पिछले 24 घंटे में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में हल्की वृद्धि देखने को मिली, टोटल क्रिप्टो मार्केट कैप बढ़कर $3.07 ट्रिलियन हो गया है। इस दौरान Bitcoin और Ethereum की डोमिनेंस भी स्टेबल रहा। वहीं मार्केट सेंटिमेंट में अब भी Extreme Fear का माहौल देखने को मिल रहा है, हालांकि ट्रेडिंग वॉल्यूम स्टेबल हैं और कुछ चुनिंदा Altcoins में रैली देखने को मिली है। वहीं इस समय Crypto-backed Loans, Governance Votes और Institutional Interest में बढ़ोतरी जैसे फैक्टर्स का प्रभाव साफ तौर पर देखा जा रहा है।
Overall Crypto Market Update, 29 December 2025: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में हल्की वृद्धि दर्ज की गई, जहां Bitcoin और Ethereum की कीमतें स्टेबल है। वहीं Altcoins में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला। मार्केट सेंटिमेंट अब भी Extreme Fear की स्थिति में है और इस दौरान Institutional और Ecosystem से जुड़ी अहम घटनाएं इन्वेस्टर्स के सेंटिमेंट को प्रभावित करती नज़र आईं।
Major Crypto Events Today
Source: Forex Factory
पिछले 24 घंटे में 0.3% की सकरात्मक वृद्धि के साथ ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन $3.07 ट्रिलियन दर्ज किया गया। वहीं इस दौरान टोटल ट्रेडिंग वॉल्यूम $57.79 बिलियन रहा।
Crypto Market Update में देखा गया कि 57.3% डोमिनेंस के साथ Bitcoin (BTC) का दबदबा मार्केट में बना हुआ है, जबकि Ethereum (ETH) की हिस्सेदारी 11.6% है। फिलहाल टोटल 19,052 क्रिप्टोकरेंसीज़ ट्रैक की जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में इंडस्ट्री के सबसे बड़े गेनर्स Polkadot और XRP Ledger इकोसिस्टम रहे।
Bitcoin (BTC) and Ethereum (ETH) Price:
(Note: BTC और ETH को ऐतिहासिक रूप से लो वोलाटाइल माना जाता है, लेकिन अभी ये भी रिस्की नज़र आ रहे हैं।)
पिछले 24 घंटे में 0.29% की वृद्धि के साथ Bitcoin (BTC) इस समय $87,976.66 की कीमत पर ट्रेड कर रहा है। इस दौरान इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम $16.35 बिलियन और टोटल मार्केट कैप $1.75 ट्रिलियन रहा।
Ethereum (ETH) की वर्तमान कीमत $2,961 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 0.06% की वृद्धि दर्ज की गई है। इस दौरान इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम $10.15 बिलियन और टोटल मार्केट कैप $357.38 बिलियन रहा।
अगर आप ऐसे प्रोजेक्ट्स की तलाश में हैं, जो 2025 में सबसे अधिक ग्रोथ दे, तो दिए गए लिंक Top 5 Crypto to Invest 2025 पर क्लिक करें। इसमें उन टोकन्स की लिस्ट शामिल है जो लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स के लिए 1000x तक का रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं।
Fear and Greed Index Today
Source: Alternative Me
Crypto Market Update के अनुसार आज का Crypto Fear and Greed Index 24 (Extreme Fear) पर बना हुआ है, जो कल के ही बराबर है, जिससे मार्केट में लगातार निराशा नज़र आ रहा है। पिछले हफ्ते यह इंडेक्स थोड़ा ऊपर 25 पर था, जबकि पिछले महीने 28 था। कीमतों में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव और कमजोर मोमेंटम के कारण इन्वेस्टर्स सतर्क नज़र आ रहे हैं और मार्केट में डर का माहौल भी हैं।
Ethereum और Solana को साथ-साथ बढ़ते हुए देखा जा रहा है: Crypto Market Update के अनुसार Dragonfly के पार्टनर Rob Hadick का कहना है कि Ethereum और Solana एक-दूसरे को रिप्लेस नहीं करेंगे, बल्कि Tokenization के बढ़ने के साथ दोनों साथ-साथ ग्रो करेंगे। उन्होंने इन दोनों ब्लॉकचेन की तुलना “दो Facebook” से की है, जो ऑन-चेन ज़रूरतों को पूरा करेंगे।
