Devcon 8: भारत में होगा Blockchain Developers का जमावड़ा, क्यों है खास
Ethereum के सबसे बड़े इवेंट का आठवा एडिशन Devcon 8, 2026 के Q4 में Mumbai में होगा, इस इवेंट में Vitalik Buterin भी शामिल होने वाले हैं। भारत Crypto Adoption के मामले में दुनिया भर में पहले नंबर पर है, यही कारण है कि इस इवेंट का यहाँ होना इतना महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह Ethereum Blockchain की सबसे बड़ी वार्षिक कांफ्रेंस है, जिसे Ethereum Foundation (EF) आयोजित करवाता है। इस इवेंट में दुनिया की इस सबसे महत्वपूर्ण ब्लॉकचेन से जुड़े डेवलपर भाग लेते हैं और भविष्य की योजनाए साझा करने हैं।
हाल ही में Devcon 7 का आयोजन अर्जेंटीना में हुआ था, जिसके बाद इसके अगले एडिशन के होस्ट के रूप में भारत के Mumbai को चुने जाने की घोषणा की गयी है।
भारत के लिए क्या है इस आयोजन का महत्त्व
भले ही हमारे देश में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लेकर नियम सख्त हो, लेकिन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का उपयोग यहाँ लगातार बढ़ रहा है। कई राज्य सरकारें जैसे Telangana सरकार इस पर काम कर रही है। Karnataka ने तो अपनी Startup Policy में भी Blockchain Technology को शामिल किया है।
हाल ही में भारतीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने Stablecoin के पक्ष में बयान दिया था। इसी तरह Rupee Backed ARC Stablecoin को लेकर भी Polygon के प्रतिनिधि PM Modi के सलाहकार से मिल चुके हैं। गौरतलब है कि Polygon, Ethereum की ही Layer 2 है।
यही कारण है कि Devcon 8 को भारतीय ब्लॉकचेन इकोसिस्टम के लिए इतना महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Devcon 8 के लिए India को क्यों चुना गया
दुनिया की इस सबसे बड़ी ब्लॉकचेन का Mumbai में अपने इस इवेंट का आयोजन करना कोई तात्कालिक निर्णय नहीं था। Polygon India के Business Development Head के द्वारा की गयी X Post के अनुसार यह निर्णय 6 महीने पहले से लिया जा चुका था। EF के द्वारा Devcon 8 को भारत में आयोजित करने के निर्णय के लिए निम्नलिखित कारण जिम्मेदार माने जा सकते हैं,
इन्हीं सब कारणों के चलते EF द्वारा मुंबई में अपने इस सबसे बड़े वार्षिक इवेंट का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन इकोसिस्टम को मिलेगा बूस्ट
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूँ कि जब भी इस तरह के बड़े इवेंट्स का आयोजन किसी देश में होता है तो इसका प्रभाव पूरे इकोसिस्टम पर पड़ता है। भारी टैक्स और रेगुलेटरी हर्डल के बावजूद हमारे देश में ब्लॉकचेन इनोवेशन तेजी से बढ़ रहे हैं। MST Blockchain जैसे बड़े प्रोजेक्ट इसका उदाहरण है।
अब जब भारतीय डेवलपर और दुनिया भर के सबसे बड़े डेवलपर्स आपस में मिलेंगे तो यह मौका हमारे देश में Blockchain Innovation की नयी लहर लाने की क्षमता रखता है।
Devcon 8 India का सबसे बड़ा Crypto Event होने वाला है। यह न सिर्फ भारत को क्रिप्टो वर्ल्ड में नयी पहचान दिलाने वाला है, बल्कि Ethereum को भी दुनिया के सबसे तेजी से बढती हुई क्रिप्टो इकोनोमी का एक्सेस देगा। इस घोषणा ने Indian Crypto Market के लिए साल 2026 को बहुत खास बना दिया है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved