2 और 3 December को दुबई में आयोजित होने वाले Binance Blockchain Week में इस बार अलग ही लेवल पर पहुँचने वाली है। हाल ही में प्लेटफार्म द्वारा शेयर की गयी जानकारी के मुताबिक़ इस बार इस इवेंट में Binance Founder CZ और Bitcoin के कट्टर आलोचक Peter Schiff के बीच डिबेट होने वाली है।
पहले Michael Saylor और CZ के पहली बार साथ मंच साझा करने की खबर और अब इस घोषणा ने इस इवेंट के रोमांच को कई गुना बढ़ा दिया है।

Source: X Post
यह एक अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं, जिन्हें वर्ष 2008 में आई आर्थिक मंदी की सटीक भविष्यवाणी के लिए जाना जाता है। यह Bitcoin के कट्टर आलोचक रहे हैं और इसे Crypto Bubble के रूप में देखते हैं। उनका कहना है जब यह Bubble Burst होगा तो BTC की वैल्यू अचानक ख़तम हो जायेगी।
वे इसे Fools Gold तक कह चुके हैं, यही कारण है कि CZ और Peter Schiff के बीच होने वाली इस डिबेट को इतनी जबरदस्त हाइप मिल रही है।
पीटर इसकी बजाये Gold और Silver को सबसे सुरक्षित निवेश का साधन मानते हैं। उनका मानना है कि एक दिन Dollar की वैल्यू भी ख़तम हो सकती है लेकिन सोने की वैल्यू हमेशा बढती ही रहेगी।

Source: X
हाल ही में एक इंटरव्यू में इन्होनें Tokenized Gold Product लॉन्च करने की बात कह चुके हैं। उनके अनुसार इसमें इन्वेस्टमेंट कारण सोने में इन्वेस्ट करने जैसा होगा। वे एक ऐसी Application लॉन्च करने पर काम कर रहे हैं, जिससे सोना खरीदना, इसे बेचना और Physical Form में बदलना बहुत आसान होगा। उनके इस इंटरव्यू के बाद CZ ने उनकी इस योजना पर गंभीर सवाल खड़े किये थे।

Source: X Post
CZ ने Schiff की इस योजना पर X Post के द्वारा सवाल खड़े किए थे। उनके अनुसार सोने को Tokenize करना इसे On Chain लाना नहीं है। बल्कि आने Gold को किसी थर्ड पार्टी के भरोसे छोड़ने जैसा है। उनके अनुसार, मैनेजमेंट बदलने की स्थिति में या किसी युद्ध की स्थिति में सारा इन्वेस्टमेंट खतरे में पड़ सकता है।
यही कारण है कि उन्होंने इसे “Trust Me Token” कहा था।
यह सिर्फ एक कॉन्फ्रेंस नहीं, बल्कि एक ऐसा ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म है जहां ट्रेडर्स, बिल्डर्स, फाउंडर्स, इन्वेस्टर्स, रेगुलेटर्स और टेक इनोवेटर्स मिलकर ब्लॉकचेन और Web3 टेक्नोलॉजी के भविष्य की दिशा तय करेंगे।
इवेंट में केवल नॉलेज सेशन्स या डिस्कशंस ही नहीं, बल्कि हैंड्स-ऑन वर्कशॉप्स, इंटरऐक्टिव पैनल्स और नेटवर्किंग के अनोखे अवसर भी मिलेंगे, जिससे पार्टिसिपेंट्स को रियल-टाइम एक्सपीरियंस और नए कोलैबोरेशन का मौका मिलेगा।
यह मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा मल्टीपर्पज़ इंडोर एरीना है, और इस साल यहां ब्लॉकचेन इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली लीडर्स और इनोवेटर्स एक साथ मंच साझा करेंगे।
पहले Michael Saylor और अब Peter Schiff का जुड़ना दुबई में होने वाले Binance Blockchain Week को बहुत खास बना रहा है। दो दिग्गजों के बीच Bitcoin और Tokenized Gold पर होने वाली इस डिबेट से बहुत सी नयी और महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलने वाली है। अगर आप Cryptocurrency और Blockchain Technology से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण लोगों से मिलना या उनके विचारों को जानना चाहते हैं तो यह इवेंट आपके लिए हैं।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले पानी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved