Crypto Hindi Advertisement Banner

अचानक $TRUMP में क्यों आया 50% उछाल, क्या ट्रंप ने की बाजीगरी

Published:April 24, 2025 Updated:April 24, 2025
Author: Sandeep Chourey
अचानक $TRUMP में क्यों आया 50% उछाल, क्या ट्रंप ने की बाजीगरी

ये तो सब जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप की एक घोषणा के बाद के एक फैसले के $TRUMP टोकन की कीमत में करीब 50 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने से पहले इस साल की शुरुआत में एक क्रिप्टो टोकन लॉन्च किया था, जिसका नाम है *$TRUMP। इस क्रिप्टो करेंसी का मार्केट कैप अब तेजी से बढ़ते हुए कई बिलियन डॉलर पहुंच गया है। इस क्रिप्टो करेंसी को ट्रंप की सहयोगी कंपनी सीआईसी डिजिटल एलएलसी लेकर आई है। यह कंपनी पहले डोनाल्ड ट्रंप के नाम से ब्रांडेड जूते और फ्रेग्रेन्स की मार्केटिंग करती थी। अब इसी टोकन को लेकर क्रिप्टो वर्ल्ड में हलचल मची हुई है। 

$TRUMP होल्डर्स के साथ डिनर करेंगे ट्रंप

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वे $TRUMP के टॉप 220 होल्डर्स को डिनर पर बुला रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप अपने टोकन $TRUMP के टॉप 220 होल्डर्स को 22 मई को डिनर पर बुला रहे हैं और ये आलीशान डिनर वॉशिंगटन डीसी के ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में होगा। साथ ही इस डिनर की सबसे खास बात ये हैं कि टॉप 15  *$TRUMP टोकन होल्डर्स को डोनाल्ड ट्रंप से प्राइवेट मुलाकात मिलेगा और VIP व्हाइट हाउस टूर का मौका मिलेगा।

क्या है Trump Memecoin?

क्रिप्टो वर्ल्ड में Memecoin एक ऐसी करेंसी है, जिसे मजाकिया या ट्रेंड के आधार पर बनाया जाता है, डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा जारी किया Memecoin लोगों के लिए इन्वेस्टमेंट का एक गंभीर ऑप्शन बन गया है। *$TRUMP अब सिर्फ ट्रंप समर्थकों के बीच ही पॉपुलर नहीं हो रहा है, बल्कि अन्य निवेशकों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है। जब से इस डिनर ऑफर की घोषणा हुई है, इसके दाम में 67 फीसदी तक की जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है।

*$TRUMP की कीमत में जबरदस्त उछाल

जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप ने डिनर का ऐलान किया, वैसे ही *$TRUMP टोकन की कीमत $9 से बढ़कर $13.13 तक पहुंच गई। इसकी कीमत में 50 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी देखने को मिली। सिर्फ 24 घंटे में $276 मिलियन (करीब 2,300 करोड़ रुपये) से ज़्यादा की ट्रेडिंग हुई।  

आसान शब्दों में समझें, क्या होता है टोकन

दरअसल क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में 'टोकन' एक तरह की डिजिटल करेंसी होती है, जिसे हम मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर खरीद और बेच सकते हैं। जैसे सोना और चांदी की कीमत ऊपर-नीचे होती है, वैसे ही इन टोकनों की कीमत भी बढ़ती-घटती रहती है।  

 क्रिप्टो मार्केट आम लोगों के लिए थोड़ा नया और रिस्की हो सकता है, इसलिए इसमें पैसे लगाने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त जरूर कर लेना चाहिए। 

कन्क्लूजन

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लॉन्च किया गया $TRUMP टोकन एक डिजिटल संपत्ति होने के साथ अब प्रचार का नया माध्यम बन चुका है। टॉप होल्डर्स को डिनर पर बुलाने की घोषणा से यह टोकन क्रिप्टो मार्केट में सुर्खियों में है, जिसकी वजह से इसकी कीमतों में तेज उछाल भी देखने को मिला। हालांकि, आम निवेशकों के लिए यह जरूरी है कि वे किसी भी टोकन में पैसा लगाने से पहले सावधानी बरतें। क्रिप्टो मार्केट में उतार-चढ़ाव बहुत अधिक होता है और भावनाओं से चलने वाले फैसले लेना कभी कभी नुकसानदायक हो सकता है।

यह भी पढ़िए: South Africa में Crypto Transfer पर Binance की नई गाइडलाइन्स
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.