Devcon 8 will be hosted by mumbai in 2026
Crypto News

Devcon 8: Ethereum का सबसे बड़ा इवेंट अगले साल Mumbai में

Devcon 8: भारत में होगा Blockchain Developers का जमावड़ा, क्यों है खास  

Ethereum के सबसे बड़े इवेंट का आठवा एडिशन Devcon 8, 2026 के Q4 में Mumbai में होगा, इस इवेंट में Vitalik Buterin भी शामिल होने वाले हैं। भारत Crypto Adoption के मामले में दुनिया भर में पहले नंबर पर है, यही कारण है कि इस इवेंट का यहाँ होना इतना महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

Devcon क्या है?

यह Ethereum Blockchain की सबसे बड़ी वार्षिक कांफ्रेंस है, जिसे Ethereum Foundation (EF) आयोजित करवाता है। इस इवेंट में दुनिया की इस सबसे महत्वपूर्ण ब्लॉकचेन से जुड़े डेवलपर भाग लेते हैं और भविष्य की योजनाए साझा करने हैं। 

हाल ही में Devcon 7 का आयोजन अर्जेंटीना में हुआ था, जिसके बाद इसके अगले एडिशन के होस्ट के रूप में भारत के Mumbai को चुने जाने की घोषणा की गयी है। 

भारत के लिए क्या है इस आयोजन का महत्त्व 

भले ही हमारे देश में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लेकर नियम सख्त हो, लेकिन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का उपयोग यहाँ लगातार बढ़ रहा है। कई राज्य सरकारें जैसे Telangana, Andhra Pradesh इस पर काम कर रही है। Andhra Pradesh ने तो अपनी Startup Policy में भी इसे शामिल किया है। 

हाल ही में भारतीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने Stablecoin के पक्ष में बयान दिया था। इसी तरह Rupee Backed ARC Stablecoin को लेकर भी Polygon के प्रतिनिधि PM Modi के सलाहकार से मिल चुके हैं। गौरतलब है कि Polygon, Ethereum की ही Layer 2 है। 

यही कारण है कि Devcon 8 को भारतीय ब्लॉकचेन इकोसिस्टम के लिए इतना महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

Devcon 8 के लिए India को क्यों चुना गया

दुनिया की इस सबसे बड़ी ब्लॉकचेन का Mumbai में अपने इस इवेंट का आयोजन करना कोई तात्कालिक निर्णय नहीं था। Polygon India के Business Development Head के द्वारा की गयी X Post के अनुसार यह निर्णय 6 महीने पहले से लिया जा चुका था। EF के द्वारा Devcon 8 को भारत में आयोजित करने के निर्णय के लिए निम्नलिखित कारण जिम्मेदार माने जा सकते हैं,

  • क्रिप्टो एडॉप्शन में नंबर 1: Chainalysis की रिपोर्ट के अनुसार, भारत लगातार 3 सालों से क्रिप्टो एडॉप्शन के मामले में दुनिया भर में पहले नंबर पर है। 
  • सबसे तेजी से बढ़ता क्रिप्टो मार्केट: Indian Express की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक़, Indian Crypto Market 2035 तक 16 Billion तक पहुँच सकता है। एथीरियम को इसमें से बड़ा मार्केट शेयर मिल सकता है।
  • Polygon का प्रभाव: Polygon इस ब्लॉकचेन की सबसे बड़ी और पुरानी लेयर 2 है, इंडिया में अधिकांश सरकारी डाटा इसी पर अपलोड किया जा रहा है। 
  • South Asia Market: हमारा देश दक्षिण एशिया का केंद्र है। Bhutan, Bangladesh, Nepal और Pakistan भी क्रिप्टो एडॉप्शन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। Mumbai में Devcon 8 का आयोजन इस बड़े मार्केट में Ethereum के प्रभाव को मजबूत करेगा।

इन्हीं सब कारणों के चलते EF द्वारा मुंबई में अपने इस सबसे बड़े वार्षिक इवेंट का आयोजन करने का निर्णय लिया है। 

क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन इकोसिस्टम को मिलेगा बूस्ट 

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूँ कि जब भी इस तरह के बड़े इवेंट्स का आयोजन किसी देश में होता है तो इसका प्रभाव पूरे इकोसिस्टम पर पड़ता है। भारी टैक्स और रेगुलेटरी हर्डल के बावजूद हमारे देश में ब्लॉकचेन इनोवेशन तेजी से बढ़ रहे हैं। MST Blockchain जैसे बड़े प्रोजेक्ट इसका उदाहरण है। 

अब जब भारतीय डेवलपर और दुनिया भर के सबसे बड़े डेवलपर्स आपस में मिलेंगे तो यह मौका हमारे देश में Blockchain Innovation की नयी लहर लाने की क्षमता रखता है।   

कन्क्लूज़न

Devcon 8 India का सबसे बड़ा Crypto Event होने वाला है। यह न सिर्फ भारत को क्रिप्टो वर्ल्ड में नयी पहचान दिलाने वाला है, बल्कि Ethereum को भी दुनिया के सबसे तेजी से बढती हुई क्रिप्टो इकोनोमी का एक्सेस देगा। इस घोषणा ने Indian Crypto Market के लिए साल 2026 को बहुत खास बना दिया है। 

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।  

 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment