क्रिप्टो मार्केट में चल रही गिरावट के बीच Ethereum को लेकर कुछ बड़ी खबरें सामने आई है। जिसके बाद इस दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर मार्केट में फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों की तेज बढ़त के बाद फिलहाल इसमें हल्की गिरावट का दौर चल रहा है।
लेकिन आने वाले समय में इसमें बड़ी उछाल देखने को मिल सकती है। आज हम इस Ethereum Price Prediction in INR में इन्ही पर चर्चा करेंगे।
हाल ही में ETH Token की इन्स्टिट्यूशनल बाईंग की कुछ महत्वपूर्ण खबरें सामने आई है,
जब भी किसी टोकन में इस तरह की इंस्टीट्यूशनल बाईंग बढती है तो रिटेल इन्वेस्टर्स के बीच भी उसे लेकर विश्वास मजबूत होता है। यही कारण यही कि एनालिस्ट इसे बुलिश सिग्नल की तरह देख रहे हैं।
ऐतिहासिक रूप से अक्टूबर क्रिप्टो मार्केट के लिए बुलिश रहा है। साल 2018 और 2019 को छोड़ कर अब तक लगभग हर अक्टूबर में क्रिप्टो मार्केट में बुलिश मोमेंट देखने को मिला है। कल 7 अक्टूबर को Bitcoin द्वारा बनाया गया नया All Time High वैसे भी इसकी गवाही दे चुका है। इसके साथ ही BNB Token भी रोज नए ATH बना रहा है।
इन्वेस्टर के बीच यह चर्चा चल रही है कि क्या अक्टूबर में Ethereum भी नया ATH बना सकता है।
Ethereum Foundation के द्वारा जारी की गयी Fusaka Upgrade की टाइमलाइन के अनुसार, इसका टेस्टनेट पर ट्रायल अक्टूबर के आखिर तक पूरा हो जाएगा।
यह अपग्रेड Ethereum की स्पीड को कई गुना बढ़ने वाला है। अगर यह टेस्टनेट ट्रायल सफल रहता है तो इसके पक्ष में स्ट्रांग पॉजिटिव सेंटिमेंट बनने वाले हैं, जो फाइनली इसके प्राइस में रिफ्लेक्ट होंगे।
अगर आप Ethereum पर Fusaka Upgrade के प्रभाव को डिटेल में जानना चाहते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए।

Source: Ethereum Price in INR की यह इमेज Coingecko से ली गयी है
आज 8 अक्टूबर को ETH Token ₹397,606 पर ट्रेड कर रहा है, इसके प्राइस में पिछले 24 घंटे में लगभग 5% की गिरावट देखी गयी है। हालांकि इसी बीच इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 21.79% की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो इसके मार्केट में बढ़ते हुए इन्वेस्टर इंटरेस्ट को दिखाती है।
इसके साथ ही इसका 14 दिनों का RSI 54 है, जो दिखाता है कि फिलहाल यह टोकन न्यूट्रल कंडीशन में है। यह अपने 20, 30 और 50 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रही है, जो इसमें चल रहे बुलिश मोमेंटम को इंडीकेट कर रहा है।
ऊपर की गयी चर्चा से स्पष्ट है कि ETH Token की प्राइस में वृद्धि के सभी फैक्टर इसके पक्ष में काम कर रहे हैं। पिछली रैली में यह ₹420,000 के स्ट्रांग रेजिस्टेंस को पार करने में विफल रहा था। फिलहाल यह ₹400,000 के सपोर्ट लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है।
बुलिश सिनारियो में अगर इसके प्राइस में फिर से तेजी आती है और यह टोकन ₹420,000 के रेजिस्टेंस को पार करने में सफल रहता है तो इसका नेक्स्ट टारगेट ₹440,000 है। अगर यह इसे भी पार करता है तो हम इसे नया ATH बनाते हुए भी देख सकते हैं। यानी यह ₹450,000 को भी पार सकता है। लेकिन इसके लिए Fusaka Upgrade का सफल होना एक जरुरी शर्त की तरह है।
बियरिश सिनेरिओ में अगर यह टोकन ₹400,000 के सपोर्ट से नीचे जाता है, तो इसका प्राइस गिरकर ₹380,000 तक भी जा सकता है।
Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved