आज 13 January को Privacy Coin Monero ($XMR) ने अपना नया All Time High $649 बनाया है। क्रिप्टो मार्केट में चल रही Uncertainty के बीच $XMR के जबरदस्त प्रदर्शन ने दुनिया भर के क्रिप्टो निवेशकों को चौंका दिया।
दुनिया भर से Privacy Coin Ban की जा रही है, इसके बावजूद निवेशकों की रुचि लगातार इन कॉइन में बढती दिखाई दे रही है।
Source: CMC
Cryptocurrency के लिए Dubai और UAE इम्पोर्टेन्ट Market है। आज सामने आई खबर के मुताबिक़ Dubai ने सभी Privacy Coin जिनमें Monero भी शामिल है, को Ban करने का फैसला किया है।
Source: X Post
इतने बड़े मार्केट में Ban के बाद कुछ एनालिस्ट का अनुमान था कि Privacy Coin के लिए बना पॉजिटिव नैरेटिव कमजोर पड़ सकता है। लेकिन इसके बावजूद आज Top 3 Crypto Gainers में Monero और Dash शामिल है।
Source: CMC
$XMR में पिछले 24 घंटे में लगभग 10% हुई और यह अभी $638 पर ट्रेड कर रहा है। आज देखने को मिली यह रैली पिछले कुछ दिनों से चल रही रैली का एक्सटेंशन है। पिछले 7 दिनों में यह Privacy Coin 42% से ज्यादा बढ़ चुका है।
Source: CMC
अब बड़ा सवाल यही है कि क्या यह रैली लम्बी चलने वाली है और निवेशकों के बीच यह भी चर्चा जोर पकड़ रही है कि क्या $XMR $1000 तक पहुँच सकता है।
$XMR में पिछले कुछ दिनों में देखने को मिली तेजी के आधार पर देखें तो इसमें जबरदस्त बुलिश मोमेंटम जारी है, इस रैली के बाद अब:
इसका RSI 14 84 पर पहुँच गया है, जो Oversold Situation दिखाता है। इसमें कुछ समय के लिए करेक्शन देखने को मिल सकता है।
ZCash इसका सबसे महत्वपूर्ण Competitor है, लेकिन इसकी Core Developer Team के मुख्य कंपनी से Resign के बाद से इसे लेकर मार्केट में Uncertainty देखने को मिल रही है। इसका फायदा इस टोकन को मिल सकता है।
कई देशों में क्रिप्टोकरेंसी और Stablecoins के लेकर Regulations कठोर हो रहे हैं। Privacy चाहने वाले यूज़र्स के बीच यह क्रिप्टोकरेंसी और भी पॉपुलर हो सकती है।
इन सभी Situation को देखते हुए Analyst Privacy Coins में Capital Flow बढ़ने का अनुमान लगा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो हम जल्द ही Monero को $1000 तक पहुँचते हुए देख सकते हैं। लेकिन इनमें निम्नलिखित बाधाएं भी है,
Privacy Coin Narrative का कमजोर पड़ना और Regularity Hurdles के बढ़ने की स्थिति में इन्वेस्टर्स इससे दूर भी हो सकते हैं।
$XMR Supply पर कोई कैप नहीं है, ऐसे में सप्लाई बढ़ने का असर इसके प्राइस पर पड़ सकता है।
Zcash Team ने नयी कंपनी के साथ डेवलपमेंट जारी रखने की बात कही है, ऐसे में यह फिर से मजबूत वापसी कर सकता है। जो Competition बढ़ाएगा।
Monero का Ban के बावजूद नया All Time High दिखाता है कि इन्वेस्टर्स इसे लगातार कठोर होते Regulations से Hedge के रूप में देख रहे हैं। Zcash में चल रही Uncertainty का भी इसे फायदा मिला है।
ऐसे में आने वाले दिनों में यह कैसा परफॉर्म करता है यह देखने वाली बात होगी। यह सबसे शुरूआती क्रिप्टोकरेंसी में से एक है, ऐसे में इसका यह Revival Cypherpunk Movement का ही एक्सटेंशन माना जा सकता है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved