वर्ल्ड के प्रमुख NFT Marketplace OpenSea ने अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) से आग्रह किया है कि NFT Marketplace को Federal Securities Laws के तहत रेगुलेशन में छूट दी जाए। OpenSea का कहना है कि NFT प्लेटफ़ॉर्म ट्रेडिशनल "एक्सचेंज" या "ब्रोकर" की परिभाषा में नहीं आते और उन्हें इन स्टैंडर्ड्स से कंट्रोल करना सही नहीं है।
OpenSea की जनरल काउंसल Adele Faure और डिप्टी जनरल काउंसल Laura Brookover ने SEC के कमिश्नर Hester Peirce को 9 अप्रैल को एक लेटर लिखा, जिसमें यह डिमांड की गई कि NFT Marketplace को स्पष्ट रूप से रेगुलेटेड "एक्सचेंज" के दायरे से बाहर रखा जाए।
OpenSea की क़ानूनी टीम का मानना है कि, NFT Marketplace न तो ट्रेडिंग करते हैं, न ही ट्रांजेक्शन को एक्ज़ीक्यूट करते हैं और न ही यूज़र्स के एसेट्स को अपने पास रखते हैं। इसलिए, इन्हें न तो "ब्रोकर" माना जाना चाहिए और न ही "एक्सचेंज"।
Adele Faure और Laura Brookover ने लेटर में लिखा,
"The Commission's prior enforcement policies have caused confusion in the industry. We urge the SEC to issue clear guidance to address this confusion."
उन्होंने यह भी ऐड किया कि, Crypto Task Force को NFT Marketplace पर रेगुलेशन के इम्पैक्ट का अच्छी तरह से रिव्यू करनी चाहिए, जैसे कि हाल ही में Memecoin और Stablecoin को लेकर स्टाफ स्टेटमेंट्स जारी किए गए थे।
बता दे कि SEC ने 4 अप्रैल को एक नोटिस जारी करते हुए कहा था कि कुछ विशेष शर्तों को पूरा करने वाले Stablecoin "नॉन-सिक्योरिटीज" की केटेगरी में आते हैं और उन पर ट्रेडिंग रिपोर्टिंग ज़रूरी नहीं होगी। इसके अलावा, 27 फरवरी को SEC ने यह भी स्पष्ट किया था कि Memecoin भी ट्रेडिशनल सिक्योरिटीज की केटेगरी में नहीं आते, बल्कि ये collectibles के समान हैं।
इसी तरह NFT Marketplace से जुड़ी अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारे क्रिप्टो हिंदी न्यूज़ सेक्शन पर जा सकते है, जहाँ आपको NFT Marketplace X2Y2 की घोषणा के बाद NFT Sales में गिरावट आई इस तरह की न्यूज़ पढ़ने को मिलेगी।
OpenSea का यह कदम ऐसे समय में आया है जब SEC की पॉलिसी में नरमी देखी जा रही है। Trump गवर्नमेंट के दौरान SEC ने कई क्रिप्टो फर्मों के खिलाफ चल रही इन्वेस्टीगेशन को बंद कर दिया है। इनमें OpenSea के खिलाफ की गई इन्वेस्टीगेशन भी शामिल है।
OpenSea ने SEC से यह भी अपील की है कि वह NFT Marketplace को ब्रोकर के रूप में रजिस्टर करने की रिक्वायरमेंट्स पर भी परमानेंट रूप से छूट दे। उनका कहना है कि इससे अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनियों को ग्लोबल इनोवेशन में लीड करने का मौका मिलेगा।
OpenSea की अपील एक बड़े और तेजी से बढ़ते हुए डिजिटल एसेट मार्केट की ओर इशारा करती है, जिसे मौजूदा कानूनी फ्रेमवर्क में फिट करना चैलेंजिंग हो सकता है। NFT Marketplace एकदम नए बिज़नेस मॉडल पर बेस्ड हैं, जो ट्रेडिशनल फाईनेंशियल सिस्टम से काफी अलग हैं। ऐसे में इंडस्ट्री से जुड़े प्लेयर्स की डिमांड है कि उन्हें उसी लेंस से न देखा जाए, जिससे ट्रेडिशनल फाइनेंशियल ऑर्गेनाइजेशन को देखा जाता है।
अब देखना यह होगा कि SEC इस अपील पर क्या रुख अपनाता है। यदि OpenSea की डिमांड को मान लिया जाता है, तो यह NFT और डिजिटल एसेट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी राहत का संकेत होगा। इस न्यूज़ के साथ अगर आप NFT से जुड़ी अन्य न्यूज़ जानना चाहते है, तो हमारे NFT News सेक्शन पर जाकर जान सकते है।
यह भी पढ़िए: Cardano Glacier Drop क्या है, क्यों आया सुर्खियों में, जानिएCopyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.