भारत के सबसे बड़े उद्योग समूह में शामिल Reliance की Jio Coin Cryptocurrency इन्वेस्टर्स के बीच चर्चा में है। Reliance ने इसके किये Polygon और Circle जैसे Web3 Giants के साथ पार्टनरशिप की है। आज इस आर्टिकल में हम Jiocoin, इसकी भारत में कीमत, Jio Coin Launch और Listing Date, How to Earn or Buy Jio Coin जैसे सभी बड़े सवालों का जवाब देंगे।

यह Blockchain आधारित Open Currency है, जिसे Reliance द्वारा लॉन्च किया गया है। यह फिलहाल Beta Stage पर है यानी Jiocoin की Polygon पर Testing चल रही है। यह केवल भारत में अवेलेबल है, इसकी वेबसाइट के अनुसार, Jiocoin की विशेषताएं हैं:
Transparency: यह Web3 के उपयोग द्वारा सही मायनों में ट्रांसपेरेंसी लेकर आएगी। इसमें टोकन अर्निंग और ट्रांज़ैक्शन की हिस्ट्री On-chain Open Internet पर अवेलेबल होगी।
Ownership: यह सही मायनों में आपको अपने Jiocoin को खर्च करने और उन्हें उपयोग करने की स्वतंत्रता देगी। वर्तमान में रिवॉर्ड के नाम पर जारी किये जाने वाले शॉपिंग वाउचर या रिवॉर्ड पॉइंट की एक्सपायरी होती है। लेकिन Blockchain के Immutable Nature के कारण आपकी जिओ कॉइन अर्निंग आपकी मर्जी के बिना खर्च या ख़त्म नहीं की जा सकती है।
Exchangeable: इसे अलग-अलग पार्टनर प्लेटफार्म पर कमाया और उपयोग किया जा सकेगा। इस तरह से आप एक ही करेंसी का उपयोग कई प्लेटफार्म पर बिना किसी परेशानी के कर पायेंगे।
जिओ कॉइन की इन्हीं विशेषताओं के कारण इसे लेकर भारत में इतनी चर्चा है, लॉन्च होने के बाद यह भारत में Web3 Ecosystem को बदलने की क्षमता रखता है।
आज 23 December तक लॉन्चिंग और लिस्टिंग नहीं होने के कारण Jiocoin को खरीदना संभव नहीं है, लेकिन Reliance Jiosphere पर दी गयी जानकारी के अनुसार, इसे Earn किया जा सकता है। आइये जिओ कॉइन कमाने की प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप समझते हैं:
Google Play Store या Apple Store से Jiosphere, Jiofit या Jiomessage App Download कीजिए।
इसके Profile Section में जाकर JioCoin Reward Program में रजिस्टर कीजिए।
इसमें केवल भारतीय यूज़र्स रजिस्टर कर सकते हैं।
इसके बाद में इन एप्लीकेशन पर एंगेजमेंट बढ़कर आप जिओ कॉइन कमा सकते हैं।
इन कमाए गए टोकन का उपयोग आप भविष्य में अलग-अलग पल्फोर्म पर डिस्काउंट या खरीदी करने के लिए कर सकते हैं।
कई प्लेटफार्म पर इससे मिलते जुलते नाम के टोकन दिखाई देते हैं। लेकिन Reliance की Official Website के अनुसार, JioCoin अभी Beta Stage में है, मतलब अब तक यह न तो Launch हुआ है न ही किसी Exchange पर List हुआ है। ऐसे में अभी इसकी Value निर्धारित नहीं हुई है, किसी भी टोकन की वैल्यू उसकी Presale या Exchange Listing के बाद ही सामने आती है।
जिओ कॉइन की भारत में कीमत भी तभी सामने आएगी जब इसकी लॉन्चिंग और लिस्टिंग होगी।
Reliance ने अपनी इस Cryptocurrency के लिए Polygon के साथ पार्टनरशिप की थी। हाल ही में Polygon Scan से प्राप्त डाटा के अनुसार यह Testing Phase में है। ऐसे में इसकी Launch Date और Listing March 2026 के आसपास होना संभव है। उससे पहले आप इसे ऊपर बताए गए तरीकों से कमा सकते हैं।
फिलहाल इसके लिए कोई Web3 Wallet नहीं लॉन्च किया गया है बल्कि Jiosphere या अन्य एप्लीकेशन पर आप जो भी टोकन अर्न करेंगे वे आपकी प्रोफाइल पर ही दिखाई देंगे। लेकिन याद रहे JioCoin Earn करने के लिए Reward Program Registration जरुरी है। ऐसा न करने पर आपको आपकी एक्टिविटी पर कोई भी रिवॉर्ड नहीं मिलेगा।
इसकी Official Website के अनुसार, 9 Million से ज्यादा यूज़र्स इस प्रोग्राम से जुड़ चुके हैं।
Polygon पर टेस्टिंग की खबर सामने आने के बाद से JioCoin को लेकर फिर से चर्चाएँ चरम पर है। यह अब Beta Stage पर पहुँच चुका है और March 2026 तक लॉन्च हो सकता है। लेकिन आप लॉन्च से पहले भी Jiosphere, JioMessage और JioFit पर कुछ टास्क पुरे करके इसे कमा सकते हैं।
इसकी लॉन्च के बाद प्राइस क्या होगी इसका अंदाजा Tokenomics सामने आने के बाद ही लगाया जा सकता है।
हमारे एक्सपर्ट्स के द्वारा इसी तरह के अन्य प्रोजेक्ट के एनालिसिस के आधार पर Jio Coin Price Prediction तैयार किया गया है, पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved