BDAG Token Presale Price फिर से बढ़कर $0.016 पर पहुँच गया है। इसके साथ ही BlockDAG Presale End Date 10 February 2026 की भी घोषणा हो चुकी है। इसकी Official Website पर 20 एक्सचेंज पर Confirmed Listing की बात कही जा रही है। ऐसे में लिस्टिंग के समय ही इसमें हाई लिक्विडिटी देखने को मिलने वाली है। यही कारण है कि इन्वेस्टर्स BlockDAG Price Prediction 2026 के बारे में बात कर रहे हैं।
Official Website से प्राप्त डाटा के अनुसार, अभी BlockDAG की Presale के लिए रखे गए कुल टोकन में से 3 Billion Token अब भी शेष हैं। ऐसे में एक्सपर्ट BDAG Presale ख़त्म होने से पहले एक बार और प्राइस में बढ़ोतरी हो सकती है। इसका असर लिस्टिंग प्राइस पर भी पड़ेगा।
इसके Tokenomics के हिसाब से इसकी Total Supply 150 Billion है, इनमें से 33.3% Presale में बेचे जायेंगे। यानी की लिस्टिंग की समय ही बड़ी लिक्विडिटी अनलॉक होने वाली है। आइये जानते हैं इसका लिस्टिंग के समय क्या असर होगा:
बड़ी लिक्विडिटी अनलॉक होने के कारण Listing के समय इसके मूल्य में शोर्ट टर्म गिरावट आ सकती है।
शुरूआती प्रीसेल प्राइस से अब तक कई गुना बढ़ोतरी हो चुकी है। ऐसे में जिन इन्वेस्टर्स ने शुरूआती दौर में इन्वेस्टमेंट किया था, वे लिस्टिंग के समय टोकन सेल कर सकते हैं।
अगर शुरुआत में ही इसके TVL में बढ़ोतरी होती है तो सीधे तौर पर यह प्राइस पर प्रभाव डालेगा।
DAG Technology एक फ्यूचर फोकस्ड टेक है, अगर यह प्रोजेक्ट ट्रांसपेरेंसी लेकर आता है तो Mainnet Launch के बाद नए एक्सचेंज भी इससे जुड़ सकते हैं।
यह शुरूआती लिक्विडिटी इसके एडॉप्शन को भी फ़ास्ट करेगी, BlockDAG Roadmap के अनुसार यह DeFi में बड़ा प्लेयर बनना चाहता है। अगर ऐसा होता है तो लॉन्ग टर्म में इसकी वैल्यू तेजी से बढ़ सकती है।
BDAG Listing के बाद इसके प्राइस पर ये सभी फैक्टर इम्पैक्ट डाल सकते हैं।

Source: Official Website
इस प्रोजेक्ट के Tokenomics पर नज़र डालें तो 50% Tokens Miners को दिए गए हैं जो अगले 80 सालों में धीरे धीरे अनलॉक होंगे। बचे हुए 50% Tokens में से 33.3% Presale, 12.7% Community और 3% Liquidity के लिए रखे गए हैं। यह मॉडल लॉन्ग टर्म में स्टेबिलिटी लाने, कम्युनिटी को जोड़े रखने और Miners को लॉन्ग टर्म तक प्रॉफिट देने के लिए बनाया गया है। यह प्रोजेक्ट अपनी Website पर 130 देशों में प्रेसेंस के बारे में बात करता है। ऐसे में अगर इसका एडॉप्शन बढ़ता है तो इस साल के आखिर तक इसमें तेज बढ़ोतरी हो सकती है।
BDAG Presale Price पहले ही $0.0106 पहुँच गया है। एक्सपर्ट इसमें 10 February को प्रीसेल ख़त्म होने से पहले एक बार और वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं। BlockDAG Token Launching और Listing 2026 के मध्य तक हो सकती है। एक्सपर्ट BDAG Listing Price $0.03 से $0.05 के बीच रहने का अनुमान लगा रहे हैं।
लॉन्च के बाद अगर इसके साथ कम्युनिटी सपोर्ट बना रहा और DeFi में अगर यह बड़ा प्लेयर बनकर उभरता है तो 2026 के आखिर में BDAG Token Price $0.1 से $0.3 तक रह सकता है। ऐसा न हों की स्थिति में इसमें बड़ी गिरावट भी आ सकती है, अगर कम्युनिटी सपोर्ट कम होता है तो 2026 के आखिर तक इसका प्राइस $0.0008 से $0.001 के बीच रह सकता है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved