India के बड़े Crypto Exchange में शामिल CoinDCX एक बार फिर चर्चा में है। लेकिन इस बार यह कोई प्रोडक्ट लॉन्च, फंडिंग राउंड नहीं है बल्कि मीडिया रिपोर्टिंग पर खड़ा हुआ बड़ा विवाद है।
CoinDCX CEO Sumit Gupta ने CoinDCX Crisis की खबर का खंडन करते हुए बिजनेस न्यूज प्लेटफॉर्म Mint पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह न्यूज़ प्लेटफार्म लगातार क्लिकबेट हेडलाइन्स, गलत डेटा और अधूरी जानकारी के सहारे एक्सचेंज की गलत इमेज बना रहा है।
Source- यह इमेज Sumit Gupta की X Post से ली गई है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए Sumit Gupta ने कहा कि हाल ही में एक्सचेंज को लेकर जो खबरें छापी गयी है, वह न सिर्फ गलत तथ्यों से भरी है, बल्कि इनमें केवल सनसनीखेज जानकारी दिखाने की कोशिश की गई है।
पहले भी उठ चुका है विवाद, $900M वैल्यूएशन वाली गलत रिपोर्ट
Sumit Gupta ने यह भी याद दिलाया कि यह पहला मौका नहीं है जब एक्सचेंज को लेकर गलत रिपोर्टिंग की गयी हो। उन्होंने कहा कि पहले भी यह दावा किया गया था कि एक्सचेंज ने $900 मिलियन वैल्यूएशन पर डाउन राउंड में फंडिंग उठाई है।
लेकिन CEO के अनुसार यह पूरी तरह गलत था। उनके अनुसार, $900 मिलियन वैल्यूएशन के डाउन राउंड पर नहीं बल्कि हाई वैल्यूएशन $2.45 बिलियन पर फंडिंग जुटाई थी। कंपनी ने उस समय भी इस स्टोरी को गलत बताया था।
CEO के अनुसार इस तरह की गलत रिपोर्टिंग से उनकी कंपनी की इमेज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
CoinDCX Crisis पर CEO Sumit Gupta ने दिया तीखा बयान
इस खबर सामने आते ही CEO Sumit Gupta ने तुरंत इसका खंडन किया और पूरे मामले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने खुलकर कहा कि मीडिया के स्तर का इस तरह नीचे गिरते देखना दुखद है, इसकी विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लग सकता है।
उनका यह बयान यह भी साफ करता है कि क्रिप्टो इंडस्ट्री और ट्रेडिशनल मीडिया के बीच भरोसे का अंतर अब और गहरा हो गया है।
यह विवाद सामान्य मीडिया कंपनी टकराव से कहीं आगे बढ़ चुका है और Crypto Community इसे बहुत ध्यान से देख रही है।
CoinDCX का अब तक का सफर
इसकी शुरुआत साल 2018 में Sumit Gupta और Neeraj Khandelwal ने मिलकर की थी। आज यह भारत की बड़े Crypto Exchange में से एक बन चुकी है। कंपनी के पास 2.4 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं।
Source- यह इमेज CoinDCX की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।
2021-2022 के बुल मार्केट में CoinDCX ने तेजी से ग्रोथ की और 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा की वैल्यूएशन तक पहुंच गई।
कंपनी ने इसके साथ ही कई नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं जैसे कि DCXFutures, Staking, Learning Programs।
CoinDCX की आगे की राह
CoinDCX CEO ने साफ कहा है कि ऐसी नेगेटिव और गलत खबरों से कंपनी का फोकस नहीं डगमगाएगा। यह आने वाले समय में और बड़े कदम उठाने वाली है चाहे नए प्रोडक्ट हों, ग्लोबल एक्सपैंशन हो या India में Crypto को और आसान और सुरक्षित बनाना।
Crypto Community के ज्यादातर लोगों ने सुमित गुप्ता के पोस्ट का समर्थन किया है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब समय आ गया है कि भारतीय मीडिया भी क्रिप्टो को गंभीरता से समझे और सही जानकारी दे।
कन्क्लूजन
क्रिप्टो कंपनियाँ चाहती हैं कि उनके बारे में सटीक और जिम्मेदार रिपोर्टिंग हो, जबकि मीडिया की कोशिश होती है कि वह बिना दबाव के अपनी जांच और सवाल जारी रख सके।
CoinDCX का दावा है कि न्यूज़ प्लेटफार्म ने CoinDCX Crisis को लेकर गलत रिपोर्ट पब्लिश की, जबकि दूसरा पक्ष का कहना है कि पत्रकार का काम ही सवाल पूछना है।
CoinDCX Crisis ने क्रिप्टो इंडस्ट्री में भरोसे और पारदर्शिता पर नई बहस छेड़ दी है। सच्चाई शायद इन दोनों दृष्टिकोणों के बीच कहीं मौजूद है, जिसे सामने आने में अभी समय लग सकता है।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।
Copyright 2025 All rights reserved