हाल ही में इस प्लेटफार्म द्वारा Treasure NFT Withdrawal Update शेयर की गयी है। हाल ही में इससे जुड़े प्लेटफार्म और Social Media पर दुनिया के सबसे बड़े एसेट मेनेजर BlackRock के द्वारा Treasure NFT को ख़रीदे जाने की बात कही गयी है।
Blackrock के द्वारा Treasure NFT के स्ट्रैटेजिक एक्विज़िशन की जानकारी इससे जुड़े कुछ X Account और Whatsapp Group में शेयर की गयी है। स्ट्रेटेजिक एक्विजीशन ऐसी डील होती है जिसमें एक कंपनी दूसरी कंपनी को अपने लॉन्ग टर्म गोल पूरा करने के लिए खरीदती है। इसके साथ ही Platform के रीलॉन्च और Asset विड्रोल 1 नवम्बर से स्टार्ट होने की बात भी कही गयी है।
हालांकि यह प्लेटफार्म कई महीनों से Asset Withdrawal की तारीख को लगातार आगे बढ़ा रहा है।
हाल ही में इसने USDT Withdrawal Form Live किये थे। लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि Withdrawal 1 नवम्बर से सच में शुरू होंगे या डेट फिर से आगे बढ़ने वाली है।
Treasure NFT से जुड़े सभी Latest Update के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
भले ही Treasure NFT Blackrock के द्वारा Acquisition की बात कर रहा हो, लेकिन Blackrock की ओर से इस तरह का कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है। इस Platform को पहले भी बंगाल पुलिस ने Ponzi Scheme बताया जा चुका है। ऐसे में यह नयी अपडेट भी इसकी टीम के द्वारा अपनाई गयी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी हो सकती है।
Blackrock अपनी क्रेडिबिलिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। ऐसे में बहुत कम सम्भावना है कि वह ऐसे किसी प्लेटफार्म में निवेश करे। ऐसे में निवेशकों को ऑफिशियल कन्फर्मेशन से पहले इस तरह की पोस्ट पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
इस प्लेटफार्म से मार्च 2025 में विड्रोल रोक दिए गए थे। जिसके बाद से ही इन्वेस्टर्स इनके फिर से शुरू होने का इन्तेजार कर रहे हैं। हाल ही में कुछ समय पहले इसने अपने ऑफिशियल X Account से Withdrawal शुरू होने पर अपडेट दी थी।
इसके बाद से इन्वेस्टर्स अपने फंड्स की वापसी का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। अब Treasure NFT Withdrawal शुरू होने की ऑफिशियल डेट 1 नवम्बर सामने आ गयी है अगर सच में Withdrawal शुरू होते भी हैं, तब भी पिछले Ponzi आरोप, Police Warnings और Transparency की कमी को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
Latest Crypto Price Prediction पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इस प्लेटफार्म का इतिहास विवादास्पद रहा है। इसके फाइनेंशियल स्ट्रक्चर, ऑफिशियल टीम जैसे हर महत्वपूर्ण पहलु में ट्रांसपेरेंसी का अभाव है। Crypto Market में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि क्रिप्टो मार्केट में सबसे ज्यादा नुकसान अफवाहों और FOMO के कारण होता है।
इन्वेस्टर्स को किसी भी स्थिति में ऑफिशियल कन्फर्मेशन से पहले इस तरह कि खबरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
Treasure NFT के Blackrock Acquisition और 1 नवम्बर से विड्रोल शुरू होने की घोषणा ने ट्रेडर्स के बीच फिर से उत्साह पैदा किया है। लेकिन प्लेटफार्म पहले भी इस तरह कि अनाउंसमेंट कर चुका है, जो किसी न किसी कारण से धरातल पर नहीं आ पायी है। यह देखने वाली बात होगी कि क्या सच में 1 नवम्बर को फण्ड वापसी होगी या फिर से नयी तारीख मिलने वाली है।
इसी प्रकार की और भी लेटेस्ट NFT News पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved