क्रिप्टो स्पेस में साइबर अटैक और स्कैम बड़ी समस्या बन गए हैं, आज 1 अक्टूबर को ऐसी ही एक खबर BNB Chain की और से आई है। Binance Founder CZ द्वारा अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस साइबर अटैक के बारे में जानकारी दी है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

Source: यह इमेज BNB Chain की Official X Post से ली गयी है।
Binance Founder CZ ने अपने Official Account से इस BNB Chain Official X Account Hack की जानकारी शेयर की है और यूज़र्स को इस अकाउंट से पोस्ट की गयी किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। हालांकि अभी पूरी घटना की इन्वेस्टीगेशन चल रही है और Binance टीम की ओर से इस साइबर अटैक के बारे में पूरी जानकारी बाहर नहीं आ पायी है। ऐसे समय में जब किसी KOL के एक ट्वीट का असर पूरी इंडस्ट्री पर होता है, दुनिया की इस 5वी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के ऑफिशियल अकाउंट से की गयी कोई भी फेक पोस्ट भी पूरे मार्केट को हिलाने के लिए काफी है।
हालांकि Binance Team और CZ ने इस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्यवाही की और यूज़र्स को इस अकाउंट पर पोस्ट की गयी किसी भी लिंक से इंटरेक्ट नहीं करने की सलाह दी है।
BNB Chain Official X Account Hack का सीधा असर इस Chain या Binance पर नहीं होगा लेकिन X सोशल इंजीनियरिंग का एक बड़ा टूल है, इस तरह की घटनाओं से यूज़र्स का कॉन्फिडेंस कम होता है। जिसका प्रभाव भविष्य में होने वाली किसी भी महत्वपूर्ण घोषणा पर हो सकता है। यह यूज़र्स के बीच FUD पैदा करता है, जो किसी भी फिशिंग अटैक के लिए ट्रिगर पॉइंट बन सकता है।
भले ही टीम ने समय रहते इसके बारे में लोगों को अवेयर कर दिया हो, लेकिन यूज़र के ट्रस्ट को फिर से रिस्टोर करने में समय लगेगा।
इस तरह के साइबर अटैक की घटनाएँ लगातार बढ़ रही है। Chainalysis की रिपोर्ट के मुताबिक़ अकेले साल 2024 में क्रिप्टो फ्रॉड या साइबर अटैक के कारण $9.9 Billion का नुकसान हुआ है। क्रिप्टोकरेंसी स्पेस में एजुकेशन का अभाव और रेगुलेशन की समस्या के कारण क्रिप्टो यूज़र्स के इस तरह के साइबर हमलों से प्रभावित होने की दर बहुत अधिक है। इसके लिए यूज़र्स को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना जरुरी है,
BNB Chain Official X Account Hack के ऑफिशियल अकाउंट पर हुआ यह अटैक क्रिप्टो स्पेस में हाल ही में हुए साइबर अटैक की लिस्ट में एक और नयी एंट्री है। X क्रिप्टो के बारे में न्यूज़ और जानकारी का सबसे बड़ा स्त्रोत है, ऐसे में इतने बड़े क्रिप्टोकरेंसी जायंट के Account का हैक होना यूज़र्स के लिए एक चेतावनी की तरह है कि सोशल मीडिया साईट से मिली जानकारी को डबल चेक जरुर करें। यह उन क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स के लिए भी चेतावनी है जो प्रोजेक्ट के बारे में ऑफिशियल जानकारी देने के लिए केवल X पर निर्भर रहते है।
फाइनेंस और क्रिप्टोकरेंसी स्पेस में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूँ कि क्रिप्टो ट्रेडिंग में गलत टोकन के चुनाव से ज्यादा नुकसान FUD, FOMO और फिशिंग अटैक से होता है। ऐसे में यह यूज़र्स और प्रोजेक्ट्स दोनों के लिए जरुरी है कि कम्युनिकेशन और इनफार्मेशन के लिए एक से अधिक माध्यम का उपयोग करें।
डिजिटल एसेट्स की ग्लोबल रीच बढ़ाने में सोशल मीडिया ने बड़ा योगदान दिया है। लेकिन अब यह इसके साथ-साथ हैकर्स और साइबर क्राइम का भी गढ़ बन चुका है। BNB Chain Official X Account Hack की यह घटना सभी क्रिप्टो यूज़र्स के लिए एक चेतावनी की तरह है कि सोशल मीडिया पर मिली किसी भी जानकारी पर रिएक्ट करने से पहले रिसर्च करना कितना जरुरी है।
Copyright 2025 All rights reserved