इथेरियम हमेशा से ब्लॉकचेन इनोवेशन का हब रहा है। जिसमें किसी भी बड़े अपडेशन के बाद इसके टोकन ETH में तेजी को लेकर चर्चाएँ तेज हो जाती है। बता दे कि फिलहाल ETH $4,194.83 पर ट्रेड कर रहा है और पिछले एक साल में इसकी कीमत 60% से ज्यादा बढ़ी है। अब सबकी निगाहें Ethereum Fusaka Upgrade पर टिकी हैं, जो 3 दिसंबर 2025 को मेननेट पर रोलआउट होने वाला है। सवाल यह है कि क्या यह अपग्रेड Ethereum Price को $5000 के माइलस्टोन तक पहुंचा सकता है?
Fusaka Upgrade लगभग दर्जनभर Improvement Proposals (EIPs) को एक साथ लाता है। इसका मुख्य फोकस ब्लॉब कैपेसिटी बढ़ाने और नेटवर्क की स्केलेबिलिटी सुधारने पर है। इसमें दो-फेज़ BPO (Blob-Parameter-Only) फोर्क्स शामिल होंगे। पहला फोर्क ब्लॉक कैपेसिटी को 6/9 से बढ़ाकर 10/15 ब्लॉब्स तक ले जाएगा, जबकि दूसरा इसे 14/21 ब्लॉब्स प्रति ब्लॉक तक पहुंचा देगा।
खास बात यह है कि इन BPO फोर्क्स के लिए क्लाइंट सॉफ़्टवेयर अपडेट की ज़रूरत नहीं होगी। यानी नेटवर्क यूज़र्स और बिज़नेस एप्लिकेशन्स बिना किसी रुकावट के अपने काम जारी रख पाएंगे।

Source – यह इमेज Binance Research की X Post से ली गई है।
Network पर बढ़ते लोड और लेयर-2 प्रोटोकॉल्स की जरूरतों को देखते हुए अपग्रेड अनिवार्य हो गया है। ब्लॉब कैपेसिटी बढ़ने का मतलब होगा कि नेटवर्क ज्यादा ट्रांजैक्शन को तेज़ी और कम फीस के साथ प्रोसेस कर सकेगा।
यह अपग्रेड सिर्फ तकनीकी सुधार नहीं बल्कि लंबे समय के लिए Ether इकोसिस्टम की स्थिरता और डीसेंट्रलाइजेशन की गारंटी है। बेहतर डेटा उपलब्धता और स्केलेबिलिटी से Ethereum पर बने प्रोजेक्ट्स को भी बड़ा फायदा मिलेगा।
टेस्टनेट शेड्यूल पहले ही तय किया जा चुका है। Holesky पर 1 अक्टूबर, Sepolia पर 14 अक्टूबर और Hoodi पर 28 अक्टूबर को अपग्रेड लागू होगा। इसके बाद 3 दिसंबर को मेननेट पर इसका पूरा रोलआउट होगा।
Ethereum Community, वेलिडेटर्स, लेयर-2 प्रोजेक्ट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स इसमें सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। इससे सुनिश्चित होगा कि किसी भी बग या गड़बड़ी को मेननेट डिप्लॉयमेंट से पहले ही पकड़ लिया जाए।
अपने 3 साल के ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बतौर लेखक के अनुभव से कहूँ तो, मेरा मानना है कि Ethereum Fusaka Upgrade, Ether की ग्रोथ स्टोरी का अगला अध्याय साबित हो सकता है। जिस तरह Bitcoin के हॉल्विंग इवेंट्स कीमतों को प्रभावित करते हैं, उसी तरह Ether के लिए यह अपग्रेड एक सेंटिमेंट ड्रिवर बन सकता है।
अगर अपग्रेड सफल रहा तो ETH की कीमत $5000 के लेवल को छू सकती है। हालांकि, यह सिर्फ टेक्निकल अपडेट नहीं है, बल्कि इन्वेस्टर्स का भरोसा भी तय करेगा कि Ether बाकी ब्लॉकचेन नेटवर्क्स से कितना आगे निकल सकता है।
Ethereum Fusaka Upgrade आने वाले समय में Network की स्केलेबिलिटी और एफिशिएंसी को एक नए लेवल पर ले जाएगा। यह सिर्फ ब्लॉब कैपेसिटी डबल करने का मामला नहीं है, बल्कि पूरे इकोसिस्टम को स्थिर और फ्यूचर-रेडी बनाने की कोशिश है।
इन्वेस्टर्स के लिए Fusaka Upgrade ETH में नई जान फूंक सकता है और $5000 का लेवल अब पहले से कहीं ज्यादा करीब लग रहा है। साफ है कि Ether सिर्फ एक क्रिप्टोकरेंसी नहीं बल्कि अगली पीढ़ी की ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का आधार बनता जा रहा है और यह अपग्रेड उसमें अहम भूमिका निभा सकता है।
डिस्क्लेमर – क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में कोई भी नया अपग्रेड किसी भी करेंसी की कीमतों में तेजी की ग्यारंटी नहीं है। ऐसे में किसी भी टोकन में निवेश से पहले DYOR अवश्य करें, बिना सोचे समझे निवेश से करने से आपको आर्थिक हानि हो सकती है।
Copyright 2025 All rights reserved