Intuition TRUST Token की लिस्टिंग इस हफ्ते होने जा रही है। Binance ने कंफर्म किया है कि TRUST Token की ट्रेडिंग 5 नवंबर 2025 से Binance Alpha और Binance Futures पर शुरू होगी।
यह लिस्टिंग इस साल के सबसे पॉपुलर Blockchain AI प्रोजेक्ट्स में से एक के लिए नया अध्याय साबित होगी। इसका उद्देश्य Web3 और AI टेक्नोलॉजी को जोड़कर एक भरोसेमंद डेटा नेटवर्क तैयार करना है।

Source- यह इमेज Intuition की X Post से ली गई है।
Airdrop, Tokenomics और आने वाले $TRUST Price अपडेट को लेकर कम्युनिटी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
इसकी ट्रेडिंग 5 नवंबर 2025 को Binance Alpha पर दोपहर 2:30 PM से शुरू होगी। इसके बाद Binance Futures पर TRUST/USDT Perpetual Contract 3:00 PM से लाइव होगा जिसमें यूजर्स को 50 गुना Leverage तक का ऑप्शन मिलेगा।
इस लॉन्च को सेलिब्रेट करने के लिए Binance ने एक स्पेशल TRUST Token Airdrop की अनाउंसमेंट की है। जिन यूजर्स के पास Alpha Points हैं, वे 5 से 6 नवंबर के बीच Alpha Events Page से अपने रिवॉर्ड क्लेम कर सकेंगे।
यह इवेंट कम्युनिटी को प्रोजेक्ट की ऑफिशियल लिस्टिंग से जोड़ने और एंगेजमेंट बढ़ाने का एक खास मौका है।
यह एक ऐसा ब्लॉकचेन आधारित प्रोजेक्ट है जिसका लक्ष्य है दुनिया का Trust Layer बनना यानी ऐसा नेटवर्क जो AI, Crypto और Internet को एक साथ जोड़कर एक डिसेंट्रलाइज्ड इकोसिस्टम तैयार करे।
यह प्लेटफॉर्म सामान्य जानकारी को Verifiable और Tokenized Digital Assets में बदल देता है। यानी हर डेटा, क्लेम या स्टेटमेंट को एक ऐसे डिजिटल ऑब्जेक्ट में बदला जाता है जिसका इकोनॉमिक और Reputation Value दोनों होती है। इसको Semantic Web of Credibility कहा जाता है।

Source- यह इमेज Intuition की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।
इसको Arbitrum Orbit पर बने एक कस्टम Layer 3 नेटवर्क के रूप में डिजाइन किया गया है जो बेहद तेज और सस्ती ट्रांज़ैक्शन प्रदान करता है ट्रेडिशनल नेटवर्क्स की तुलना में लगभग 10000 गुना सस्ता।
$TRUST Token Intuition Ecosystem का Native Utility Token है जो पूरे नेटवर्क की नींव मानी जाती है। इसके जरिए यूजर्स कई तरह की एक्टिविटीज कर सकते हैं जैसे कि
इसका यह मॉडल हर ऑनलाइन एक्शन जैसे Likes, Reviews, Comments या Shares को एक Economic Opportunity में बदल देता है। यह AI Data Provenance को Crypto Rewards System के साथ जोड़ता है जिससे डिजिटल दुनिया में भरोसे का एक नया सिस्टम बनता है।
इस Altcoin की टोटल सप्लाई 1B TRUST Tokens हैं। यह टोकन की अधिकतम सप्लाई है। Intuition Token Generation Event 5 नवंबर 2025 को होने जा रहा है। जिसमें प्रोजेक्ट के Tokenomics से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है जो इस प्रकार हैं

Source- यह इमेज Intuition की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।
ये Tokenomics दिखाती है कि इस प्रोजेक्ट ने अपनी लॉन्च स्ट्रक्चर को काफी सोच समझकर डिजाइन किया है ताकि शुरुआती निवेशकों को स्टेबिलिटी मिले और लॉन्ग टर्म में टोकन की वैल्यू में ग्रोथ बनी रहे।
$TRUST Token Price शुरुआत में $0.15 रखी गई है। लॉन्च के साथ ही यह टोकन Binance Alpha और Binance Futures दोनों पर लिस्ट हो रहा है जिससे इसे हाई लिक्विडिटी और ट्रेडिंग वॉल्यूम का फायदा मिलने की उम्मीद है। इससे शुरुआती दिनों में मजबूत डिमांड और प्राइस मूवमेंट देखने को मिल सकता है।
Short Term- अगर मार्केट एक्टिविटी पहले कुछ हफ्तों तक बनी रहती है तो शॉर्ट टर्म में $TRUST Price $0.25 से $0.30 तक बढ़ सकता है ठीक वैसे ही जैसे पिछले कुछ AI बेस्ड टोकन्स ने अपने लॉन्च फेज में फ़ास्ट ग्रोथ दिखाई थी।
Long Term– लॉन्ग टर्म में देखा जाए तो एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि 2026 तक $TRUST Token Price $20 या उससे ज़्यादा तक पहुंच सकती है। इसके कुछ मुख्य कारण है जो इस प्रकार हैं
मार्केट पॉज़िटिव दिख रहा है और अगर Intuition अपनी टेक्नोलॉजी को सही दिशा में आगे बढ़ाता है तो $TRUST आने वाले समय में AI Blockchain सेक्टर का लीडिंग टोकन बन सकता है।
Intuition खुद को एक ऐसे नेटिव ब्लॉकचेन नेटवर्क के रूप में तैयार कर रहा है जो Knowledge और Information Finance के लिए बनाया गया है। नेटवर्क की परफॉर्मेंस पहले से ही मज़बूत दिखाई दे रही है अब तक 18M से ज़्यादा ट्रांज़ैक्शंस, करीब 1M एक्टिव अकाउंट्स और $0.01 से कम नेटवर्क फीस के साथ यह अपनी स्केलेबिलिटी और अफोर्डेबिलिटी दोनों साबित कर चुका है।
वहीँ Binance Listing, मजबूत फंडिंग और रियल नेटवर्क यूज केस के साथ यह एक नई Data Economy की रीढ़ बन सकता है जहाँ हर Transaction, Attestation और Connection मिलकर Crypto की Collective Intelligence को और मजबूत करेंगे।
Disclaimer- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।
Copyright 2025 All rights reserved