साल 2025 में Jio Coin को लेकर Polygon और Reliance के बीच हुई पार्टनरशिप के बाद से यह सवाल सबसे ज्यादा पूछा गया है कि जिओ कॉइन कब लॉन्च होगा। इसके अलावा Jio Coin Price और Listing पर भी Google पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों में शामिल है। लेकिन अब लगता है कि भारत के Web3 Supporters का इन्तजार जल्द ही समाप्त होने वाला है।
Polygon Founder के द्वारा की गयी एक पोस्ट के आधार पर कई इंडस्ट्री लीडर Jio Coin Launch Date 13 January बता रहे हैं।
Source: X Post
Polygon Founder Sandeep Nailwal ने 10 January को X Post में “You are not READY for this” Statement के साथ 13 January को किसी बड़ी लॉन्चिंग का संकेत दिया था। भारतीय Web3 इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने इसे अलग-अलग सन्दर्भ में लिया। इसे Jio Coin Launch Date मानने के पीछे भी कुछ महत्वपूर्ण लॉजिक दिए गए हैं,

हाल ही में Polygon पर Jio Coin Testing की खबर सामने आई थी, जिसकी पुष्टि खुद इस प्रोजेक्ट से जुड़े डेवलपर ने की थी।
JioCoin को लेकर Polygon और Reliance के बीच हुई Partnership 15 January 2025 को हुई थी। कुछ एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि इस पार्टनरशिप की पहली Anniversary पर लॉन्च हो सकता है।
“You are not READY for this” Phrase हाल ही लॉन्च हुई Dhurandhar Movie के कारण फेमस हुआ था। ऐसे में इस Post को किसी भारतीय प्रोजेक्ट की लॉन्च से जोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि Dhurandhar भी Jio Studios की फिल्म है।
इन सभी कारणों से भारतीय Web3 इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस X Post को Jio Coin Launch Date से जोड़ रहे हैं। हालांकि यह सभी अनुमान है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह भारत में Web3 Industry में Revolution ला सकता है।
JioCoin क्या है, जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
13 January को होने वाली Announcement को लेकर केवल यह एक अकेला अनुमान नहीं है, इसके अलावा इंडस्ट्री से जुड़े लोग मानते हैं कि इस दिन,
Polygon L1: Ethereum से अलग होकर अपनी L1 Launch की घोषणा कर सकती है। Sandeep Nailwal ने कुछ समय पहले Ethereum Foundation पर पक्षपात के आरोप लगाये थे और स्थिति न सुधरने पर बड़ा कदम उठाने की बात कही थी।
ARC Stablecoin Launch: पहले Rupee Backed Stablecoin की लॉन्चिंग भी Polygon पर 2026 के पहले Quarter में होने की सम्भावना है।
ZK Proof के साथ 1 Lakh TPS: इसके 2026 Roadmap में ZK Proof के साथ 1 Lakh TPS की स्पीड तक पहुँचने की बात कही गयी है। Sandeep Nailwal 13 January को इससे जुडी घोषणा कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह RWA और GameFi Industry में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा सकती है।
इस तरह से भले ही 13 January को Jio Coin Launch Date से जुडी घोषणा न भी हो तब भी ये संभावनाएं Polygon और POL Token के लिए मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट लाने में सफल रही है।
JioCoin Price Prediction पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Source: CoinMarketCap
Sandeep Nailwal की इस X Post के बाद Crypto Market में Classic “Buy the Rumours” Sentiment देखने को मिले और POL Token पिछले 7 दिनों में 30% से ज्यादा बढ़ गया। हालांकि पिछले 24 घंटे में इसमें 13% से ज्यादा की गिरावट के साथ फिलहाल $0.1589 पर ट्रेड कर रहा है। 13 January की घोषणा पर निर्भर करेगा की यह बढ़ोतरी केवल हाइप को फॉलो कर रही थी या कोई बड़ी यूटिलिटी अनलॉक होने वाली है। अगर Jio Coin Launch Date सामने आती है तो यह भारतीय Web3 Industry में नए रेवोलुशन की शुरुआत हो सकती है।
Investors को ऐसे समय में दोनों स्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए। “Buy the Rumours and Sell The News” का Mindset Crypto Market में वोलेटिलिटी का एक बड़ा कारण है। ऐसे में Investors को अपनी रिसर्च और रिस्क बेअरिंग कैपेसिटी को देखने हुए ही कोई भी निर्णय लेना चाहिए।
स्पष्ट है कि Jio Coin Launch Date 13 January होना कई संभावनाओं में से एक है। लेकिन इतना तो साफ़ है कि इस दिन Polygon कुछ ऐसा करने की तैयारी में है जो इसे Cryptomarket और Blockchain Industry में नए मुकाम तक पहुँचा सकता है। ARC Stablecoin Launch, 1 Lakh TPS की स्पीड या L1 पर शिफ्ट होना कई तरह के कयास मार्केट में लगाये जा रहे हैं।
ऐसे समय में किसी भी टोकन का फ्यूचर परफॉरमेंस “Hype vs Utility” पर निर्भर करता है। Sandeep Nailwal ने अपनी X Post के माध्यम से Hype तो Create कर दी है, लेकिन क्या 13 January क्या बड़ी यूटिलिटी अनलॉक होने वाली है, यह तो उसी दिन पता चलेगा। लेकिन इन्वेस्टर्स को यह समझ लेना चाहिए कि ऐसे समय में मार्केट में वोलेटिलिटी बहुत ज्यादा रहती है, ऐसे में कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लेना चाहिए।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। इसमें किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट एडवाइस नहीं है, क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी निर्णय से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved