Crypto Hindi Advertisement Banner

Pi Network ने दिया Mainnet Launch में देरी पर एक्सप्लेनेशन

Updated 04-Feb-2025 By: sakshi modi
Pi Network ने दिया Mainnet Launch में देरी पर एक्सप्लेनेशन

Pi Network ने हाल ही में एक बड़ा अनाउंसमेंट किया था, जिसमें उन्होंने KYC और Mainnet Migration की प्रोसेस को पूरा करने के लिए दी गई लास्ट डेट को बढ़ा दिया है। पहले लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 थी, लेकिन अब 28 फरवरी 2025 तक Pi Network Grace Period Extend कर दिया है। इस बदलाव और Pi Network Mainnet Launch में हो रही देरी पर Pi Network की टीम ने एक्सप्लेनेशन देते हुए कहा है, कि इस देरी के पीछे का उद्देश्य अधिक से अधिक Pioneers को ज्यादा समय देना है, ताकि वे अपनी KYC प्रोसेस को पूरा कर सकें और अपने Pi Coin को Mainnet पर सुरक्षित रूप से ट्रांसफर कर सकें। Pi Network का मानना है कि इससे ज्यादा लोग Pi Network के डेवलपमेंट में योगदान कर पाएंगे और नेटवर्क के लिए इन्क्लुसिविटी बढ़ेगी।

ग्रेस पीरियड के विस्तार से सेफ्टी और नेटवर्क को मिलेगी मजबूती

Pi Network ने अपनी सेफ्टी और नेटवर्क की स्टेब्लिटी को बनाए रखने के लिए ग्रेस पीरियड को बढ़ाने का डिसीजन लिया है। Pi Network की टीम ने स्पष्ट किया है कि Pioneers को जो यह टाइम मिल रहा, यह यूज़र्स को उन सभी महत्वपूर्ण स्टेप्स को पूरा करने का मौका देता है, जो उनके Pi Coin को सेफ रखने और Mainnet पर ट्रांसफर करने के लिए जरूरी हैं। Pi Network ने इस बदलाव को इन्क्लूजन और इक्वलिटी के लिए एक अप्रोच बताई है, ताकि दुनिया भर में अधिक से अधिक लोग Pi Network KYC प्रोसेस को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें और Mainnet पर अपने Pi Coin जमा कर सकें। इसके साथ ही, Pi Network के अनुसार, इस डेडलाइन को बढ़ाने से सेफ्टी बढ़ेगी और यह सुनिश्चित होगा कि, किसी भी प्रकार के फ्रॉड नेटवर्क इसमें एंटर न कर पाए, और सिर्फ वेरिफाइड Pi Coin ही Mainnet पर ट्रांसफर हो सके, जिससे नेटवर्क की सेफ्टी और डिसेंट्रलाइजेशन बढ़ेगा।

Pi Network ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई Pioneer 28 फरवरी 2025 तक Pi Network KYC और Migration प्रोसेस पूरी नहीं करता है, तो उनका Pi Coin बैलेंस जब्त कर लिया जाएगा, सिवाय उस बैलेंस के जो उन्होंने माईग्रेशन से छह महीने पहले अर्न किया था। Pi Network ने अपने यूज़र्स को "Mainnet Checklist" की मदद से ज़रूरी कदम उठाने की सलाह भी दी है, ताकि वे आसानी से अपने Pi Coin को Mainnet पर ट्रांसफर कर सकें और सिस्टम का हिस्सा बन सकें। इसके साथ ही अगर अभी तक आपने KYC प्रोसेस पूरी नही की है, तो इस प्रोसेस को आप Pi Network KYC पर क्लिक करके जान सकते है।  

कन्क्लूजन

Pi Network का यह कदम अपने यूज़र्स को ज्यादा मौके देने और नेटवर्क की सेफ्टी को स्ट्रांग करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। KYC और Mainnet Migration के लिए ग्रेस पीरियड का विस्तार Pi Network की इन्क्लूसिव अप्रोच और नेटवर्क के डिसेंट्रलाइजेशन को सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा कदम है। यह बदलाव दुनिया भर में Pi Network के यूज़र्स को एक डेडिकेटेड और सेफ नेटवर्क में शामिल होने का मौका देता है। साथ ही प्लेटफार्म फ्रॉड और रिस्क से बचने में भी मदद कर रहा है। अब Pi Network के यूज़र्स के पास कुछ दिन और है, जिससे वे अपने Pi Coin को सेफ कर सकते हैं और Mainnet का हिस्सा बन सकते हैं।

यह भी पढ़िए: MemeFi Daily Codes For November 15, अर्न करें वर्चुअल कॉइन
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.