Sberbank ने रूस का पहला Crypto-Backed Loan टेस्ट किया: Sberbank ने रूस में पहली बार ऐसा लोन दिया है, जिसमें Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी को गारंटी (collateral) के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। यह लोन Intelion Data नाम की Bitcoin माइनिंग कंपनी को मिला है। आगे चलकर बैंक रेगुलेटर्स के साथ मिलकर ऐसे और क्रिप्टो-सिक्योर्ड लोन देने की योजना बना रहा है।
Mirae Asset की Korbit खरीद को लेकर बातचीत शुरू: Crypto Market Update के अनुसार Mirae Asset Group, साउथ कोरिया की चौथी सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज Korbit के Potential Acquisition को लेकर चर्चा कर रहा है। वहीं इस डील की वैल्यू $70 मिलियन से $100 मिलियन के बीच बताई जा रही है।
World Liberty Financial ने USD1 Governance Vote खोला: World Liberty Financial ने अपनी कम्युनिटी के लिए वोटिंग शुरू की है, ताकि यह तय किया जा सके कि WLFI ट्रेज़री के खुले हुए फंड्स का एक हिस्सा USD1 टोकन को ज्यादा इस्तेमाल में लाने के लिए रिवॉर्ड और इंसेंटिव्स पर खर्च किया जाए या नहीं। इससे प्रोजेक्ट की आगे की ग्रोथ में कम्युनिटी की भूमिका बढ़ेगी।
इस हफ्ते के अहम Economic Events कि तयारी: इस हफ्ते कई अहम डेटा और इवेंट्स आने वाले हैं, जिनमें नवंबर Pending Home Sales, Fed Minutes, Jobless Claims, चीन द्वारा Silver Export पर रोक, U.S. मार्केट हॉलीडे और दिसंबर Manufacturing PMI शामिल हैं।
Hyperliquid ने Team Tokens Unstake करने की घोषणा की: Crypto Market Update के अनुसार Hyperliquid Labs ने घोषणा की है कि, वह लगभग 1.2 मिलियन Team Tokens को Unstake करेगा जिसके बाद 6 जनवरी 2026 को इन्हें डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। Crypto Market Update के अनुसार इसके बाद हर महीने की 6 तारीख को टीम टोकन को डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा।
Comparative Insight: Crypto Market Update के अनुसार Bitcoin और Ethereum में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि कुछ Altcoins जैसे UIUI और Canto में काफी वृद्धि देखने को मिली है, जो स्पेकुलेशन को दर्शाते हैं। वहीं दूसरी ओर, घटता हुआ मार्केट सेंटिमेंट और स्टेबल ट्रेडिंग वॉल्यूम यह संकेत देते हैं कि इन्वेस्टर्स अभी भी सतर्क हैं।
यूज़र्स के लिए खास: Crypto Market Update के अनुसार, मौजूदा समय में क्रिप्टो इंडस्ट्री में जरूरत से ज्यादा Optimistic होने के बजाय सतर्क रहने की जरूरत है। फिलहाल जनरल रैली की बजाय चुनिंदा अवसरों पर ही फोकस करना बेहतर रहेगा। Stablecoins और DeFi फिलहाल फ्लैट बने हुए हैं, मार्केट सेंटिमेंट Fear की स्थिति में है और वोलैटिलिटी अभी भी बनी हुई है। ऐसे में ट्रेडर्स को शॉर्ट-टर्म फैसले लेने से पहले वॉल्यूम, डोमिनेंस, गवर्नेंस अपडेट्स और सेंटिमेंट पर खास ध्यान देना चाहिए। वहीं लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स के लिए जरूरी है कि वे जल्दबाज़ी न करें, पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई रखें।
Experts’s Opinion: 24 घंटे के Crypto Market Update के आधार पर देखा जाए तो फिलहाल इन्वेस्टमेंट काफी हाई-रिस्क है, लेकिन जानकारी रखने वाले ट्रेडर्स के लिए कुछ चुनिंदा मौके फायदेमंद हो सकते हैं। फ़िलहाल Extreme Fear की स्थिति अनिश्चितता को दर्शाती है। लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स को इस समय जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए, जबकि शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स को सीमित अवसर मिल सकते हैं और उन्हें हाई-वॉल्यूम या ट्रेंडिंग टोकन्स में सख्त रिस्क कंट्रोल के साथ ही ट्रेड करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, यह इन्वेस्टमेंट एडवाइस नहीं है। कृपया DYOR करें, रिस्क समझें और इन्वेस्टमेंट करने से पहले क्रिप्टो एक्सपर्ट्स से सलाह लें। किसी भी प्रकार के Financial Loss के लिए हम जिम्मेदार नहीं है।
Copyright 2025 All rights reserved