Jio Coin Launch Soon

Jio Coin Launch की हुई तैयारी, Polygon पर Testing शुरू हुई

Jio Coin की Testing हुई शुरू, जल्द हो सकता है Launch 


Jio Coin की Polygon पर Testing शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही भारतीय यूज़र्स का लम्बा इन्तेजार ख़त्म होने वाला है, एक्सपर्ट्स के अनुसार Testing के बाद इसकी Launching की खबर आ सकती है। इस तरह से देखा जाए तो July 2026 से पहले Jio Coin Launch हो सकता है। 


Jio Coin Testing Starts

Source: X Post



Polygonscan से जानकारी आई सामने

Polygon Blockchain Explorer, Polygonscan से प्राप्त जानकारी के अनुसार Jiocoin की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इसकी पुष्टि Polygon Developer Aishwary (@0xAishwary) द्वारा X पर की है। इसे भारत का सबसे बड़ा Web3 Debut माना जा रहा है। 


भारत में Web3 Revolution ला सकता है Jio का यह कदम 

India Cryptocurrency Adoption में दुनिया भर में पहले नंबर पर है। Reliance हमेशा से ही भारत में बड़े परिवर्तन लाती रही है। भारत में Internet को सस्ता और सुगम बनने में भी Reliance Jio का बड़ा योगदान माना जाता है। भारत में आज China के बाद दुसरे सबसे ज्यादा इन्टरनेट यूज़र्स हैं, ऐसे में JioCoin India में Web3 Revolution की शुरुआत कर सकता है। 


हालांकि JioCoin Tokenomics और Utility पर डिटेल में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फिर भी एक्सपर्ट्स का मानना है कि Jio Ecosystem में Rewards के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाएगा। यही शुरूआत में इसकी Utility होगी


Ecosystem में होगी Jio Coin की Utility 

Experts के अनुसार Jiocoin भले ही Polygon Blockchain पर बन रहा हो लेकिन इसे पूरी तरह से Web3 से जोड़ना जल्दबाजी भी होगी। ऐसा माना जा रहा है कि शुरुआत में Jiocoin की Utility Reward Points और Discount के लिए होगी।

Users को इसके Blockchain पर होने का लाभ यह होगा कि उनके रिवॉर्ड किसी भी स्थिति में खोएंगे नहीं और वे कभी इन्हें क्लेम करने में सक्षम होंगे।

Jio Coin Price Prediction पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 


Conclusion

Jio Coin भले ही अभी Testing Phase में है लेकिन Reliance भारत के सबसे बड़े समूह में शामिल है। Jiocoin की शुरुआत के साथ ही दूसरी कंपनियां भी इसे अपना सकती है। ऐसे में हमें भारत में भी जल्द ही Crypto और Web3 Revolution देखने को मिल सकता है। 

इसकी Tokenomics और Utility के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए अभी थोडा इन्तेजार करना पड़ सकता है। लेकिन इतना तो स्पष्ट है कि 2026 में Jiocoin Launch की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।


Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।   

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
और ब्लॉकचेन खबरें
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

हाँ। Polygonscan पर दर्ज गतिविधियों और Polygon Developer Aishwary (@0xAishwary) की X पोस्ट के अनुसार Jio Coin की Testing Polygon Blockchain पर शुरू हो चुकी है। यह भारत के सबसे बड़े Web3 Debut में से एक माना जा रहा है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Testing Phase पूरा होने के बाद Jio Coin July 2026 से पहले लॉन्च हो सकता है। हालांकि Reliance की ओर से अभी कोई Official Launch Date घोषित नहीं की गई है।
Jio Coin वर्तमान में Polygon Blockchain पर टेस्ट किया जा रहा है। इससे टोकन को हाई स्केलेबिलिटी, कम गैस फीस और मजबूत Web3 इकोसिस्टम का लाभ मिल सकता है।
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार Jio Coin को Jio Ecosystem में Rewards, Points और Discounts के लिए उपयोग किया जा सकता है। Blockchain आधारित होने के कारण रिवॉर्ड्स सुरक्षित रहेंगे और यूज़र्स कभी भी इन्हें क्लेम कर सकेंगे।
हाँ। भारत दुनिया में सबसे तेज़ Web3 Adoption वाला देश है और Reliance का Jio नेटवर्क 450+ मिलियन यूज़र्स के साथ विशाल यूज़र-बेस रखता है। ऐसे में Jio Coin Web3 और Blockchain को भारत में Mass Adoption की ओर ले जा सकता है।