Treasure NFT के द्वारा अपने Telegram Channel पर बताया है कि 1 November से Withdrawal मिलने शुरू हो जायेंगे, पर ऐसा नहीं हुआ। अब नयी तारीख 2 November बताई गयी है, यही कारण है कि इस आर्टिकल में हम आपके लिए प्लेटफार्म के द्वारा जारी किए गए विड्रोल से जुड़े उन सभी अपडेट की डिटेल्स लेकर आये हैं, जिन्हें आपको लिए जानना जरुरी है।

Source: यह इमेज प्लेटफार्म के Official X Account से ली गयी है।
फिलहाल इसके ऑफिशियल X Handle से अपडेट जारी किये गए हैं, इनकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकती कि सच में ऐसा हुआ है या नहीं।
इसके ऑफिशियल Telegram और Whatsapp Channel पर Non Fungible Token और Asset Withdrawal की तारीख 1 नवम्बर घोषित की गयी है। प्लेटफार्म ने यूज़र्स को अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट करने के लिए कहा, लेकिन बाद में स्पष्टता देते हुए बताया कि फंड वापसी के लिए यूज़र्स को अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट करना जरुरी नहीं है।
Treasure NFT ने Nova NFT पर डाटा ट्रान्सफर करने के बारे में अपडेट दी है, जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए
BlackRock के Treasure NFT Acquisition का अपडेट भी Official X Handle पर नहीं जारी हुआ, लेकिन इससे जुड़े सभी दुसरे सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लेकर जानकारी शेयर की गयी। हालांकि स्वतंत्र स्त्रोतों से या BlackRock की तरफ से इस तरह की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
स्पष्ट है कि भले ही टीम की तरफ से कई अपडेट सामने आई हो लेकिन यूज़र्स को सच में भी इसका लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। इसी तरह से Blackrock Treasure NFT Acquisition को लेकर आई खबर भी केवल मार्केटिंग स्टंट दिखाई दे रहा है। अपने बड़े यूज़र बेस के साथ यह प्रोजेक्ट अब भी पॉपुलर है।
लेकिन क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूँ, क्रिप्टो में सबसे इम्पोर्टेन्ट ट्रांसपेरेंसी है। लेकिन इस प्लेटफार्म के साथ यह दिक्कत इसकी शुरूआत से रही है। यहाँ तक की बंगाल पुलिस ने तो इसे पोंज़ी स्कीम बता रखा है। इस बार क्या सच में यूज़र्स को Withdrawal मिलेगा या फिर से नयी तारीख मिलेगी। यह 1 नवम्बर को ही पता चलने वाला है।
Treasure NFT Latest Update जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
यह प्लेटफार्म वापसी के बाद से लगातार नए अपडेट जारी कर रहा है। अब जब एसेट विड्रोल की तारीख 1 नवम्बर नजदीक आ चुकी है। इस आर्टिकल में 12 अक्टूबर को इसकी वापसी के बाद से आज तक के सभी अपडेट शामिल किए गए हैं। अगर आपके मन में इसे लेकर और भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved