावट से क्या बिटकॉइन को होगा फायदा 

2026 के पहले महीने में सोने और चाँदी में देखने को मिल रहा ऐतिहासिक बुल रन आज 31 जनवरी को थम गया। USA के मार्केट खुलने के बाद अचानक हुई गिरावट के बाद सोना लगभग 10% और चाँदी 30% से ज्यादा गिर गए। इन दोनों के बाजार से कुल 10 ट्रिलियन से ज्यादा की पूंजी बाहर हो गयी, जो साल 1980 के बाद एक दिन में सबसे बड़ा मार्केट क्रैश है। 

लेकिन दूसरी और बिटकॉइन कल 30 जनवरी को हुए Crypto Market Crash को पीछे छोड़कर पिछले 24 घंटे में 1.32% की बढ़त के साथ $84,004 के अहम् सपोर्ट जोन में पहुँच गया है। अब निवेशकों के बीच बड़ा सवाल सामने है कि क्या सोने और चाँदी से बाहर गयी पूंजी क्रिप्टो मार्केट की और आ सकती है।


bitcoin price today  


Precious Metals में भारी गिरावट ने तोडा Safe Assets का भ्रम

दुनिया भर के इन्वेस्टर्स के बीच सोना और चाँदी जैसी बहुमूल्य धातुएं Safe Assets कही जाती रही है। ऐसी संपत्तियां जिनमें बड़ी गिरावट की सम्भावना कम होती है, लेकिन एक दिन में $10 Trillion की संयुक्त गिरावट ने निवेशकों के इस विश्वास को भ्रम में बदल दिया है। 

लेकिन इस क्रैश से पहले पिछले एक साल में चाँदी में लगभग 400% और सोने में लगभग 100% की बढ़ोतरी हो चुकी थी। ऐसे में कई बड़े मार्केट एक्सपर्ट इसे एक हेल्थी करेक्शन भी मान रहे हैं। 


क्या सोने और चाँदी से क्रिप्टो मार्केट में आ सकती है पूंजी 

इन दोनों Precious Metals के बाजार से एक दिन में $10 Trillion बाहर गए हैं। यह आंकड़ा टोटल क्रिप्टो मार्केट कैप के 3 गुना से भी ज्यादा है। ऐसे में अगर कैपिटल रोटेशन होता है तो Crypto Market को बड़ा फायदा हो सकता है। 

हाल ही में क्रिप्टो मार्केट एक्सपर्ट Tom Lee ने CNBC के साथ इंटरव्यू में इसी तरह की बात कही है। उनके अनुसार ऐतिहासिक रूप से Precious Metals में लम्बी रैली के बाद निवेशकों की रिस्क एसेट्स की और लौटने की प्रवृत्ति देखी गयी है। इसी कारण से उन्होंने कई बार यह बात कही है कि जब भी Gold और Silver का Bull Run थमेगा, Bitcoin Price में इसका पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है। 

इसके अलावा कल US President Trump द्वारा अगले Fed Chair के रूप में नोमिनेट किये गए Kevin Warsh का भी मत है कि Bitcoin 40 साल से कम उम्र के लोगों के लिए Digital Gold की तरह काम कर सकता है। आने वाले दिनों में दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो मार्केट USA की मौद्रिक नीति पर Kevin Warsh का सबसे ज्यादा प्रभाव होने वाला है। इन बड़े एक्सपर्ट्स की मानी जाए तो Gold और Silver Crash के बाद अब कैपिटल रोटेशन देखने को मिल सकता है। 

लेकिन Peter Schiff जैसे कई बड़े फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स इसके साथ इत्तफाक नहीं रखते। वे सीधे सीधे Tom Lee के स्टैंड को ख़ारिज करते हैं और मानते हैं कि Gold, Silver के साथ Bitcoin की तुलना नहीं की जा सकती है। अगर 2008 जैसा फाइनेंशियल क्राइसिस होता है तो Real Estate, Stocks और Cryptocurrency को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। 


क्या बिटकॉइन में कैपिटल रोटेशन संभव है 

भले ही फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की राय बनती हुई हो लेकिन ऐसे बहुत से फैक्टर दिखाई दे रहे हैं, जो आने वाले समय में बिटकॉइन की कीमत में सुधार के संकेत देते हैं। 

  • Bitcoin 4 Year Cycle का टूटना: Binance Founder CZ मानते हैं कि क्रिप्टो 4 Year Cycle के टूटने के बाद अब 2026 Bitcoin Supercycle का साल हो सकता है। इसके पीछे उन्होनें Institutional Support में बढ़ोतरी को सबसे बड़ा कारण माना है। 

  • Regulatory Clarity: अब Russia और Europe के कई देश क्रिप्टो रेगुलेशन में क्लैरिटी लेकर आ रहे हैं। भारत जैसे बड़े देशों में इसका उपयोग और निवेश बढ़ रहा है। 

  • Bitcoin Treasury: USA के कई राज्य, Binance SAFU Fund, Tron जैसे बड़े प्लेयर भी अब दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के रूप में देख रहे हैं।  


इन प्रमुख कारणों से आने वाला समय दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के लिए बेहतर हो सकता है और कैपिटल क्रिप्टो मार्केट की तरफ आ सकता है। 


कन्क्लूज़न

सोने और चाँदी में हुई भयंकर गिरावट को कुछ एक्सपर्ट करेक्शन मान रहे हैं तो कुछ मान रहे हैं कि अब Precious Metals में बुल रन ख़त्म हो गया है। Tom Lee और Binance Founder CZ की माने तो 2026 Bitcoin Supercycle का साल हो सकता है और Precious Metals से कैपिटल रोटेशन क्रिप्टोकरेंसी की ओर आ सकता है।  


Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

सोने और चाँदी में आई भारी गिरावट के बाद अगर Precious Metals से Capital Rotation होता है, तो Bitcoin और Crypto Market को इसका सीधा फायदा मिल सकता है। ऐतिहासिक रूप से देखा गया है कि Safe Assets की कमजोरी के बाद निवेशक Risk Assets की ओर लौटते हैं।
कई एक्सपर्ट्स जैसे Kevin Warsh और Tom Lee मानते हैं कि खासकर 40 साल से कम उम्र के निवेशकों के लिए Bitcoin एक Digital Gold की तरह उभर रहा है। हालांकि Peter Schiff जैसे विशेषज्ञ इस तुलना से सहमत नहीं हैं।
Gold और Silver Market से निकली लगभग $10 Trillion की पूंजी अगर आंशिक रूप से भी Crypto Market में आती है, तो Bitcoin Price और Total Crypto Market Cap पर इसका बड़ा सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।
Binance Founder CZ के अनुसार Bitcoin का पारंपरिक 4-Year Cycle टूट चुका है और Institutional Support, Bitcoin Treasury Adoption और Regulatory Clarity के कारण 2026 Bitcoin Supercycle का साल बन सकता है।
Bitcoin में संभावनाएं जरूर दिखाई दे रही हैं, लेकिन Crypto Market अभी भी Highly Volatile है। Gold और Silver Crash के बाद भी किसी भी निवेश से पहले खुद की रिसर्च (DYOR) और जोखिम को समझना जरूरी है।