Interlink Network 2026 roadmap

Interlink Network Next Era Event में 2026 Roadmap आया सामने

Interlink Network Next Era Event में Mainnet Launch पर बड़ी Update

Interlink Network 2026 Roadmap को लेकर क्रिप्टो इंडस्ट्री में आज बड़ी चर्चा देखने को मिल रही है। InterLink Labs के ग्लोबल लाइव इवेंट “THE NEXT ERA: 2026” के बाद Human-Verified Blockchain को लेकर नई दिशा सामने आई है। इस इवेंट में कंपनी के CEO Kenneth A. Timmering ने न सिर्फ 2025 की प्रगति साझा की, बल्कि 2026 के लिए एक ऐसा विज़न रखा, जिसमें नेटवर्क की बुनियाद रियल यूज़र्स पर आधारित होगी, न कि ऑटोमेटेड बॉट्स पर।

interlink network the next era update

Source: X Post

2025 की उपलब्धियों से मजबूत हुई नींव

इवेंट के दौरान InterLink Labs ने पिछले साल की प्रमुख उपलब्धियों को सामने रखा। नेटवर्क पर 5 मिलियन से अधिक वेरिफाइड यूज़र्स का आंकड़ा पार हो चुका है, जिनमें से बड़ी संख्या डेली एक्टिव बताई गई। इसके अलावा DAO सिस्टम की शुरुआत, टोकन बर्निंग मैकेनिज़्म और ITLX सुपर वॉलेट का रोलआउट नेटवर्क के लिए अहम कदम रहे। एक ही प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो, स्टॉक्स और अन्य एसेट्स तक पहुंच ने इंटरलिंक इकोसिस्टम को ज्यादा उपयोगी बनाया है।

Interlink 2026 Roadmap: टेक्नोलॉजी और रियल-वर्ल्ड यूज़ का फोकस

Interlink Network 2026 Roadmap के अनुसार, 2026 की शुरुआत में प्राइवेट मेननेट लॉन्च करने की योजना है, जहां वेरिफाइड यूज़र्स को टोकन डिस्ट्रीब्यूशन में प्राथमिकता मिलेगी। इसके साथ ही अल्ट्रा-फास्ट पेमेंट रेल, कम लेटेंसी और लगभग शून्य फीस वाले ट्रांजैक्शन सिस्टम पर काम किया जा रहा है।
कंपनी का दावा है कि 10,000 से ज्यादा ग्लोबल पेमेंट पॉइंट्स पर टोकन के जरिए डायरेक्ट पेमेंट संभव होगा, जिससे शॉपिंग, ट्रैवल और डिजिटल सर्विसेज में ब्लॉकचेन का इस्तेमाल बढ़ सकता है।

लिस्टिंग पर नजर और कम्युनिटी का रुख

इवेंट के बाद सबसे ज्यादा चर्चा $ITGL Listing Date को लेकर हो रही है। हालांकि कंपनी की ओर से किसी एक्सचेंज या तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कम्युनिटी अपडेट्स के मुताबिक, संभावित लिस्टिंग 2026 की पहली या दूसरी तिमाही में DAO वोटिंग के बाद तय हो सकती है। InterLink टीम का फोकस फिलहाल एक्सचेंज हाइप से ज्यादा नेटवर्क यूटिलिटी और लॉन्ग-टर्म एडॉप्शन पर बताया गया है।

Conclusion

“THE NEXT ERA: 2026” इवेंट ने साफ कर दिया है कि InterLink Labs का लक्ष्य केवल एक और ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट बनना नहीं, बल्कि एक Human-First डिजिटल इकोनॉमी तैयार करना है। आने वाला साल नेटवर्क के लिए टेक्नोलॉजी, पेमेंट और यूज़र एडॉप्शन के लिहाज से अहम माना जा रहा है। निवेश या भागीदारी से पहले पाठकों को आधिकारिक घोषणाओं और जोखिमों का मूल्यांकन करना जरूरी है, क्योंकि क्रिप्टो एसेट्स बाजार की प्रकृति अस्थिर बनी रहती है।

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है, क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है. किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
और ब्लॉकचेन खबरें