Crypto Hindi Advertisement Banner

Bitcoin की कीमत होगी $700,000, Larry Fink का बड़ा दावा

Published:January 24, 2025 Updated:April 19, 2025
Author: Rohit Tripathi
Bitcoin की कीमत होगी $700,000, Larry Fink का बड़ा दावा

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में इन दिनों तेजी से बदलाव हो रहे हैं, जहाँ मार्केट की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में कभी तेजी तो कभी गिरावट देखने को मिलती है। हाल ही में $109,114.88 का अपना ऑल टाइम हाई बनाने के बाद Bitcoin $105,000 तक गिर गया। लेकिन BTC की गिरावट से ज्यादा ध्यान स्विट्जरलैंड के दावोस में हुए वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम में किए गए Bitcoin Price Prediction ने आकर्षित किया। यह प्रेडिक्शन BlackRock के CEO Larry Fink ने किया, जिसमें उन्होंने Bitcoin Price के $700,000 तक पहुँचने का दावा किया है।

Bitcoin के $700,000 तक पहुंचने का अनुमान

BlackRock के CEO का मानना है कि Bitcoin की कीमत $700,000 तक पहुँच सकती है और इसके लिए उन्होंने ग्लोबल असेट्स मैनेजमेंट्स के द्वारा छोटे निवेश के योगदान को मुख्य कारण बताया। 22 जनवरी को Bloomberg के साथ की गई एक बातचीत में Fink ने कहा कि यदि ग्लोबल असेट्स मैनेजमेंट्स बिटकॉइन में केवल 2-5% निवेश करते हैं, तो इसकी कीमत इतनी अधिक हो सकती है। उनका मानना है कि BTC एक स्टेबल और सिक्योर इंटरनेशनल करेंसी के रूप में काम कर सकता है, जो सरकारों द्वारा जारी की जाने वाली कमजोर रीजनल करेंसी के मुकाबले बेहतर विकल्प हो सकता है।

फिंक के अनुसार, बिटकॉइन ग्लोबल करेंसी के रूप में कार्य कर सकता है, जिससे निवेशक उन देशों में अपनी असेट्स की सुरक्षा कर सकते हैं, जहां राजनीतिक या आर्थिक अस्थिरता है। उनका मानना है कि  Bitcoin का ग्लोबल नेचर इसे अन्य करेंसिज से बेहतर बना सकता है और यह निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण रिस्क हेज के रूप में उभर सकता है।

Bitcoin Price Prediction, उतार-चढ़ाव के बीच भविष्यवाणी

हालांकि Bitcoin Price में हाल ही में गिरावट देखी गई है, लेकिन फिंक की लॉन्ग-टर्म एप्रोच इस अस्थिरता के विपरीत है। उनका मानना है कि बिटकॉइन का ग्लोबल एडॉप्शन और इसके इन्फ्लेशन से बचाव के रूप में प्रभाव को देखते हुए इसकी कीमत बढ़ सकती है। हालांकि, Bitcoin के $700,000 तक पहुंचने के लिए दुनिया भर में इसकी व्यापक स्वीकृति और ग्लोबल इकोनॉमिक कंडीशन का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

कन्क्लूजन 

Bitcoin का भविष्य अभी भी अस्थिरता और संशय से घिरा हुआ है, लेकिन BlackRock के CEO Larry Fink के Bitcoin Price Prediction और उनके लॉन्ग-टर्म एप्रोच ने एक नई दिशा की ओर इशारा किया है। जहां एक ओर क्रिप्टो मार्केट में अस्थिरता बनी हुई है, वहीं फिंक का मानना है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स  द्वारा छोटे पैमाने पर Bitcoin में निवेश करने से इसकी कीमत में अभूतपूर्व वृद्धि हो सकती है। हालांकि, बिटकॉइन का प्रेडिक्शन  ग्लोबल इकोनॉमिक चेंजेस और इसकी टेक्निकल यूटिलिटी की दिशा पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़िए: GemZ Daily Combo and Daily Cipher Code January 25 को जानिए
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.